एंटरटेनमेंट

देखें छुट्टियां मना रही बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ की हॉट और सेक्सी पूल पिक्चर्स

Richa Kulshrestha  |  Jul 23, 2018
देखें छुट्टियां मना रही बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ की हॉट और सेक्सी पूल पिक्चर्स

आजकल भले ही छुट्टियों का मौसम आम जनता के लिए निकल चुका हो, लेकिन ज्यादातर बॉलीवुड सितारे या तो छुट्टियां मनाकर वापस मुंबई लौट चुके हैं या फिर अब भी छुट्टियां मना रहे हैं। और छुट्टियां मनाने का मतलब है खूब सारी मौज मस्ती। इसी मौज मस्ती में बॉलीवुड की बहुत सी हॉट सेलिब्रिटीज़ स्विमिंग पूल का भी जबरदस्त मजा ले रही हैं और अपने इंस्टाग्राम को भी अपनी हॉट तस्वीरों से हॉट – हॉट बना रही हैं। आप भी देखिये पानी में इन सेलिब्रिटीज़ की हॉट- हॉट तस्वीरें –

रिचा चड्ढा की हॉट अदाएं

रिचा चड्ढा अपनी हॉट अदाओं और बिंदास व्यवहार के लिए पहले ही काफी फेमस हैं। ऐसे में उन्होंने जब अपना पानी में भीगा हुआ यह फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया तो देखने वालों के पसीने छूटने लगे।

मान्यता दत्त की बच्चों के संग मस्ती 

आज बॉलीवुड फिल्म ‘संजू’ के हिट होने के बाद संजय दत्त की तीसरी पत्नी मान्यता दत्त को कौन नहीं जानता होगा। मान्यता फिल्म ‘संजू’ के रिलीज़ होने के वक्त भी अपने बच्चों के साथ विदेश में छुट्टियां बिता रही थीं। यहां मान्यता ने अपनी जो पूल पिक्चर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, वो काफी हॉट और सेक्सी है। आप भी देखिये –

फिर जवान होने लगीं मंदिरा बेदी

बॉलीवुड में एक समय में अपना जलवा दिखाने वाली मंदिरा बेदी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं, लेकिन छुट्टियों में पूल का मजा लेने से कोई किसी को रोक नहीं सकता। उन्होंने जयपुर में छुट्टियां बिताने के दौरान इंस्टाग्राम पर अपना ये हॉट – हॉट फोटो पोस्ट किया है, जिसे आप भी देख सकते हैं।

बिपाशा बसु और करन ग्रोवर पूल में साथ- साथ

बॉलीवुड की बंगाली बाला बिपाशा बसु भी छुट्टियों के दौरान पूल में मस्ती कर रही हैं, लेकिन इस मस्ती में वो अकेली नहीं है। उनके पति करन सिंह ग्रोवर भी उनके साथ शामिल है। देखिये इस क्यूट कपल का यह पूल पिक्चर।

कैलीफोर्निया में प्रियंका चोपड़ा की मस्ती

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक की दूरी तय कर चुकी प्रियंका चोपड़ा भी छुट्टियां बिताने और खूब मौज मस्ती करने में एकदम परफेक्ट हैं। उन्हें अपने बिज़ी शेड्यूल से अपने लिए समय निकालना खूब अच्छी तरह से आता है। देखिये अपनी बहन के बच्चों के साथ पूल में मस्ती करती प्रियंका चोपड़ा की यह हॉट तस्वीर। 

मल्लिका सहरावत की छुट्टियां इंग्लैंड में

एक समय में अपनी हॉट अदाओं के लिए खूब पहचानी जाने वाली मल्लिका सहरावत अब भी शायद याद होंगी आपको। मल्लिका भी पिछले दिनों इंग्लैंड में छुट्टियां बिता रही थीं। आप भी देखिये इनकी हॉट तस्वीर का जलवा।

बाथ टब में हॉट उर्वशी रौतेला

आज की हॉट एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को उनके खूबसूरत ड्रेसिंग सेंस और सेक्सी तस्वीरों के लिए पहचाना जाता है। उर्वशी कहीं छुट्टियां नहीं मना रही हैं तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बाथटब की ही फोटो पोस्ट कर दी जिसके लिए उन्होंने कैप्शन दिया है- एक थकान भरे दिन के बाद बाथटब में रिलेक्स करना। रियली, उर्वशी की यह तस्वीर बहुत ही खूबसूरत लग रही है। आप भी देखिये –

इलियाना तो फिजी में स्कूबा डाइविंग करने लगीं

बॉलीवुड की क्यूटी एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज़ फिजी में छुट्टियां मना रही हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी स्कूबा डाइविंग की यह तस्वीर शेयर की है। उनका कहना है कि वो इस दौरान मछली की एक खास प्रजाति को तलाश कर रही हैं। 

आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप से कीजिए अपने पसंदीदा समान की शॉपिंग और वो भी 30% की छूट के साथ। यह ऑफर सिर्फ 30 जुलाई तक ही मान्य है। POPXO SHOP पर जाएं और POPXO30 कोड के साथ पाएं आकर्षक छूट।

इन्हें भी देखें –

1. देखें, बॉलीवुड की इन हॉट सेलिब्रिटीज़ ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं अपनी सेक्सी फोटो

2. इन टॉप बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने शेयर की अपनी मां के साथ तस्वीरें और क्यूट मैसेज

3. देखें, हॉट सनी लियोनी के जुड़वां और दूसरे टॉप बॉलीवुड सेलेब्स के क्यूट किड्स

Read More From एंटरटेनमेंट