वेडिंग

#Raagneeti: जानिए कुंडली के अनुसार कैसी रहेगी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की मैरिड लाइफ

Archana Chaturvedi  |  Sep 24, 2023
#Raagneeti: जानिए कुंडली के अनुसार कैसी रहेगी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की मैरिड लाइफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा शादी के पवित्र बंधन में बंध गये हैं। राजनीति और फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाले इस प्यारे से कपल ने 24 सितम्बर उदयपुर में शादी रचाई है। आपको बता दें कि #Raagneeti के नाम से चर्चित ये जोड़ी एक-दूसरे को पिछले काफी समय से डेट कर रही है। आखिरकार अब उन्हें अपने प्यार की मंजिल मिल ही गई। राघव और परिणीति अब ऑफिशियली पति-पत्नी बन गये हैं। दोनों की ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और हर तरफ सिर्फ इन्हीं दोनों की शादी के बारे में चर्चा हो रही है। सब यही जानना चाहते हैं कि क्या इनका प्यार ज्यादा दिन टिक पाएगा या फिर बॉलीवुड की दूसरी जोड़ियों की तरह इनका साथ भी कुछ दिनों का ही रहेगा। आइए एस्ट्रोलॉजर संजीव ठाकुर से जानते हैं कि सेलिब्रिटी जोड़ी राघव और परिणीति की कुंडली इस बारे में क्या कहती है कि कैसी रहेगी इनकी शादीशुदा जिंदगी।

क्या कहती है राघव और परिणीति की राशि parineeti chopra and raghav chadha zodiac

परिणीति कर्क राशि की हैं और राघव वृश्चिक राशि के हैं, इसलिए वे दोनों पारिवारिक प्रेम से ताल्लुक रखते हैं। दोनों ही रोमांटिक और इमोशनली सेंसेटिव राशियां हैं। इन्हें एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताना पसंद होता है। इन दोनों सेलेब्रिटीज का मिलन दोनों के लिए बेहद शुभ रहेगा। तुला और वृश्चिक प्रेम संगतता उनके भावनात्मक और संतोषजनक मिलन में देखी जा सकती है जो एक अच्छे रिश्ते का प्रतीक है।

राशि के अनुसार कैसी है परिणीति-राघव की जोड़ी parineeti chopra and raghav chadha compatibility

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की कुंडली का विश्लेषण और राशि चक्र के साथ अनुकूलता इस जोड़े के लिए एक उज्ज्वल भविष्य की ओर इशारा करती है। उनकी कुंडली बताती है कि उनमें गहरा भावनात्मक संबंध, परस्पर सम्मान और एक-दूसरे के प्रति समझ है। प्यार के मामलें में ये मिसाल भी कायम करते हैं। क्योंकि दोनों के बीच रोमांस बेइंतहा होता है। वैसे राघव औऱ परिणीति की अब तक की साथ में फोटो देखकर ये बात तो सच ही लगती है। वैसे एक बात ये भी है कि इनकी लवलाइफ देखकर दूसरों को हमेशा इनसे जलन होती है। दोनों एक-दूसरे के लिए एकदम परफेक्ट हैं।

कैसी रहेगी मैरिड लाइफ? Parineeti chopra and raghav chadha married life

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधे। अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन दोनों का वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा रहने वाला है। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के मूलांक बहुत खास हैं, जिनका इन दोनों के वैवाहिक जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ने वाला है। जहां परिणीति का मूलांक 4 है और राघव का 2, उसके अनुसार दोनों जीवनभर एक अच्छे मित्र, हमसफर साबित होते हैं। इनका वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा और लंबा चलता है। करियर एवं संतान के योग से भी इन दोनों की कुंडलियां शुभ है। इसमें भी कोई समस्याएं आने की संभावना नही है। साथ ही दोनों की किस्मत एक-दूसरे के साथ से और भी ज्यादा चमकेगी। उनका रिश्ता खूबसूरत होगा।

Read More From वेडिंग