सुबह से ही पूरे देश को 8 बजने का इंतज़ार था! सभी को अंदाज़ा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) किसी कठोर निर्णय की घोषणा करने वाले हैं और हुआ भी वही। देश की जनता और उनके भविष्य का ख्याल रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है।
21 दिनों का लॉकडाउन
देश को वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (coronavirus) से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात 12 बजे से सभी राज्यों में यानि कि संपूर्ण भारत को लॉकडाउन (lockdown) किए जाने की घोषणा की है। उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि वे इस लॉकडाउन को बहुत गंभीरता से लें और घरों से बाहर कदम भी न रखें। उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि देश को कोरोनावायरस से बचाने के लिए इससे बेहतर उपाय नहीं हो सकता था।
उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि अगर 21 दिनों तक इस लॉकडाउन का सख्ती से पालन नहीं किया तो हमारा देश 21 साल पीछे चला जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से आइसोलेशन वॉर्ड्स, वेंटिलेटर्स, कोरोनावायरस की जांच कराने हेतु व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 15 हज़ार करोड़ का बजट तय किया गया है।
क्या-क्या सेवाएं रहेंगी चालू
लॉकडाउन की घोषणा करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने यह भी सुनिश्चित किया है कि 21 दिनों तक सभी ज़रूरी सेवाएं चलती रहेंगी। राशन, पानी, दवाइयों आदि की दुकानें खुली रहेंगी। सिर्फ इतना ही नहीं, अगर किसी को डॉक्टर के पास जाना है या वहां से वापिस आना है तो उसकी भी छूट रहेगी। डिस्पेंसरी के अलावा पेट्रोल पंप भी खुले रहेंगे।
Read More From Fitness
जवान एक्ट्रेस नयनतारा की तरह फिट होना चाहते हैं तो फॉलो करें उनके ये 8 फिटनेस सीक्रेट्स
Garima Anurag
जानिए क्या है कृति सेनन का फिटनेस सीक्रेट, जिसकी वजह से हमेशा दिखती हैं स्लिम और फिट
Archana Chaturvedi