प्रियंका चोपड़ा वर्ल्डवाइड स्टार हैं और उन्हें किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। उन्होंने अपनी कई सारी माइंड-ब्लोइंग परफॉर्मेंस हमारा दिल जीता है, जिसमें द व्हाइट टाइगर, द स्काई इस पिंक, बेवॉच, मैरी कॉम, अग्नीपथ, इजंट इट रोमांटिक, कमीने, दोस्ताना, फैशन और वक्त आदि फिल्में शामिल हैं। प्रियंका ने बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में ही हर niche से फैंस का दिल जीता है।
टैलेंटेड एक्ट्रेस के अलावा वह बहुत ही अच्छी मां भी हैं और वह पति निक जोनस के साथ पैरेंटहुड के हर पल को एन्जॉय कर रही हैं और वह अक्सर, फैंसं के साथ अपनी बेटी की झलक शेयर करती रहती हैं। इसी बीच प्रियंका ने एक बार फिर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मालती के साथ तस्वीर शेयर की है। एक्ट्रेस ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, my whole और साथ में दिल का इमोजी शेयर किया है। इसमें पीसी अपनी बेटी की ओर देखते हुए स्माइल कर रही हैं। एक्ट्रेस इस दौरान व्हाइट शर्ट और ऑलिव ग्रीन शोर्ट्स में नजर आ रही हैं। वहीं मालती व्हाइट फ्रोक और हेयरबैंड में दिखाई दे रही हैं। हालांकि, प्रियंका ने अभी तक मालती का चेहरा रिवील नहीं किया है।
प्रियंका अक्सर ही मालती की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। मालती का नाम प्रियंका की मां के मिडल नाम मधु मालती चोपड़ा और निक जोनस की मां डेनिस मैरी जोनस के नाम से लिया गया है। प्रियंका और निक ने जनवरी में मालती मैरी चोपड़ा जोनस का स्वागत सरोगेसी के जरिए किया था। वह 100 से अधिक दिनों तक NICU में रही थीं और मदर्स डे पर घर आई थीं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं। एक्ट्रेस जल्द ही एंडिंग थिंग्स, इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी में दिखाई देंगी। वहीं वह कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ जी ले जरा में भी नजर आने वाली हैं।
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma