मेट गाला 2023 की ने देश को कई चीजों के बारे में बात करने का मौका दिया है लेकिन कुछ भी प्रियंका चोपड़ा के 11.6 कैरट बुलगारी डायमंड नेकलेस की तुलना नहीं कर सकता है जिसकी कीमत 204 करोड़ रुपये है। प्रियंका का ब्लू लगुना नेकलेस मेट गाला नाइट की हाइलाइट बन गया और आप भी इसका कारण समझ गए होंगे।
ये बुलगारी पीस में सबसे बड़ा ब्लू डायमंड पीस है और साथ ही यह ब्रांड द्वारा बेचे जाने वाला सबसे महंगा जेमस्टोन है। वैसे सामने आ रही रिपोर्ट्स की माने तो, यह प्रीशियस डायमंड नेकपिस को ईवेंट के बाद ऑक्शन के लिए रखा जाएगा। यह अपने आप में एक बहुत ही वैल्यूएबल जेम है और इसे 25 मिलियन डॉलर का बेचा जाएगा।
पीसी का मेट गाला लुक
प्रियंका चोपड़ा सच में रेड कारपेट लुक्स की क्वीन हैं और उनका 4th मेट गाला लुक इससे बिल्कुल अलग नहीं था। लेट एस डिजाइनर कार्ल लार्जरफेल्ड को होमेज देने के लिए प्रियंका ने ब्लैक और व्हाइट रिस्क्यू आउटफिट पहना था जिसमें थाई-हाई स्लिट था और उन्होंने इसे कार्ल हैंड ग्लव के साथ पेयर किया था और साथ में उन्होंने बुलगारी नेकलेस और ड्रॉप इयररिंग्स पहने थे। उन्होंने पति निक जोनस के साथ अपीयरेंस दिया था और उनके लुक के लिए उन्हें फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया।
पीसी $1 मिलियन नेकलेस फ्लॉन्ट करते आईं नजर
जब बात मोस्ट एक्सक्यूसाइट और एक्सपेंसिव ज्वेल की बात आती है तो प्रियंका चोपड़ा का नाम इसमें जरूर आता है। कुछ वक्त पहले NMACC गाला में वह बुलगारी का सरपेंट चोकर नेकलेस फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दी थीं, जो 200 कैरट डायमंड का बना हुआ है और इसमें डायमंड स्नेक फेस है और एमरलाड आई है। इस नेकलेस की कीमत 1 मिलियन डॉलर है।
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma