एंटरटेनमेंट

BB16: प्रियंका-अंकित ने बताया अपने रिलेशनशिप का सच, एक्ट्रेस को करनी है शादी लेकिन एक्टर को नहीं!

Garima Anurag  |  Dec 19, 2022
ankit priyanka

जब से अंकित गुप्ता और प्रियंका चहर चौधरी की दोस्ती पर लोगों की निगाहें टिकी हैं। दोनों की आपसी केमिस्ट्री और एक दूसरे को सपोर्ट करने का अंदाज इतना स्ट्रॉन्ग है कि इस दोनों के फैन्स से लेकर सेलेब्स तक कंफ्यूज हो जाते हैं कि ये दोनों दोस्त हैं या उससे अधिक। लेकिन बॉस के हालिया एपिसोड में अंकित ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर इन दोनों को कभी कपल के रूप में देखने की इच्छा रखने वालों का दिल टूट ही गया होगा।

Bigg Boss 16 Day 79 Highlights: रोटी को लेकर अर्चना और घरवालों के बीच हुआ जमकर हंगामा और भी जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ

साभार- इंस्टाग्राम

बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में कमरे में अंकित और प्रियंका से टीना और वाइल्ड कार्ड के रूप में घर में आए विकास पूछते हैं कि वो साथ में क्यों नहीं हो सकते हैं। इस पर अंकित कहते हैं कि प्रियंका के लिए फीलिंग्स होते हुए भी वो  नहीं चाहते कि प्रियंका का उनकी वजह से टाइम वेस्ट हो। और पूछने पर अंकित कहते हैं कि इसे शादी करनी है और मुझे शादी जैसी संस्था में कोई विश्वास नहीं है। इसपर विकास लिव इन का सुझाव देते हैं जिस पर प्रियंका कहती हैं कि मुझे शादी करनी है। और अंकित कहते हैं कि मैं इसे रोके रहूं और फिर शादी न करूं ऐसा करके टाइम क्यों खराब किया जाए।

साभार- इंस्टाग्राम

वैसे इसके पहले भी घर में लोगों ने अंकित को बताया है कि प्रियंका और उनकी फीलिंग्स बहुत रियल हैं, लेकिन अंकित हर बार इसे प्लैटॉनिक रिलेशनशिप और ये कहकर रोक देते हैं कि उन्हें शादी में विश्वास नहीं है। वहीं प्रियंका को अपनी लाइफ में शादी जरूर करनी है और इस बात को लेकर वो इतनी गंभीर हैं कि जब सलमान, बिग बॉस ने उन्हें अंकित को लेकर समझाया था तो काफी चिंतित हो गई थी कि उन्हें आगे चलकर शादी भी करनी है और उनका इमेज खराब हो रहा है।

Read More From एंटरटेनमेंट