क्या है यह What Is It
यह और क्या करता है What Else It Does
इस बॉडी लोशन को एक फ्रूटी परफ्यूम से पहले लगाने का तरीका सबसे अच्छा है। क्या आप जानते हैं कि शरीर के किसी भी हिस्से पर (या पल्स पॉइंट पर) परफ्यूम लगाने से पहले वहां बॉडी लोशन या बॉडी ऑयल लगाने से उसकी खुशबू ज्यादा समय तक बरकरार रह सकती है? आपकी त्वचा को सुंदर और कोमल बनाने के साथ ही यह आपकी फ्रेगरेंस को भी लंबे समय तक टिकाए रखने में आपकी मदद कर सकता है। इसके अलावा अगर आपको एड़ी फटने की समस्या से दो-चार होना पड़ता है तो भी आप इसका इस्तेमाल कर पैरों की त्वचा को ठीक कर सकती हैं।
यह कैसे बना है What It’s Made With
इसमें हमारे ढेर सारे प्यार के अलावा कई ऐसी चीज़ों को भी मिलाया गया है, जिनसे त्वचा की नमी को बरकरार रखा जा सकता है। इस ऑर्किड एंड पपाया बॉडी लोशन (Orchid And Papaya Body Lotion) में बीसवैक्स (beaswax), शिया और कोकुम बटर (shea and kokum butter), आमंड (almond), व्हीटजर्म (wheatgerm) और विटामिन ई ऑयल्स (Vitamin E oils) डाले गए हैं।
POPxo के आई एम सेक्सी एंड आई ओन इट ऑर्किड एंड पपाया बॉडी लोशन का रिव्यू (Review of POPxo’s I’m Sexy And I Own It Orchid And Papaya Body Lotion)
आपको इसका इस्तेमाल क्यों करना चाहिए Why You Need To Try It
यह बॉडी लोशन अपने फायदों के साथ ही दिखने में भी बेहद क्लासी है। POPxo में ऐसे प्रोडक्ट्स को पसंद किया जाता है, जिनकी कोई पर्सनैलिटी हो। जब हम अपनी एक्सक्लूसिव ब्यूटी रेंज लॉन्च कर रहे थे, हमने उसी वक्त तय कर लिया था कि हम उसमें पम्प वाली बॉटल्स या प्रोडक्ट्स ज़रूर शामिल करेंगे, क्योंकि उन्हें यूज़ करना काफी आसान होता है। अपने बाथ एंड बॉडी सॉल्यूशंस को हमने पम्प में रखा है, ताकि हर बार इस्तेमाल करने के लिए लोशन को आसानी से निकाला जा सके।
हमारी सलाह – एक बेहतरीन अनुभव के लिए नहाने के बाद हल्की गीली त्वचा पर ही इस लोशन का इस्तेमाल करें। हल्के हाथों से मसाज करते हुए मॉइश्चर को शरीर के विभिन्न हिस्सों में लॉक करते जाएं। अपने घुटनों और कोहनी की त्वचा पर इसे थोड़ी एक्स्ट्रा मात्रा में लगाएं। यह एक ऐसे फॉर्म्युले से तैयार किया गया है, जिसके तहत यह स्किन को न सिर्फ मॉइश्चराइज़ करता है, बल्कि उसे ठीक भी करता है। वैक्सिंग के बाद लड़कियों के पैरों, घुटनों और कोहनियों की त्वचा काफी रूखी हो जाती है और कुछ लड़कियों के तो निशान तक पड़ जाते हैं।
Read More From Bath and Body Products
Dry Skin Ke Liye Sabun – रुखी त्वचा के लिए ट्राई करें ये 10 साबुन
Garima Anurag
DIY : इस आसान तरीके से घर पर बनाएं कैमिकल फ्री हर्बल बॉडी वॉश
Archana Chaturvedi
जानिए, आपकी कोमल त्वचा के लिए बाॅडी वाॅश क्यों है साबुन से बेहतर?
Supriya Srivastava