ईश्वर ने हम सभी को कुछ न कुछ ऐसी खूबियां दी हैं, जो हमें दूसरों से अलग बनाती हैं। मगर इनके बारे में हमें अक्सर तब पता चलता है जब कोई हमें इनका अहसास दिलाए या तारीफ करें। अब अगर आपकी अभी तक किसी ने तारीफ नहीं की, या आपको अभी तक ये अहसास नहीं हुआ है कि आपमें क्या खासियत है, तो अपनी राशि के अनुसार जानिए कि आपकी कौन सी खूबी है, जिसके दीवाने हैं और चाहते हैं कि आप की वो एक क्वालिटी या खूबी उनमें भी हो-
तुला (23 सितम्बर – 22 अक्टूबर)
राशि के अनुसार जानिए आपकी खूबी – Zodiac Sign Qualities
मेष (21 मार्च – 19 अप्रैल)
आपके पास वो सारी खूबियां हैं जिनकी वजह से लोग आपको लीडर कहते हैं। आप जानती हैं कि अपने सपनों पर और अपने नजरिये पर विश्वास कैसे किया जाता है और कैसे दूसरे लोगों को भी उस सोच और मिशन के साथ जोड़ा जाता है। आपकी यही खासियत आपको दूसरों से अलग बनाती है और वो चाहते हैं आपकी तरह होना।
वृषभ ( अप्रैल – 20 मई)
आप जिद्दी भी हैं और आपके पास सब्र की भी कोई कमी नहीं है। ये दोनों अपोजिट खूबियां आपको खास बनाती हैं, क्योंकि ऐसा कम लोगों में देखने को मिलता है। आपके अंदर अपनी चाहत को पूरा करने का जुनून तो है ही, उसे पाने के लिए इंतजार करने का हुनर भी। आप कभी भी अपना सब्र नहीं खोती। ये खूबी तो कोई भी अपनाना चाहेगा।
मिथुन (21 मई – 21 जून)
बातें तो आप और हम सब करते हैं, मगर बातें करना भी एक आर्ट है और आप इस आर्ट की मास्टर हैं। आप सिर्फ बातें करके ही किसी को भी अपनी तरफ अट्रेक्ट कर सकती हैं। आपका बातें करने का अंदाज ही ऐसा है कि कोई भी आसानी से आपसे प्रभावित हो जाता है। छोटी से छोटी बात को भी रोचक तरीके से कहना आप खूब जानती हैं। आपकी इस बेहतरीन खूबी को सभी अपने अंदर देखना चाहते हैं।
कर्क (22 जून – 22 जुलाई)
लव और केयर का जो समंदर आपके दिल में है, वो किसी-किसी के पास ही होता है। आपकी इस खूबी को देखकर लोग अक्सर हैरान रह जाते हैं। आखिर कोई भी कैसे इतना अच्छा हो सकता है। मगर आप इतनी ही अच्छी हैं और किसी के भी दुख में अपना दुख समझकर शामिल हो जाती हैं और उसका सॉल्युशन ढूंढने में लग जाती हैं। इस खूबी को तो कोई भी पसंद करेगा।
सिंह (23 जुलाई- 22 अगस्त)
आत्मविश्वास सफलता की कुंजी है’ ये बात सबने सुनी है, मगर आपकी खूबी है यही बात। आपमें आत्मविश्वास कूट-कूटकर भरा हुआ है, जो आपको पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल तक हर जगह स्टार बनाता है। अब विनर कौन नहीं बनना चाहता, इसलिए हर कोई चाहता है कि आपकी जैसी यह खूबी उसके पास भी हो।
कन्या (23 अगस्त – 22 सितम्बर)
आपके आस-पास के लोगों को लगता है कि आप बहुत शांत और रिजर्व हैं, जबकि आपका ये नेचर लोगों को ऑब्जर्व करने के खूब काम आता है। आपका दिमाग शार्प है और आपके पास हर समस्या का हल है। इससे आपको मिलती है सबकी वाहवाही और लोग चाहते हैं आप जैसा दिमाग पाना।
तुला (23 सितम्बर – 22 अक्टूबर)
आपकी सोशल लाइफ ..बाप रे बाप। ढेर सारे दोस्त, रिश्तेदार, पड़ोसी, कुलीग…सबको खुद से जोड़े रखना बखूबी जानती हैं आप। आपकी ये खूबी है बहुत खास कि आप इतने सारे रिलेशन में बैलेंस बनाना जानती हैं और हर किसी को स्पेशल फील करा सकती हैं। लोग भी हैरान रह जाते हैं आपका ये हुनर देखकर और सपना देखते हैं आप जैसा बनने का, जिससे सब खुश रहें।
वृश्चिक (23 अक्टूबर – 21 नवंबर)
पैशन के बिना आप अधूरे हैं। करियर से लेकर रिलेशनशिप तक पैशन के बिना आप कोई काम नहीं कर सकतीं। आपका पैशन ही है, जो आपको बार-बार हारने के बाद भी रुकने नहीं देता। आप आगे बढ़ना जानती हैं, चाहे हालात कैसे भी क्यों न हों। कम लोगों के पास ही तो होता है ऐसा हौसला जैसा आपके पास है। हर कोई चाहता है आप जैसा बनना।
धनु (22 नवंबर – 21 दिसम्बर)
एडवेंचर न हो, तो आपको चैन नहीं मिलता। हर वक्त नया सोचना, नया करना आपके रुटीन में शामिल होता है। बोरियत क्या होती है आप शायद जानती ही नहीं हैं। बल्कि आप हर पल एक्सपेरिमेंट करने में यकीन रखती हैं, इसलिए आपकी लाइफ भी हमेशा अलग-अलग दिलचस्प किस्सों से भरी रहती है, और लोग भी चाहते हैं कि काश उनके पास भी आपकी ये खूबी होती।
मकर (22 दिसम्बर – 19 जनवरी)
सपने आते तो सभी को हैं, मगर कम लोगों के पास सपने देखने की खूबी होती है। देख भी लें, तो उन सपनों को पूरा करने का दम कम ही लोग रखते हैं। मगर आप उन लोगों में से हैं, जो सपने देखते भी हैं, और उन्हें पूरा करने का दम भी रखते हैं, चाहे हालात कैसे भी क्यों न हो। लोग चाहते हैं आपकी इस अदा को पाना।
कुंभ (20 जनवरी – 18 फरवरी)
आपको हर दशा में खुद को ढालना आता है। कोई भी बदलाव आपको बेचैन नहीं करता। आपकी यही कोशिश लोगों को आपका फैन बना देती है। वो चाहते हैं कि उनके पास भी हर हाल में खुश रहने की आप जैसी ये खूबी हो।
मीन ( 19 फरवरी – 20 मार्च)
जहां लोग सोचना बंद कर देते हैं, आपकी सोच वहीं से शुरू होती है। जब लोग मुसीबत के आगे हार मान जाते हैं, तब आप उसका ऐसा हल लेकर आती हैं, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होता। आप बोरिंग चीज को भी दिलचस्प बना सकती हैं। आपकी इसी क्रिएटिविटी के लोग दीवाने हो जाते हैं और मन ही मन चाहते हैं आपकी इस खूबी को पाना।
यह भी पढ़ें:
क्या है आपकी छुपी हुई Strength… बताता है आपका Zodiac!
आपके मन के डर भी बताता है आपका Zodiac
Read More From एस्ट्रो वर्ल्ड
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
राशि के अनुसार चुनें अपनी सगाई की अगूंठी ताकि आपके रिलेशनशिप में रहे सब कुशल-मंगल
Archana Chaturvedi
Vastu Tips: इन चीजों को कभी किसी से शेयर नहीं करना चाहिए, वरना हो सकती है परेशानी
Megha Sharma
Vastu Tips: जानिए घर के मुख्य दरवाजे के पास कौन-सी दिशा में किस रंग का डोरमेट रखना चाहिए
Archana Chaturvedi