एंटरटेनमेंट

जान्हवी कपूर के इस कमेंट पर कि वो राहुल खन्ना को स्टॉक करती हैं, एक्टर ने ऐसे किया रिएक्ट

Garima Anurag  |  Jul 25, 2022
rahul kanna janhvi kapoor

जान्हवी कपूर ने कॉफी विद करण में करण जौहर के ये पूछने पर कि वो इंस्टाग्राम पर किस सेलिब्रिटी को स्टॉक करती हैं एक्टर राहुल खन्ना का नाम लिया था। अब राहुल खन्ना ने एक्ट्रेस के इस बात पर अपना रिएक्शन दिया है। 

साभार- इंस्टाग्राम

टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार राहुल खन्ना ने जान्हवी की इस बात पर रिएक्ट करते हुए कहा है कि जान्हवी की तरफ से ये बहुत ही स्वीट बिहेवियर है। राहुल ने बताया कि उनकी कभी जान्हवी से मुलाकात नहीं हुई है और वो सिर्फ उनके निर्माता पिता बोनी कपूर को जानते हैं। हालांकि राहुल ने ये बताया कि वो श्रीदेवी से भी उस समय मिले थे जब वो राहुल के पापा ओर दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना के साथ सालों पहले फिल्म में काम कर रही थी। उन्होंने कहा कि उन्हें एक्ट्रेस को याद करते हुए लगता है कि उनमें और राहुल के बीच एक ही कनेक्शन था कि दोनों इंट्रोवर्ट स्वभाव के थे। राहुल ने ये भी कहा कि अगर आज श्रीदेवी होती तो उन्हें जान्हवी को देखकर खुशी होती कि कैसे जान्हवी आज कॉन्फिडेंट और स्वीट गर्ल बन गई हैं। 

राहुल खन्ना अक्सर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से सुर्खियां बटोरते रहते हैं। एक्टर के इंस्टाग्राम पोस्ट में हर तरह के पिक्स हैं और इनमें कुछ बोल्ड पिक्स भी शामिल हैं। एक्टर ने कुछ ही दिनों पहले अपनी एक सेमी न्यूड तस्वीर शेयर की थी। उनकी इस तस्वीर पर दीया मिर्जा ने लिखा था, सोफा सो गुड, नेहा धूपिया ने कहा, नाइस सॉक्स और मलाइका ने लिखा, नाइस सोफा। इसके अलावा भी एक्टर ने कई तस्वीरें शेयर की हैं और वो हर तस्वीर में काफी हैंडसम भी दिख रहे हैं।

Read More From एंटरटेनमेंट