एंटरटेनमेंट

हर सिंगल की कहानी कहती है वेबसीरीज- “अनमैरिड”, यहां देखें ट्रेलर

Supriya Srivastava  |  Jun 13, 2018
हर सिंगल की कहानी कहती है वेबसीरीज- “अनमैरिड”, यहां देखें ट्रेलर

लड़की हो या लड़का, उम्र का एक पड़ाव ऐसा भी आता है जब घर के सभी लोग उनपर शादी करने के लिए दबाव बनाने लगते हैं। ऐसे में कुछ लोग तो इस दबाव के आगे झुक जाते हैं और शादी के लिए मान जाते हैं, जबकि कुछ किसी न किसी वजह से खुद को शादी के लिए तैयार नहीं कर पाते।

POPxo की पहली वेब सीरीज “अनमैरिड” में ‘के’(कृतिका), ‘चिराग’ और ‘एबी’ भी कुछ ऐसी ही सिचुएशन से गुजर रहे हैं। परिवार से लेकर आस- पास के लोग भी हाथ धोकर शादी करने के लिए उनके पीछे लगे हैं। ‘के’ जहां अभी शादी के बजाए अपने स्टार्टअप पर फोकस करना चाहती है वहीं चिराग और एबी अपनी- अपनी शादी को लेकर ही काफी चिंतित हैं।

यहां देखें “अनमैरिड” का ट्रेलर

ऐसे सभी किरदार हमें कहीं न कहीं अपनी रोजमर्रा की ज़िन्दगी से जुड़े हुए से लगते हैं। इस वेब सीरीज के ट्रेलर को देखकर भी यही लगता है कि जिंदगी के खेल में हम अकेले ही नहीं हैं, बल्कि ‘के’(कृतिका), चिराग और एबी भी हमारी ही तरह कहीं न कहीं फंसे हुए हैं। हमारी परिस्थितियां भी कुछ- कुछ इनकी ही तरह की होती हैं, जैसे –

हम सभी के पास केयर करने वाले पैरेंट्स होते हैं

…जिन्हें हमारी और हमारी शादी की बहुत चिंता होती है। क्योंकि “समाज क्या कहेगा” के टैग से वो नहीं गुजरना चाहते।

हम सभी के लिए करियर जरूरी होता है

हमारे लिए शादी दूसरी और करियर पहली प्राथमिकता होती है। क्योंकि हम सभी का जिंदगी में एक लक्ष्य होता है जिसे हम पूरा करना चाहते हैं।

हमेशा साथ निभाने वाले दोस्त

हम सभी के पास ऐसे दोस्त जरूर होते हैं जो हर अच्छे- बुरे समय में हमारे साथ खड़े रहते हैं। ‘के’(कृतिका), चिराग और एबी की दोस्ती भी कुछ ऐसी ही है।

चार लोग क्या कहेंगे

इस ट्रेलर ने हमें याद दिला दिया कि हमारे आस- पास भी वो चार लोग हमेशा रहते हैं, जिन्हें हमने कभी नहीं देखा लेकिन फिर भी सबसे ज्यादा चिंता इसी बात की रहती है कि वो चार लोग क्या कहेंगे।

हम सबको जिंदगी में एक ब्रेक की ज़रूरत होती है

जिंदगी की भाग- दौड़ और जिम्मेदारियों के बीच हम अपने लिए समय निकलना भूल ही जाते हैं। एबी की फ्रेंड्स पार्टी देखकर हमें भी ऐसा ही लगता है कि अब एक “मैडिटेशन ब्रेक” लेना ही पड़ेगा।

देखिए POPxo की पहली वेब सीरीज “अनमैरिड” (Unmarried) जल्द ही hotstar.com पर। इस सीरीज के एसोसिएट पार्टनर Lifestyle, फैशन पार्टनर Numero Uno, डेटिंग एप Woo और सैलून पार्टनर Neu Salon हैं।  

इन्हें भी देखें

शादी के लिए लड़के से मिलते वक्त हर लड़की के मन में जरूर आती हैं ये बातें 

लड़के वाले देखने आ रहे हैं… तो जानें क्या करें और क्या न करें…

पैरेंट्स बोलते हैं ये 12 डायलॉग, ताकि आप शादी के लिए ‘हां’ कह दें !

 

Read More From एंटरटेनमेंट