ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन सा है

जानिए सर्दियों के लिए सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन सा है | Winter ke Liye Sabse Acha Body Lotion

भागदौड़, समय की कमी, प्रदूषण और अनियमित दिनचर्या के चलते ज्यादातर लोग अपनी बेजान त्वचा से असंतुष्ट हो जाते हैं। वैसे भी आजकल अपनी स्किन की देखभाल के लिए लोग इंस्टेंट तरीके चुनते हैं क्योंकि उनके पास समय की बेहद कमी रहती है। सर्दियों के पूरी तरह से दस्तक देने से पहले ही हमारी त्वचा हमें अलर्ट करने लग जाती है। दरअसल, सर्दियों में त्वचा अक्सर ही ड्राई हो जाती है या फिर फटने लगती है। ऐसा सर्दियों में चलने वाली खुश्क ठंडी हवाओं के कारण होता है, जो आपकी त्वचा की सारी नमी को सोख लेती है। इस वजह से आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज़र की कमी महसूस होने लगती है। इस वजह से सर्दियों में सभी को अच्छा बॉडी लोशन (Body Lotion for Dry Skin in Hindi ) की आवश्यकता होती है। दरअसल, बॉडी लोशन (winter best body lotion), त्वचा के मॉइश्चराइज़र को बनाए रखने में करते हैं। साथ ही त्वचा को मुलायम रखते हैं। बॉडी लोशन का इस्तेमाल करने से त्वचा की चमक (body ko gora karne wala body lotion) तो बढ़ती ही है  साथ ही नरम रहने की वजह से सर्दियों में फटती नहीं है और हमेशा त्वचा की नमी बनी रहती है। यहां हम आपके लिए रंग साफ करने वाला बॉडी लोशन से जुड़ी सभी तरह की जानकारी लेकर आये हैं, जो आपके बहुत काम आयेगी।

बॉडी लोशन क्या होता है | Body Lotion kya Hota Hai

सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन सा है

अगर आप भी इस बात से अनजान हैं कि बॉडी लोशन लगाने से क्या होता है (Uses Of Body Lotion in Hindi), तो हम आपको बता दें कि मॉइश्चराइजर की तरह ही आपके शरीर की त्वचा को नमी प्रदान करने के लिए बॉडी लोशन का इस्तेमाल किया जाता है। आमतौर पर हमारी त्वचा अपने लचीलेपन और नमी को खुद ही बनाए रखती है लेकिन प्रदूषित वातावरण के संपर्क में आने से त्वचा बेजान हो जाती है। ऐसे में जररूत पड़ती है हमें सबसे अच्छा बॉडी लोशन (Sabse Acha Body Lotion) की, जो हमारे शरीर के त्वचा को साफ, ताजा और हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। लोशन में मॉइश्चराइजर की तुलना में पानी की अतिरिक्त मात्रा होती है और चूंकि केवल पानी ही त्वचा की रक्षा नहीं कर सकता है, इसलिए इसमें कुछ और सामग्री मिश्रित होती हैं। यह कठोर मौसम के दौरान स्किन को ड्राई होने से बचाने में मदद करता है और कोहनी और एड़ी जैसे कुछ हिस्सों को भी नरम रखता है।

जानिए क्या होते हैं लोशन बार

स्किन टाइप के अनुसार बेस्ट बॉडी लोशन | Body Lotion for All Skin Types in Hindi

सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन सा है

सर्दियों में भी बॉडी लोशन (winter best body lotion) का चुनाव करते वक्त आपको अपनी स्किन टाइप का ध्यान रखना चाहिए। दरअसल, मार्केट में आज के वक्त में अलग-अलग स्किन टाइप के लिए अलग-अलग बॉडी लोशन मौजूद हैं। हर स्किन टाइप के लिए अलग प्रकार की सामग्री से बने बॉडी लोशन मौजूद हैं। इस वजह से अगर आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार सही बॉडी लोशन (best body lotion for all skin types in Hindi) नहीं ढूंझ पा रही हैं तो हमारा ये लेख आपके बहुत काम आएगा।

ड्राई स्किन के लिए विंटर बॉडी लोशन | Body Lotion For Dry Skin

अगर आपकी त्वचा प्राकृतिक रूप से ड्राई है तो इसे हाइड्रेट रखने के लिए आपको अच्छे मॉइश्चराइज़र (sabse acha body lotion) की ज़रूरत है। इस वजह से ऐसे प्रोडक्ट का चुनाव करें जो जल्दी से स्किन में एब्जॉर्ब हो जाए। साथ ही जो क्रीम जेल फॉर्मुला हो, जिससे आपकी त्वचा अधिक वक्त तक हाइड्रेटेड रह सके।

ADVERTISEMENT

काया स्किन क्लिनिक डेली लोशन KAYA SKIN CLINIC DAILY LOTION

इस बॉडी लोशन को प्राकृतिक आम और शिया बटर को मिलाकर बनाया गया है। इसका इस्तेमाल करने से आपको सॉफ्ट टेक्सचर मिलता है। साथ ही इसका फॉर्मुला 24 घंटो तक मॉइश्चराइज़र लॉक करता है और त्वचा को ड्राई (winter best body lotion) होने से बचाता है। ऐसे में सर्दियों के लिए ये बेस्ट बॉडी लोशन है।

निविया स्मूथ मिल्क लोशन

जब आप इस Nivea स्मूद मिल्क बॉडी लोशन का इस्तेमाल करती हैं तो आप अपनी ड्राई स्किन को गिन्को एक्स्ट्रैट, शिया बटर, हाइड्रा आईक्यू और विटामिन ई का नरिश्मेंट देती हैं। इसकी माइल्ड खुशबू और नॉन ग्रीसी फील भी आपको ज़रूर पसंद आएगा। इस बार सर्दियों में Nivea स्मूद मिल्क बॉडी लोशन का इस्तेमाल करें और त्वचा को मॉइश्चराइज़ रखें।

VLCC आलमंड नरीशिंग ब्राइटनिंग लोशन

VLCC के इस बॉडी लोशन में आपको बादाम के तेल के फायदे मिलते हैं, जो आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज़ रखने में मदद करता है। साथ ही इसमें UVR प्रोटेक्शन फॉर्मुला होता है, जो आपको सन टैनिंग और फोटो एजिंग से बचाता है। 

ऑयली स्किन के लिए विंटर बॉडी लोशन | Body Lotion For Oily Skin

यदि आपकी त्वचा ऑयली है या फिर आपका ऑयली टी ज़ोन है तो आपको लाइटवेट या फिर वॉटर बेस्ड क्रीम और बॉडी लोशन का इस्तेमाल करना चाहिए। दरअसल, ऑयली स्किन होने के कारण अपने लिए सही बॉडी लोशन का चुनाव करते वक्त आपको अधिक सावधना रहना चाहिए। इस वजह से हमेशा लोशन को खरीदने से पहले उसमें इस्तेमाल की गई सामग्री को ज़रूर चेक कर लें। हालांकि, यहां हम ऑयली स्किन के लिए कुछ ऑप्शन लाए हैं, जो आपको काफी पसंद आएंगे। साथ ही ये बॉडी लोशन (gora hone wala body lotion) आपकी त्वचा के लिए भी काफी अच्छे हैं।

ADVERTISEMENT

द बॉडी शॉप स्ट्रॉबेरी प्यूरी बॉडी लोशन

विटामिन ए और विटामिन की अच्छाइयों से भरपूर ये बॉडी लोशन ऑयली स्किन की महिलाओं के लिए एक दम परफेक्ट है। आपको इसे केवल दिन में एक बार लगाने की ज़रूरत है और दिनभर आपकी त्वचा खूबसूरत और नरिश्ड रहेगी। साथ ही सॉफ्ट और सपल भी बनी रहेगी।

वैसलीन एलो फ्रेश हाइड्रेटिंग लोशन

इस बॉडी लोशन की कीमत भले ही थोड़ी अधिक है लेकिन एक बार आप इस बॉडी लोशन का इस्तेमाल करेंगी तो आपको इसकी आदत हो जाएगी। ये ना केवल आपकी त्वचा को ब्राइट करेगा बल्कि साथ ही आपको क्लीन और फ्रेश लुक भी देगा। ये 15 से अधिक घंटों तक त्वचा को ड्राई होने से भी बचाएगा।

जॉय प्योर मल्टी परपस बॉडी लोशन

इस बॉडी लोशन में स्किन पिगमेंटेशन को कम करने, सूरज की हानिकारक किरणों से होने वाले डैमेज को कम करने और स्किन को लाइट और ब्राइट बनाने के फीचर्स हैं। अगर आप अधिक वक्त के लिए घर से बाहर रहती हैं तो आपको अपने लिए इस बॉडी लोशन को आज ही खरीद लेना चाहिए।

कॉम्बिनेशन स्किन के लिए विंटर बॉडी लोशन | Body Lotion For Combination Skin

ऑयली स्किन की तरह कॉम्बिनेशन स्किन वाले लोगों को भी एक ही समस्या होती है। दरअसल, कॉम्बिनेशन स्किन वाले लोगों की स्किन कहीं-कहीं ऑयली होती है और कहीं कहीं सामान्य होती है। ऐसे में आपको अपनी त्वचा के लिए सही बॉडी लोशन का चुनाव (Best Body Lotions For Winters) करना चाहिए। अगर आप अपने लिए गोरा होने वाला बॉडी लोशन (body ko gora karne wala body lotion) नहीं ढूंढ पा रही हैं तो हम यहां कुछ ऑप्शन दे रहे हैं, जो आपके काफी काम आएंगे।

ADVERTISEMENT

अरोमा मैजिक आलमंड मॉइश्चराइजिंग लोशन

बादाम की अच्छाइयों से भरपूर ये बॉडी लोशन आपकी त्वचा को सॉफ्ट, रैडिएंट, स्वस्थ और हाइड्रेट बनाएगा। साथ ही ये नॉन-ग्रीसी और नॉन-स्टिकी भी है और इस वजह से कॉम्बिनेशन स्किन के लिए अच्छा ऑप्शन है।

बाथ बॉडी वर्क्स सीक्रेट वंडरलेंड बॉडी लोशन

इस प्रोडक्ट में मुख्य रूप से विटामिन ई, शिया बटर और जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल किया गया है।ये सभी चीजें आपकी त्वचा के लिए बहुत ही लाभकारी होती हैं और स्किन को टोन्ड रखती हैं। साथ ही त्वचा को ड्राई होने से भी बचाती है।

यारडले लंदन इंग्लिश रोज मॉइश्चराइजिंग बॉडी लोशन

आपकी त्वचा को करे हाइड्रेट और साथ ही त्वचा के रंग को भी करे हल्का। इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट प्रोपर्टी आपके चेहरे को पिगमेंटेशन ससे बचाती है। साथ ही ये आपकी त्वचा को सॉफ्ट, सपल और स्मूथ रखने में मदद करता है।

नॉर्मल स्किन के लिए विटंर बॉडी लोशन | Body Lotion For Normal Skin

नॉर्मल स्किन वाले लोगों के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि वो किसी भी तरह का प्रोडक्ट इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, नॉर्मल स्किन टाइप के लोगों को मुंहासों की समस्या भी काफी कम होती है। साथ ही यदि आपको किसी चीज़ से एलर्जी नहीं है तो आप आसानी से किसी भी बॉडी लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, फिर भी अगर आप अपने लिए सही बॉडी लोशन (सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन सा है) नहीं खरीद पा रहे हैं तो आप नीचे दिए गए ऑप्शन में से अपने लिए बेस्ट बॉडी लोशन खरीद सकती हैं।

ADVERTISEMENT

MyGlamm ग्लो ब्राइटनिंग बॉडी लोशन

MyGlamm के ग्लो का यह बॉडी लोशन आपकी त्वचा में एक दम से एबजॉर्ब हो जाता है और आपको मॉइश्चराइज स्किन देता है। साथ ही ये त्वचा को सूथ भी करता है। इसका लाइटवेट फॉर्मुला इसे नॉर्मल स्किन टाइप के लिए एक दम परफेक्ट ऑप्शन बनाता है।

पैराशूट एडवांस्ड बॉडी लोशन

इस बॉडी लोशन में नारियल के तेल के गुण हैं जो आपकी त्वचा को नरिश करता है और त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है। साथ ही आपकी त्वचा को ये हाइड्रेट भी रखता है और सॉफ्ट और सपल भी बनाए रखता है।

वैसलीन इंटेंसीव केयर कोकोवा लोशन

वैसलीन का ये बॉडी लोशन नॉर्मल स्किन के लिए एक दम परफेक्ट है। ये आपके स्मूथ, सपल और सॉफ्ट स्किन देगा। साथ ही इसका माइल्ड अरोमा भी आपको बहुत ही पसंद आएगा। इसमें मुख्य रूप से आपको कोकोआ और विटामिन ई की अच्छाई मिलेगी।

बॉडी लोशन कैसे लगाया जाता है | Body Lotion Kaise Lagaya Jata Hai 

बॉडी लोशन को लगाना वैसे तो बहुत मुश्किल काम नहीं है। सुबह नहाने के तुरंत बाद ही आपको अपनी त्वचा पर लोशन को लगाना चाहिए। हालांकि, यदि फिर भी आपको ये नहीं पता है कि सबसे अच्छा बॉडी लोशन किस तरह से लगाया जाना चाहिए तो नीचे बताए गए ये स्टेप्स आपके बहुत काम आएंगे।

ADVERTISEMENT
सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन सा है

स्टेप 1– सबसे पहले गर्म पानी से 5 से 10 मिनट के लिए शॉवर लें या फिर अच्छे नहा लें। ध्यान रहे कि आप अच्छी तरह से अपनी बॉडी को साफ करें ताकि पोर्स बंद ना रह जाएं। 

स्टेप 2– अब खुद के शरीर को किसी मुलायम तौलिए ये अच्छे से सुखा लें। इसके लिए आप तौलिए को त्वचा पर रब ना करें बल्कि हल्के हाथ से पैट करें ताकि आपके शरीर पर मौजूद पानी को तौलिया सोख ले।

स्टेप 3– अब अपनी बॉडी पर लोशन को अच्छे से लगा लें। ध्यान रहे कि आप अपनी पूरी बॉडी पर खासतौर पर हाथ और पैरों पर अच्छी तरह से लोशन लगाएं। 

स्टेप 4– लोशन के अच्छी तरह से त्वचा में एब्जॉर्ब होने तक इंतज़ार करें। एक बार लोशन पूरी तरह से स्किन में एब्जॉर्ब हो जाए तो अपने कपड़े पहन लें और बस आप तैयार हैं। 

नवजात शिशु को कब बेबी लोशन लगाना चाहिए

ADVERTISEMENT

बॉडी लोशन लगाने से क्या फायदा होता है | Body Lotion Lagane ke Fayde

बॉडी लोशन की मदद से आप अपनी त्वचा को सबसे आसान तरीके से पैंपर कर सकती हैं। बॉडी लोशन का उपयोग (body lotion usage) आपकी स्किन के लिए बहुत मायने रखता है। ये आपकी त्वचा में मॉइश्चराइज़र को सील करता है और इसे ड्राई होने से बचाता है। एक अच्छा बॉडी लोशन डीहाइड्रेटिड स्किन को वापस से हाइड्रेट करता है। साथ ही हाथों और पैरों की खोई हुई खूबसूरती को भी वापस लाता है।

सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन सा है

ड्राई स्किन को करे रिहाईड्रेट

रोज़ घर से बाहर निकलने और अधिक वक्त तक धूप में रहने के कारण त्वचा ड्राई और खराब हो जाती है। इस वजह से नियमित रूप से सर्दियों में बॉडी लोशन का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा मॉइश्चराइज़ड रहती है। साथ ही त्वचा की खूबसूरती भी बनी रहती है।

त्वचा के रफ स्पॉट को बनाएं स्मूथ

आपके हाथ या पैर सबसे अधिक सूरज के संपर्क में आते हैं। ऐसे में इनका ध्यान रखना अधिक ज़रूरी है। सर्दियों में आपके घुटने यो फिर कोहनी अधिक ड्राई होने लगती है। ऐसे में नियमित रूप से मॉइश्चराइज़र लगाने से आपकी त्वचा हाइड्रेट होती है और घुटनों या फिर कोहनी

आपको रिलेक्स करने में करे मदद

अगर आपको लके कि आपकी त्वचा मॉइश्चराइज़ड है और आपको बॉडी लोशन की ज़रूरत नहीं है तो भी आपको लोशन से अपनी त्वचा को मसाज कर लेना चाहिए। इससे आपका स्ट्रेस कम होता है और आप अच्छा महसूस करते हैं। आपको ऐसा करने से रिलेक्स्ड महसूस होता है।

ADVERTISEMENT

आपकी स्किन को बनाए ग्लोइंग

आप चाहें तो ऐसा मॉइश्चराइज़र भी खरीद सकती हैं, जिसकी मदद से आप अपने लुक को ग्लोइंग बना सकें या फिर अपने लुक में शिमर एड कर सकें। वहीं कई लोशन में ब्राइटनिंग प्रोपर्टीज़ भी होती हैं। इस वजह से बॉडी लोशन आपकी त्वचा को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाए रखने में भी मदद करता है। 
सर्दियों में स्किन हाइड्रेट रखने के तरीके

रंग साफ करने वाला बॉडी लोशन | Gora Hone wala Body Lotion

बॉडी लोशन (whitening spf 15 body lotion uses in hindi) का काम स्किन को साफ और चमकदार रखना होता है। इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा का रंग धीरे-धीरे साफ होकर निखरने लगता है। वैसे अगर आप भी गोरे होने वाला बॉडी लोशन (body ko gora karne wala body lotion) की तलाश कर रही हैं तो नीचे दी गई ये लिस्ट आपके काम आ सकती है।

सेंट बॉटानिका विटामिन सी स्किन ब्राइटनिंग बॉडी लोशन

त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखने के साथ-साथ ये लोशन कई तरह के पोषक तत्वों से भी लबरेज है। इसमें मौजूद विटामिन-ई स्किन एजिंग के लक्षणों को कम कर सकता है। सबसे खास बात ये पैराबेंस, सल्फेट्स और खनिज तेल से मुक्त है। ये लोशन सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त होने का दावा करता है।

निविया बॉडी लोशन, एक्स्ट्रा व्हाइटनिंग सेल रिपेयर SPF 15

सबसे भरोसेमंद और पॉकेट फ्रैंडली निविया का व्हाइटनिंग सेल रिपेयर SPF 15 वाला ये बॉडी लोशन काफी ज्यादा पॉपुलर है। ये आपकी खोई हुई त्वचा के निखार को जल्द वापस लाने का काम करता है।

ADVERTISEMENT

वीएलसीसी डी-टैन प्लस व्हाइट ग्लो मॉइस्चराइजिंग बॉडी लोशन SPF 30

अगर आपकी स्किन टैन हो गई है तो वीएलसीसी का ये डी-टैन व्हाइट ग्लो बॉडी लोशन ट्राई करें। ये स्किन में निखार लाने के साथ-साथ त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से प्रोटेक्शन भी प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें –
ठंड के मौसम में झाई दूर करने के घरेलू उपाय– सर्दी के मौसम में झाई दूर करने के घरेलू उपाय आज़माना बेहद ज़रूरी हो जाता है
सर्दियों में त्वचा का ख्याल रखने के तरीके 
सर्दियों में खूबसूरत दिखने के टिप्स
भारत में सबसे अच्छा सनस्क्रीन लोशन लिस्ट
बेबी की ड्राई स्किन के लिए कैसे चुनें सही लोशन

22 Dec 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT