दर्शकों के बीच टीवी एक्ट्रेसेस (tv actresses) की अच्छी-खासी पॉपुलैरिटी है। उनकी हर बात फैंस को पसंद भी आती है और वो उन्हें मानते भी हैं। तभी तो विज्ञापन में भी बॉलीवुड स्टार्स के अलावा अब टीवी एक्ट्रेसेस का जलवा देखने को मिलता है। अपनी इसी पॉपुलैरिटी को भुनाते हुए ये टीवी एक्ट्रेसेस (tv actresses) चलाती हैं अपना यूट्यूब चैनल (Youtube channel)। इस लिस्ट में ‘कुमकुम’ अका जूही परमार, ‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ और ‘कसौटी ज़िंदगी की’ फेम एरिका फर्नांडिस जैसी कई एक्ट्रेसेस के नाम शामिल हैं। यह न सिर्फ सफलतापूर्वक अपना यूट्यूब चैनल (Youtube channel) चलाती हैं बल्कि दर्शकों को जोड़े रखने के लिए समय-समय पर ब्यूटी टिप्स, हेल्थ टिप्स, पेरेंटिंग टिप्स, कुकिंग टिप्स और डांस टिप्स भी देती रहती हैं। यूट्यूब पर इन टीवी एक्ट्रेसेस के अच्छे खासे सब्सक्राइबर हैं। हम यहां ऐसी ही कुछ पॉपुलर टीवी एक्ट्रेसेस (tv actresses) और उनके यूट्यूब चैनल (Youtube channel) की लिस्ट लेकर आए हैं।
जूही परमार
सीरियल ‘कुमकुम’ फेम एक्ट्रेस जूही परमार इन दिनों सीरियल ‘हमारी वाली गुड न्यूज़’ में नज़र आ रही हैं। इस सीरियल के जरिये उन्होंने काफी साल बाद टीवी पर अपना कम बैक किया है। मगर इस बीच जूही परमार किसी न किसी बहाने अपने फैंस से जुड़े रहना नहीं भूलीं। इंस्टाग्राम पर तो वे काफी एक्टिव है हीं, साथ में अपना यूट्यूब चैनल (Youtube channel) भी सफलतापूर्वक चलाती हैं। जूही परमार के यूट्यूब चैनल पर 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। अपने सब्सक्राइबर्स के लिए जूही कभी अपनी निजी ज़िंदगी से जुड़ी बातें शेयर करती हैं तो कभी फैंस के लिए ब्यूटी टिप्स लेकर आती हैं।
दीपिका कक्कड़
सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ और कहां हम कहां तुम’ से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। इंस्टाग्राम पर भी वे काफी एक्टिव हैं और समय-समय पर कभी अपने पति शोएब तो कभी अपने परिवार के साथ पोस्ट शेयर करती रहती हैं। आपको बता दें कि दीपिका कक्कड़ भी अपना एक यूट्यूब चैनल (Youtube channel) चलाती हैं। यहां उनके 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। अपने चैनल पर दीपिका अलग-अलग वीडियोज बनाकर शेयर करती हैं। उनके ज्यादातर वीडियोज कुकिंग और ब्यूटी टिप्स के होते हैं।
एरिका फर्नांडिस
सीरियल ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ और कसौटी ज़िंदगी की’ से चर्चा में आईं टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस भी अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं। एरिका के ज्यादातर वीडियो ब्यूटी और मेकअप टिप्स से जुड़े हुए होते हैं। अपने वीडियोज में एरिका मेकअप लुक्स और स्किन बेनिफिट्स को लेकर टिप्स देती रहती हैं। इतना ही नहीं वे हेयर केयर टिप्स और हेल्दी ईटिंग के टिप्स भी अपने सब्सक्राइबर्स को देती रहती हैं। आपको बता दें कि यूट्यूब चैनल (Youtube channel) पर एरिका फर्नांडिस के 10 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
मोहिना कुमारी
सीरियल ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक की बहन कीर्ति का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस मोहिना कुमारी भी ‘मोहिना व्लॉगस’ (Mohena Vlogs) के नाम से अपना यूट्यूब चैनल (Youtube channel) चलाती हैं। यहां उनके करीब 5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। मोहिना अपने यूट्यूब चैनल पर डांस और ट्रेवल वीडियोज शेयर करती रहती हैं। आपको बता दें कि मोहिना पहले दो और टीवी एक्टर्स के साथ मिलकर ‘रिमोरव’ नाम से एक यूट्यूब चैनल (Youtube channel) चलाती थीं। इस चैनल की युवाओं के बीच काफी लोकप्रियता भी थी। मगर आपसी अनबन के चलते ‘रिमोरव’ अलग गए। उसके बाद से ही मोहिना कुमारी ने अपना अलग यूट्यूब चैनल शुरू किया।
उर्वशी ढोलकिया
सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में कोमोलिका के किरदार से घर-घर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया भले ही अब टीवी पर कम नज़र आती हों लेकिन फैंस के बीच उनकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है। उर्वशी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं। इतना ही नहीं वे अपना यूट्यूब चैनल (Youtube channel) भी चलाती हैं। इसमें वे ब्यूटी टिप्स के साथ ‘ट्रेंडिंग नाऊ विद उर्वशी’ के नाम से एक शो भी करती हैं, जिसमें वे टीवी के कई मशहूर चेहरों से इंटरव्यू कर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करती हैं।
POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
Read More From एंटरटेनमेंट
एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
एंटरटेनमेंट
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
बिग बॉस
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
एंटरटेनमेंट
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma