Dating

ये 7 Amazing Ideas आपकी अगली डेट को एकदम खास बना देंगे!!

Ruchi Roy  |  May 5, 2016
ये 7 Amazing Ideas आपकी अगली डेट को एकदम खास बना देंगे!!

रिलेशनशिप की पहली डेट और साथ बिताए वो प्यार भरे पल… आपको उस एक डेट में ही यकीन हो जाये कि यही वो इंसान है जिसे आप हमेशा से चाहते थे। लेकिन confusion तब आता है जब यह समझ नहीं आ रहा होता कि डेट पर लेकर कहा जाऊँ। वैसे तो हम सिर्फ पहली डेट की बात नहीं कर रहे हैं, हम बात कर रहे हैं हर बार different डेट ideas की।
अब आप भी तो चाहेंगे कि हर बार वही एक जगह डिनर डेट या फिर restaurant डेट की जगह कोई अलग सी जगह जाएं लेकिन क्या करें, कमबख्त ideas ही नहीं आते! कोई बात नहीं आज आपको कुछ आसान सी और रोमांटिक डेट आइडियाज देते हैं।

1. आसमान के नीचे

हमारी लाइफ में कितना शोर है और घर आ कर भी हम खुद को शांत नहीं रख पाते हैं। इस शोर भरी ज़िंदगी में अपने पार्टनर को दें एक सुकून भरी रात, पेड़ों के बीच जहां आप और वो हो, आसमान के नीचे झिलमिलाते तारों को देखते हुए…पूरी रात वही बिताएं..बस बातें करते हुए।

2. पार्टी in-the-Jungle

अगर आपका पार्टनर adventure पसंद करता है तो इस बार डेट पर थोड़ा thrill-mood लाइए। शहर में रहने के बजाय जंगल की ट्रिप ज्यादा बेहतर साबित हो सकती है। वैसे तो “जंगल में मंगल” वाला idea काफी romantically adventurous है।

3. Underwater डेट

अगर पानी से है प्यार तो इस बार पानी में ही करें अपने प्यार का इज़हार! Beech और लहरों के बीच तो कई बार डेट सोचा होगा लेकिन इस बार अगर पानी के अंदर कुछ देर साथ बिताएं तो? Underwater diving में आप दोनों के बीच होगी सिर्फ nature की खूबसूरती और एक दूसरे का साथ!

4. बैलून में डिनर

Hot-air-Baloon के अंदर डिनर करना शायद काफी अलग लगे सुनने में लेकिन आप यही तो चाहते हो कि कुछ अलग करें अपने पार्टनर के साथ। एक लम्बी उड़ान और बीच आसमान में डिनर।

5. In-Home डेट

बाहर तो हमेशा ही जाते हैं लेकिन घर पर ही एक surprise डेट काफी surprisingly आपके लव लाइफ में romance लाने का काम करेगी। पार्टनर को बिना बताये आप घर के अंदर म्यूजिक, डिनर और decor सब कुछ का इंतज़ाम कर लें।

6. Wish-डेट

इस बार अपने पार्टनर को उस जगह पर डेट के लिए लेकर जाए जहां वह हमेशा से जाना चाहते थे लेकिन किसी काम या फिर व्यस्तता की वजह से नहीं जा पाएं। लेकिन इसमें भी आपको सरप्राइज element डालना ही पड़ेगा।

7. Gaming डेट

ऐसा बहुत बार होता है कि आपका पार्टनर गेम्स का दीवाना हो और आपको उसके साथ कभी भी गेम्स खेलने का chance न मिला हो इसलिए इस बार आप market में आये गेम्स के नई ranges पता करें और अपने पार्टनर के साथ एक गेम-Night प्लान करें।

Gifs: Tumblr

यह भी पढ़ें: Social Media पर दोस्ती? अब Date के लिए याद रखें ये 10 बातें

यह भी पढ़ें: First Date? आपकी सारी नर्वसनेस दूर करेंगे ये 13 टिप्स

Read More From Dating