एंटरटेनमेंट

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के साथ स्विमिंग पूल में नजर आईं मालती मैरी, देखें Cute Pic

Megha Sharma  |  Aug 8, 2022
Priyanka Reveals Reason Behind Surrogacy

अब जब प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस की तस्वीरें शेयर करना शुरू कर दिया है तो हमें हमेशा ही और तस्वीरों को देखने का मन करता है। पिछले महीने ही मॉमी प्रियंका चोपड़ा के 40वे जन्मदिन पर मालती को हमने प्रियंका के साथ देखा था। इसके बाद अब एक बार फिर प्रियंका चोपड़ा ने बेटी की नई तस्वीर शेयर की है। मालती की यह तस्वीर आपके भी मंडे ब्लूज को दूर कर देगी।

दरअसल, फिलहाल पीसी और निक जोनस, लॉस एंजिलिस में मालती के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं और दोनों अपने इंस्टाग्राम पर बीच वैके की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और इन सभी फन तस्वीरों के बीच हमारे हाथ मालती मेरी की बहुत ही क्यूट पिक लगी है, जिसमें वह वार्म वॉटर बाथ एन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं और बेहद क्यूट स्विम सूट में दिख रही हैं।

Instagram

ग्रैंड बेबी फेस रिवील

हर बार जब भी हम मालती की तस्वीर देखते हैं तो उनमें उनके चेहरे पर व्हाइट दिल का इमोजी होता है और हम सोचते रहते हैं कि प्रियंका और निक कब अपनी बेटी का चेहरा दुनिया को दिखाएंगे। इस बारे में भले ही प्रियंका द्वारा अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया हो लेकिन कुछ वक्त पहले प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने बताया था कि निक और प्रियंका अपनी बेटी का चेहरा उनके पहले जन्मदिन पर फैंस को दिखाएंगे और यह बहुत ही एक्साइटिंग है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो पीसी के पास अभी पाइपलाइन में काफी सारे प्रोजेक्ट्स हैं। वह फिलहाल फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ दिखाई देने वाली हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस एक्शन पैक्ड स्पाय थ्रिलर सीरिज सिटाडेल की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें वह स्पाय एजेंट की भूमिका में दिखेंगी।

वापस मालती की बात करें तो हम उनका क्यूट फेस देखने का इंतजार नहीं कर सकते हैं पर फिलहाल के लिए हम उनकी इन स्नीक पीक तस्वीरों को देखकर भी काफी खुश हैं।

Read More From एंटरटेनमेंट