वेडिंग

Raghav-Parineeti: राघव और परिणीति की रिंग सेरेमनी की तैयारियां हुईं शुरू, जानिए कब है सगाई

Archana ChaturvediArchana Chaturvedi  |  Apr 6, 2023
Raghav-Parineeti

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पॉलिटिशियन राघव चड्ढा पिछले काफी समय से अपने अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि कपल ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है। लेकिन पंजाबी गायक-अभिनेता हार्डी संधू ने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी। वहीं,आप सांसद संजीव अरोड़ा ने भी ट्वीट कर कपल को बधाई दी थी। इन सबके बीच इस कपल की सगाई की तारीख भी सामने आ गई है।

कब है परिणीति-राघव की सगाई?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति और राघव इस हफ्ते यानी 10 अप्रैल को सगाई कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति और राघव दिल्ली में एक इंटीमेट रिंग सेरेमनी के बाद अपने रिश्ते को ऑफिशियल करेंगे। दोनों के सगाई समारोह में सिर्फ उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे। हालांकि दोनों में से किसी ने या उनकी फैमिली ने इनकी इंगेजमेंट की ऑफिशियली कंफर्मेशन नहीं दी है। वे अगले हफ्ते दिल्ली में सगाई कर रहे हैं। शुरुआत से ही, इस कपल ने अपने रिश्ते को काफी छुपाकर रखा है, और अब अपने रिश्ते को ऑफिशियल बनाते समय ये ही रिफ्लेक्ट करना चाहते हैं।

इन सबके बीच अभी बीते दिन ही परिणीति को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। एक्ट्रेस हमेशा की तरह रेड स्वेटर, ब्लैक पैंट और बूट्स में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। जब पैपराजी ने उनसे पूछा कि वह कहां जा रही हैं तो एक्ट्रेस ने शर्माते हुए कहा कि वह लंदन जा रही हैं।

आपको बता दें कि परिणीति और राघव की डेटिंग की अफवाहें तब उड़ी थीं जब इस कपल को लगातार दो दिनों तक मुंबई में लंच और डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था। इसके बाद दोनों को अक्सर एयरपोर्ट पर साथ देखा गया। हाल ही में एक्ट्रेस को रिसीव करने के लिए राघव को दिल्ली एयरपोर्ट पर भी देखा गया था। अब देखना ये है कि इस बार में दोनों कब चुप्पी तोड़ेंगे और हमें एक और सेलिब्रिटी वेडिंग की खूबसूरत पिक्स देखने को मिलेंगी!

Read More From वेडिंग