आज हम अपनी छोटी-छोटी problems solve करेंगे उस चीज़ से जो सभी के किचन में आसानी से मिलती है। हम बात कर रहे हैं बेकिंग सोडा की। ये मामूली-सी चीज़ real game changer है! हम बताते हैं कैसे – प्रोबायोटिक खाद्य पदार्थ
1. कीड़े के काटने पर
- कीड़े के काटने के बाद आप कई बार itching से परेशान हो जाती हैं और कभी-कभी आपकी स्किन पर irritation भी होती है।
- ऐसे में बोकिंग सोडा का पेस्ट बनाएं।
- थोड़ा-सा बेकिंग सोड़ा पानी में मिलाएं और इस पेस्ट को affected area पर लगाएं।
- आपकी स्किन को आराम मिलेगा।
2. हाथों में महक नहीं, फ्रेश हाथ
- हाथों में अगर मछली, लहसुन या प्याज़ की महक रह जाए तो अटपटा लगता है।
- इससे छुटकारा पाने के लिए घोल बनाएं – 3 हिस्से बेकिंग सोडा में एक हिस्सा पानी मिलाएं।
- इस घोल को अपने हाथों पर लगाएं और धो लें।
- हाथ फ्रेश लगेंगे।
3. जूतों की बदबू
- अगर आप ने बहुत दिनों से जूते नहीं पहने हैं तो उसमें एक smell रह जाती है।
- जूतों में बेकिंग सोडा का पाउडर छिड़कें।
- अच्छे से हिलाएं और पाउडर बाहर निकाल लें।
- अब वो smell नहीं आयेगी। 🙂
4. बेहतरीन माउथवॉश
- एक गिलास पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं।
- इस घोल से गरारे करें।
- आप फ्रेश फील करेंगे और मुंह में बैक्टीरिया भी कम होंगे।
5. हेयरब्रश क्लीनर
- बेकिंग सोडा का घोल तैयार करें।
- इसमें अपना हेयरब्रश डुबोएं और 20 मिनट तक रहने दें।
- अब अपना ब्रश धो लें, ये बिल्कुल साफ मिलेगा।
6. Blackheads की छुट्टी
- बेकिंग सोडा का गाढा पेस्ट बना लें।
- इसे चेहरे के उन हिस्सों पर लगाएं जहां blackheads हों। 10 मिनट तक रहने दें।
- आपके blackheads आसानी से निकल जायेंगे।
- अच्छे परिणाम के लिए हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें।
7. ड्राय शैम्पू
- कई बार शैम्पू करने की फ़ुर्सत नहीं मिलती और ड्राय शैम्पू बहुत महंगा option होता है। ऐसे में बेकिंग सोडा आपका काम बनाएगा।
- शैम्पू के 2-3 दिन बाद बाल oily हो जाते हैं। उन पर स्कैल्प के पास से बेकिंग सोडा रगड़ें।
- अब अपने बाल झाड़ लें।
- आपके बाल फिर से smooth और silky हो जाएंगे।
तो ये सारे hacks ट्राय करें और हमें बताएं कि आपको कौन-सा पसंद आया? 🙂
यह भी देखें: POPxo Video: दुपट्टा Style करें इन 4 नए अंदाज़ में
यह भी देखें: POPxo Video: आप भी नहीं जानती होंगी Vaseline के ये Uses!!
Read More From DIY लाइफ हैक्स
लाइफस्टाइल
बोरियत दूर करने के लिए ट्राई करें ये 25 तरीके, टाइम भी पास हो जायेगा और कुछ काम भी
Archana Chaturvedi
लाइफस्टाइल
इन कमाल के Kitchen Hacks की मदद से बरसात के मौसम में चीनी और नमक को रखें मॉइश्चर फ्री
Archana Chaturvedi
लाइफस्टाइल
Smartphone Overheating : अपने मोबाइल को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए इन Tips को करें फॉलो
Archana Chaturvedi