सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ इन दिनों ढेर सारे मेलोड्रामा से होकर गुज़र रहा है। जहां एक तरफ प्रेरणा और उसकी बहन शिवानी के सामने कोमोलिका का असली चेहरा आ गया है, वहीं अब उन दोनों के लिए नया चैलेंज है सोनालिका बनी कोमोलिका का सबके सामने पर्दाफाश करना। ख़ैर, ये तो रही पर्दे के आगे की बातें। अब हम आपको पर्दे के पीछे यानी सेट पर हुई एक ऐसी घटना के बारे में बता रहे हैं, जिस वजह से ‘प्रेरणा’ का किरदार निभा रही एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस को उठानी पड़ी सबके सामने शर्मिंदगी। आखिर ऐसा क्या हुआ था सेट पर, चलिए आपको बताते हैं।
यूं तो शूटिंग के समय सेट पर हंसी-मज़ाक और मस्ती होना एक आम बात है, मगर कभी-कभी ये मस्ती किसी एक्टर पर भारी भी पड़ जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ के सेट पर ‘प्रेरणा’ यानी एरिका फर्नांडिस के साथ, जब सेट पर शॉट के लिए रेडी होकर आई एरिका फर्नांडिस का उड़ गया सबके सामने मज़ाक।
दरअसल हुआ यूं कि एक सीन की शूटिंग के लिए एरिका फर्नांडिस तैयार होकर आईं और डायरेक्टर से शॉट लेने के लिए कहा। इस सीन के लिए एरिका को घाघरा-चोली पहनकर आना था। डायरेक्टर ने जब रेडी होकर आई एरिका को ऊपर से नीचे तक देखा, तब पता चला कि उन्होंने घाघरा तो पहना ही नहीं है। एरिका ने चोली के नीचे ब्लैक लेगिंग डाली हुई थी। इतना ही नहीं, घाघरा के साथ वे अपना बेबी यानी नकली बेबी बंप पहनना भी भूल गई थीं। ये देखकर वहां मौजूद सभी लोग ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगे, जिसके बाद उन्होंने फेक बेबी बंप और घाघरा पहना। आप भी देखिए ये मज़ेदार वीडियो।
आपको बता दें कि ये ‘प्रेरणा’ यानी एरिका फर्नांडिस की कोई गलती नहीं, बल्कि सोच-समझकर बनाया गया वीडियो था। इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए एरिका ने लिखा, “इस बार डायरेक्टर को डायरेक्ट करते हुए… आजकल सेट पर मेरी एंट्री कुछ इसी तरह से हो रही है।” साथ ही ये सीन शूट करने के लिए एरिका ने अपने क्रिएटिव कैमरा पर्सन को क्रेडिट भी दिया है।
ऐसा पहली बार नहीं है, जब एरिका फर्नांडिस ने इस तरह सेट पर मस्ती की हो। इससे पहले भी वे कई बार सीरियल के सेट पर मस्ती (जिसे वे पागलपंती का नाम देती हैं) करती हुई नज़र आईं। हाल ही में एरिका ने फिल्म ‘हाउसफुल 4’ से अक्षय कुमार का ‘बाला चैलेंज’ स्वीकार करते हुए भी एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में एरिका अपने फेक बेबी बंप के साथ ‘बाला’ गाने पर डांस करती हुई नज़र आईं। इतना ही नहीं, वीडियो में एरिका ने और भी कई गानों पर अकेले ही जमकर मस्ती की। आप भी देखिए, सेट पर खाली समय में अलग-अलग गानों पर डांस करती हुई एरिका फर्नांडिस का ये डांस वीडियो।
Read More From एंटरटेनमेंट
एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
एंटरटेनमेंट
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
बिग बॉस
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
एंटरटेनमेंट
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma