पैरेंटिंग

डिलीवरी के बाद बाल झड़ना कहीं किसी बीमारी का संकेत तो नहीं?

Mousumi Dutta  |  Mar 31, 2022
डिलीवरी के बाद हेयर फॉल

आजकल बाल झड़ने की समस्या बहुत आम हो गई है। क्योंकि लोगों की जीवनशैली और खान-पान ऐसी हो गई है कि किसी भी उम्र में बाल झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन डिलीवरी के बाद हेयर फॉल, यह समस्या महिलाओं के लिए चिंता का सबब बन जाता है। 

इस पोस्टपार्टम हेयर लॉस को लेकर न्यू मॉम के मन में हजारों सवाल उठते होंगे, कि बाल झड़ना जैसी समस्याएं ठीक होकर, फिर से झड़ते बाल फिर से वापस आएंगे? कहीं ये बाल झड़ना की समस्या उनके सौन्दर्य को कम तो नहीं कर देगी। 

आखिर डिलीवरी के बाद बाल झड़ना, जैसी समस्या होती क्यों है? चिंता न करें, न्यू मॉम के ऐसे ही सवालों का जवाब हम इस लेख में देंगे और साथ में कुछ घरेलू नुस्खें और बचाव के तरीके भी आपसे शेयर करेंगे ताकि आप इस चिंता से मुक्त होकर अपने बच्चे को पूरा समय दे पाएं।

क्या डिलीवरी के बाद हेयर फॉल होना सामान्य है? (Is it Normal to Have Postpartum Hair Loss in Hindi)

पोस्टपार्टम हेयरफॉल

हां, डिलीवरी के बाद बालों के झड़ने की समस्या होना आम है। असल में शिशु के जन्म के बाद माँ उनकी देखभाल में इतनी व्यस्त हो जाती हैं कि उनके पास खुद पर ध्यान देने का समय ही नहीं बचता है। वैसे भी माँ बनने के बाद शरीर में कई तरह के हार्मोनल बदलाव होते हैं। उसके ऊपर से माँ के पास सही तरह से खाने-पीने, सोने-जागने का समय नहीं होता है, उसका असर भी उनके शरीर पर पड़ता है। 

इन सब कारणों से महिलाओं को पोस्टपार्टम हेयर लॉस की समस्या से जुझना पड़ता है। पर खुशी की बात यह है कि जैसे-जैसे आपका बच्चा बड़ा होता जाएगा, पहले की तरह वापस काले-घने रेशमी बाल आपकी सौन्दर्यता में चार-चाँद लगाने लगेंगे। लेख में आगे डिलीवरी के बाद बाल झड़ने की समस्या होती क्यों है, इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।

डिलीवरी के बाद हेयर फॉल के कारण (Causes of Postpartum Hair Loss in Hindi)

आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि किसी-किसी मॉम के बाल गर्भावस्था के दौरान और ज्यादा काले-घने बन जाते हैं। लेकिन दुख की बात तब शुरू होती है जब डिलीवरी के कुछ हफ्तों के बाद से बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं और वह पतले होने लगते हैं। असल में गर्भावस्था के दौरान जैसे-जैसे बच्चे का विकास होता है, वैसे-वैसे शरीर में नए हार्मोन का लेवल बढ़ता है और उसका असर बालों पर पड़ता है। इस अवस्था में एस्ट्रोजेन (estrogen) नाम के हार्मोन का लेवल ‍विशेष रूप से बढ़ जाता है, जो माँ के बालों के विकास के चक्र को बदल देता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बालों के विकास का एक चक्र होता है। बाल का विकास कई चरणों से होकर गुजरता है। पहला चरण एनाजेन फेज(anagen phase) होता है, इस स्टेज में बाल स्वाभाविक रूप से बढ़ते हैं। दूसरा चरण कैटाजेन फेज (catagen phase) होता है। इस स्टेज को ट्रांसजिशनल (transitional phase) फेज भी कहते हैं, इस स्टेज में बालों के विकास की गति धीमी पड़ जाती हैं और हेयर फॉलिकल छोटे हो जाते हैं। तीसरा चरण टेलोजेन फेज (telogen phase) है, और इसको रेस्टिंग स्टेज (resting stage) कहते हैं। इस फेज में बालों का विकास नहीं होता है और बाल गिरने लगते हैं। उसके बाद जो बाल गिर जाते हैं, उनके जगह पर नए बाल उगने लगते हैं।

आम तौर पर बाल एनाजेन फेज में दो से चार महीने तक रहता है। एक बार जब वह टेलोजेन फेज में जाता है तब दो-चार महीने तक बाल एक ही स्थिति में रहता है। उसके बाद बाल झड़ना का फेज, आ जाता हैं। बाल विकास चक्र के दौरान, प्रत्येक दिन 100 या उससे भी अधिक बाल झड़ना स्वाभाविक होता है। डिलीवरी होने के बाद हार्मोन प्रेग्नेंट होने से पहले अवस्था में चला जाता है। यानि एस्ट्रोजेन का स्तर गिरने पर बालों के विकास के सारे चक्र पूरे होते हैं। 

बालों का विकास, आराम और झड़ने का चक्र पूरा करने के बाद आराम के फेज में पहुँचता है। उस फेज में रहने के बाद बाहर निकलना शुरू होने लगता है। पोस्टपार्टम हेयर लॉस अवस्था में 100 से अधिक बाल झड़ते हैं। इस अवस्था को टेलोजेन एफ्लुवियम (telogen effluvium) कहते हैं। डिलीवरी के बाद हार्मोन में उतार-चढ़ाव होने के कारण ज्यादा बाल आराम की अवस्था में चले जाते हैं, और फिर बल झड़न शुरू हो जाते हैं। कभी-कभी बालों के झड़ने का कारण शरीर में खून की कमी यानि एनीमिया भी होता है। इसके बावजूद थाइरॉयड के कारण भी बाल झड़ते हैं, इसको पोस्टपार्टम थाइरोइडटिज (postpartum thyroiditis) कहते हैं।

क्या पोस्टपार्टम हेयर लॉस हमेशा रहता है?

डिलीवरी के बाद बाल झड़ना, एक समस्या बन जाता है, मगर इसका मतलब यह नहीं कि यह स्थायी रूप से चले गए। समय के साथ बाल फिर से वापस आ जाएंगे यानि जब आपका बच्चा लगभग एक साल का हो जाएगा आपके बाल भी वापस अपने घनत्व में आ जाएंगे। इसलिए न्यू माँ डिलीवरी के बाद बाल झड़कर पतले हो जाने पर चिंता न करें। 

डिलीवरी के बाल को झड़ना, समस्या से बचाने के लिए इन आसान उपायों को ट्राई कर सकते हैं। इससे आपके बाल हद से ज्यादा नहीं झड़कर पतले नहीं होंगे। चलिए उन सिंपल ट्रिक्स के बारे में जानते हैं-

डिलीवरी के बाद बाल झड़ना कम करने के लिए घरेलू उपाय (Home Remedies for Postpartum Hair loss in Hindi)

हेयरफॉल होम रेमिडीज

अब तक हमने डिलीवरी के बाद बाल झड़ने के कारण, बचाव आदि के बारे में बात की। असल में 7-8 महीने बाद वैसे ही बाल आने शुरू हो जाते हैं, लेकिन वे अपनी रौनक खो देते हैं। इसलिए, चलिए अब जानते हैं कि ऐसी कौन-सी चीजें है जो घर में आसानी से मिल जाती हैं और जिनका प्रयोग करने से बालों की खोई हुई रौनक को वापस लाया जा सकता है-

अब तक आप समझ ही गई होंगी कि डिलीवरी के बाद बाल झड़ने की समस्या को लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। न ही ब्रेस्टफीड करवाने से बाल झड़ते हैं और न ही बाल झड़ जाने की घटना स्थाई है। समय के साथ आपका बच्चा भी फूल की तरह खिलने लगेगा और आपके बाल भी अपनी पूर्वावस्था में लौट आएंगे। बस आपको कुछ एहतियात बरतने और खुश रहने की जरूरत है।

चित्र स्रोत: Freepik

Read More From पैरेंटिंग