एंटरटेनमेंट

प्रियंका चोपड़ा ने किया खुलासा, कहा- ”नहीं की थी फिल्म क्योंकि डायरेक्टर देखना चाहता था अंडरवियर”

Megha Sharma  |  May 25, 2023
प्रियंका चोपड़ा ने किया खुलासा, कहा- ”नहीं की थी फिल्म क्योंकि डायरेक्टर देखना चाहता था अंडरवियर”

प्रियंका चोपड़ा इस वक्त अमेरिकन ड्रीम जी रही हैं और वह एक के बाद एक सक्सेसफुल वेंचर लॉन्च कर रही हैं। हमारी देसी गर्ल हर जगह हैं और सबकुछ कर रही हैं। लेकिन प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी स्ट्रगल्स देखी हैं। हॉलीवुड में काम्याबी हासिल करने के बाद अब एक्ट्रेस अपनी स्ट्रगल्स के बारे में खुलकर बात भी करने लगी हैं। प्रियंका चोपड़ा ने एक डिजिटल प्लेटफॉर्म को दिए गए इंटरव्यू में बॉलीवुड में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्हें एक अंडरकवर स्पाय फिल्म का ऑफर दिया गया था लेकिन फिल्म के डायरेक्टर उनकी अंडरवियर चेकआउट करने में अधिक इंट्रस्टिड थे।

प्रियंका चोपड़ा ने कहा, ”2002 या फिर 2003 में मैं अंडरकवर थी और मैं लड़कों को सिड्यूस कर रही थी क्योंकि जब लड़कियां अंडरकवर होती हैं तो वो यही करती हैं लेकिन जब मैं लड़के को सिड्यूस कर रही थी तो मुझे अपने कपड़ों का एक पीस एक वक्त पर उतारना था। मैं इस वजह से लेयर अप करना चाहती थी। लेकिन फिल्ममेकर वॉस लाइक नहीं मैं तुम्हारी अंडरवियर देखना चाहता हूं। नहीं तो कोई भी तुम्हारी ये फिल्म देखने क्यों आएगा।”

प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि फिल्ममेकर ने अपने स्टाइलिस्ट को कहा और ये डीह्यूमनाइजिंग मोमेंट था। एक्ट्रेस ने कहा, ”मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मैं बाहर कुछ नहीं हूं या फिर मैं कुछ नहीं हो सकती हूं, मेरी कला की कोई अहमियत नहीं है, मैंने जो कंट्रीब्यूट किया है उसकी कोई अहमियत नहीं है।”

प्रियंका ने इसके बाद बिना कुछ सोचे प्रोजेक्ट को छोड़ दिया और कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। अपने पिता के कहने के बाद एक्ट्रेस ने वो पैसा भी वापस किया जो प्रोडक्शन हाउज ने उन पर दो दिन तक स्पेंड किया था। इस इंसिडेंट का सही में पीसी के माइंड पर काफी असर हुआ था। प्रियंका ने कहा कि मैं बता नहीं सकती हूं कि मेरे लिए ये कितना डिस्टर्बिंग था। पीसी को बहुत ही गलत तरीके से ओब्जेक्टिफाय किया गया था। हालांकि, फिर भी प्रियंका ने एक लंबा सफर तय किया है। पूरी दुनिया प्रियंका के टैलेंट के बारे में जानती है और इसे ही लेवलिंग अप कहा जाता है।

Read More From एंटरटेनमेंट