एंटरटेनमेंट
अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट NMACC की आफ्टर पार्टी में मेजर फैशन गोल्स देते आईं नजर, देखें Pics
नीता अंबानी, मुकेश अंबानी, ईशा अंबानी, अकाश अंबानी और उनकी प्रेग्नेंट पत्नी श्लोका अंबानी, अनंत अंबानी और उनकी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट सभी NMACC के डे 2 ईवेंट में दिखाई दिए थे। इस स्टारी अफेयर के लिए राधिका ने दूसरे दिन स्ट्राइकिंग लुक अपनाया। पहले दिन एक ओर जहां वह एंब्रोइडर्ड साड़ी में दिखाई दी थीं तो वहीं दूसरे दिन वह आइस ब्लू सीक्विंड ड्रेप में दिखाई दीं। इसके बाद अब राधिका का ग्लैमरस आफ्टर पार्टी लुक काफी सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, वह शानदार डोल्स एंड गब्बाना आउटफिट में नजर आईं और साथ में उन्होंने हेयरलूम ज्वेल कैरी किया था।
सेलिब्रिटी मेकअप और हेयर स्टाइलिस्ट लवलीना रामचंदानी ने राधिका मर्चेंट की इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में राधिका मर्चेंट डोल्स एंड गब्बाना के फॉल 2019 रनवे लुक के जंपसूट और मैचिंग केप में दिखाई दे रही हैं और उनकी जैकेट पर ब्रोकेड एंब्रोइडरी की गई है। आफ्टर पार्टी में अपने स्टाइलिश लुक से वह फ्लोरल एस्थेटिक गोल्स देते हुए दिखाई दीं। वहीं उनके हेयरलुम ज्वेल्स उनके लुक को बहुत ही अच्छे से कॉम्प्लिमेंट कर रहे थे।
राधिका के जंपसूट पर स्ट्रैपलेस डिटेल्स हैं और प्लंजिंग स्वीटहार्ट नेकलाइन है, मल्टी-कलर फ्लोरल एंब्रोइडरी की गई है और किंच्ड वेस्टलाइन और साइड पॉकेट्स हैं और उनका यह लुक काफी खूबसूरत लग रहा है।
राधिका ने अपने एंसेबल को चोकर नेकलेस, सर्कल शेप इयररिंग्स, गोल्डन किलर ब्लॉक हील्स, ऑर्नेट गोल्ड ब्रेसलेट से कंप्लीट किया था। वहीं मेकअप की बात करें तो उन्होंने ग्लॉसी पिंक लिप्स, सटल शिमरी आई शैडो, स्लीक आइलाइनर, मस्कारा, कोह्ल लाइन्ड आइज, डार्केन ब्रो, कोन्टूर्ड फेस और बीमींग हाइलाइटर के साथ कंप्लीट किया था।
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma