वेडिंग

परिणीति से लेकर आलिया तक, बॉलीवुड की इन 6 Divas ने अपनी शादी पर लगाई कम मेहंदी

Garima Anurag  |  Sep 25, 2023
Prineeti Mehendi Design

ब्राइडल मेहंदी की बात करें तो एक समय था जब लड़कियां एल्बो से लेकर उंगलियों के टिप तक अपनी मेहंदी में हाथी, घोड़े के साथ-साथ दुल्हा-दुल्हन और पालकी तक बनवाया करती थी। लेकिन पिछले कुछ समय से सेलेब्स ने ब्राइडल मेहंदी के ट्रेंड को काफी प्रभावित किया  है। बॉलीवुड में ऐसी कई सेलेब्स हैं जिन्होंने अपनी ब्राइडल मेहंदी के लिए काफी सिंपल और मिनिमल डिजाइन चुने थे। इनमें आलिया भट्ट की मंडाला मेहंदी भी है जिसे लगाने में आर्टिस्ट को सिर्फ आधा घंटा लगा था, और न्यूली वेड परिणीति की मेहंदी भी।

1. परिणीति चोपड़ा

Image Source- Instagram

परिणीति चोपड़ा ने अपने ब्राइडल लुक को पूरी तरह से मिनिमल रखा था और इसमें उनकी मेहंदी भी शामिल थी। एक्ट्रेस ने न सिर्फ अपने हाथों में बल्कि पैर में भी झूमर वाला डिजाइन बनावाया था। उनकी मेहंदी काफी क्लीन और आकर्षक थी, लेकिन पारंपरिक दुल्हनों की तरह पूरे हाथ में लगी हुई नहीं थी।

2. कियारा आडवाणी

Image Source- Instagram

कियारा आडवाणी ने अपनी शादी पर मिनिमल मेकअप, पिंक का टच लिए गोल्डन लहंगा के साथ अपनी मेहंदी को बिलकुल सिंपल रखा था।

3. आलिया भट्ट

Image Source- Instagram

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने ये बताया है कि जब उनकी शादी हुई उस वक्त दोनों शूटिंग में बहुत व्यस्त थे। ऐसे में आलिया अपनी मेहंदी के दिन उस समय मेहंदी नहीं लगवाते रहना चाहती थी जब बाकि लोग एंजॉय कर रहे हों, इसलिए उन्होंने मिनिमल मेहंदी ही लगवाई थी।

4. मीरा कपूर

Image Source- Instagram

मीरा कपूर की शादी भले ही 2015 में हुई हो, लेकिन शाहिद कपूर की वाइफ उस वक्त भी किसी ट्रेंड सेटर से कम नहीं थी। मीरा की हथेलियों में तो पारंपरिक मेहंदी लगी थी, लेकिन उन्होंने हाथों के ऊपर वाले हिस्से पर मंडला पैटर्न में मिनिमल मेहंदी लगाई थी।

5. यामी गौतम

Image Source- Instagram

यानी गौतम की शादी अपने आप में बहुत शांत, कम ताम झाम और वेस्टेज वाली थी। एक्ट्रेस ने अपने हिमाचल स्थित घर से ही बहुत ही इंटीमेट शादी की थी और इसे पूरी तरह से मिनिमल और नैचुरल रखा था। एक्ट्रेस ने घर पर ही मेकअप करवाया था और अपनी मेहंदी भी सिंपल रखी थी।

6. विद्या बालन

Image Source- Instagram

विद्या बालन के बारे में ये कहा जाए कि एक्ट्रेस किसी बायस सोच से डरती नहीं हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं होगा। एक्ट्रेस की शादी के पहले हुई मेहंदी के रस्म की तस्वीरों में उन्होंने अपने हाथों पर बहुत ही बेसिक डिजाइन लगाया था। गोल डॉट्स से सजी एक्ट्रेस की मेहंदी मिनिमल मेहंदी डिजाइन का परफेक्ट उदाहरण है।

Read More From वेडिंग