एंटरटेनमेंट

प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड को-स्टार्स को किया है डेट, कहा – ‘रिलेशनशिप में रही सेल्फ डिस्ट्रक्टिव डोरमेट’

Megha Sharma  |  May 10, 2023
प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड को-स्टार्स को किया है डेट, कहा – ‘रिलेशनशिप में रही सेल्फ डिस्ट्रक्टिव डोरमेट’

प्रियंका चोपड़ा एक के बाद एक अपनी फिल्मों और सीरीज के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं और एक्ट्रेस नियमित रूप से पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में ग्रोथ कर रही हैं। इसी बीच प्रियंका ने हाल ही में बताया था कि किस तरह से बॉलीवुड इंडस्ट्री ने उन्हें साइडलाइन कर दिया था। देसी गर्ल ने बताया कि वह लगभग अपने सभी को-स्टार के साथ रिलेशनशिप में आई थीं। प्रियंका कथित तौर पर शाहरुख खान, अक्षय कुमार, शाहिद कपूर और अन्य के साथ संबंध में थीं और इस बारे में उन्होंने अपने नए पोडकास्ट इंटरव्यू में बात की थी और उन्होंने इन दावों पर कंफर्मेशन भी दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका ने कॉल हर डैडी पोडकास्ट के नए एपिसोड में बताया कि वह डोरमैट बन गई थीं और हर एक रिलेशनशिप में वह सेल्फ डिस्ट्रक्शन मोड में थी और अपने पति निक जोनस के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ”मैं एक रिलेशनशिप से दूसरे रिलेशनशिप में गई थी। मैंने कभी खुद को इन रिलेशनशिप के बीच में वक्त नहीं दिया, जब तक मैं निक से नहीं मिली। मैंने हमेशा उन एक्टर्स को डेट किया, जिनके साथ मैंने काम किया था या जिनसे मैं सेट पर मिली थी। मुझे लगा कि मुझे रिलेशनशिप को लेकर एक आइडिया था कि रिलेशनशिप ऐशा होता है और मैं हमेशा इसी की तलाश में रही और हमेशा फिट होने की कोशिश करती रही ताकि वो मैं अपने रिलेशनशिप के आइडिया को मैच कर पाऊं।”

निक से मिलने से पहले प्रियंका ने खुद को वक्त देने का फैसला किया और इस वजह से उन्होंने कहा, ”मैं गलती दोहरा रही थी और मुझे लगा कि मुझे खुद का ध्यान रखना होगा और मुझे खुद को अहमियत देनी होगी। यह मेरे दिमाग में बहुत लंबे वक्त तक के लिए नॉर्मल था कि मैंने अपनी ताकत को ही खो दिया कि मैंने खुद के लिए स्टैंड नहीं लिया। मैं सही में डोरमैट बन गई थी और मुझे लगा, Okay, यह ठीक है लेकिन आपको पता है कि महिला को बहुत लंबे वक्त तक यही सिखाया गया कि हमारा कर्तव्य है कि हम परिवार के साथ रहें और नहीं तो आपको अपने पुरुष को कंफर्टेबल फील कराना चाहिए, जब वह घर आता है।”

Read More From एंटरटेनमेंट