किसी का भाई किसी की जान से लोगों को अपना टैलेंट प्रूफ कर चुकी पलक हमेशा से ही ग्लैमर वर्ल्ड में अपने लुक्स के लिए जानी जाती रही हैं। पहले भले ही वो लाइमलाइट में अपनी फेमस मॉम श्वेता तिवारी की वजह से आई हों, लेकिन ये सभी को मानना पड़ेगा कि पलक खुद भी अपने फैशन चॉइस और खूबसूरती के लिए पैपराजी और लोगों का ध्यान खींचती रही हैं।
एक्ट्रेस ने वेबसाइट के साथ अपना मेकअप और स्किन केयर रूटीन शेयर करते हुए वीडियो में स्टेप बाय स्टेप अपना स्किन केयर डिस्कस किया था। पलक ने अपना स्किनकेयर रूटीन बताते हुए अपनी स्किन पर दो सीरम को मिक्स करके लगाया था और ये काफी अलग लगा।
क्या है पलक का सीरम कॉकटेल
पलक ने पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू से पहले अपना स्किनकेयर और मेकअप रूटीन दिखाया और इस दौरान उन्होंने अपने अजीब सीरम हैक का खुलासा किया। पलक ने अपने हाथ में विटामिन सी और एक हाइड्रेटिंग सीरम एक साथ मिलाया और अपनी त्वचा पर थपथपाते हुए कहा, “मैं बस विटामिन सी के दो पंप लेती हूं और फिर मैं थोड़ा सा हाइड्रेटिंग सीरम भी मिलाने की कोशिश करती हूं…पूरी चटनी का पेस्ट मैं बनाती हूं।”
पलक ये दोनों सीरम यूज करती हैं-
क्या सेफ है पलक तिवारी का ये सीरम
त्वचा पर एक से अधिक सीरम का लेयर लगाना आम बात है, लेकिन इसे अपनी त्वचा पर लगाने से पहले इसे अपने हाथ में मिलाना असामान्य है और इसे सावधानी से करने की आवश्यकता है। पलक ने एक ही ब्रांड और एक ही रेंज के दो अलग-अलग सीरम का इस्तेमाल किया जो इसे सेफ बनाता है क्योंकि इसका फॉर्मूला एक जैसा ही होगा।
यहां इस बात का ध्यान भी रखने की जरूरत है कि दोनों सीरम किस तरह के हैं। चूँकि पलक ने एक विटामिन सी सीरम का उपयोग किया था जो एक्सफ़ोलीएटिंग हो सकता है और फिर एक हाइड्रेटिंग सेरामाइड-इनफ़्यूज़्ड सीरम जो बिल्कुल भी एक्सफ़ोलीएटिंग नहीं कर रहा है, इसलिए उनका सीरम कॉकटेल सेफ और इपेक्टिव है। लेकिन अगर आप सैलिसिलिक एसिड सीरम के साथ रेटिनॉल सीरम की तरह दो एक्सफ़ोलीएटिंग सीरम को एक साथ मिक्स करते हैं तो ये नुकसान कर सकता है।
क्या है पलक के विटामिन सी और सेरामाइड्स सीरम के कॉकटेल के बेनेफिट्स
ये कहना कि पलक का इस सीरम कॉम्बो का पता लगाना ये दिखाता है कि वो स्किनकेयर को बखूबी समझती हैं गलत नहीं होगा क्योंकि एक्ट्रेस के ये दोनों सीरम एक दूसरे को पूरी तरह से संतुलित करते हैं। जानते हैं क्या है सीरम कॉम्बिनेशन के बेनेफिट्स-
1. कुछ लोग शिकायत करते हैं कि विटामिन सी सीरम से हल्का जलन महसूस होता है और ये रूखापन महसूस कराता है। लेकिन जब इसे किसी हाइड्रेटिंग सेरामाइड सीरम के साथ पेयर किया जाता है, तो विटामिन सी से सूखापन या जलन महसूस नहीं होगी।
2. सेरामाइड सुपर हाइड्रेटिंग हैं और त्वचा के बिल्डिंग ब्लॉक्स भी हैं। सेरामाइड्स का उपयोग तब करें जब आपकी त्वचा को आराम की आवश्यकता हो और उसे ठीक करने की आवश्यकता हो। यदि आपकी त्वचा में सूजन है या आपने अपनी स्किन पर एक्टिव इंग्रीडिएंट वाला सीरम (विटामिन सी सीरम) एक्सफोलिएटर, फेस स्क्रब, मास्क आदि खूब लगाया है तो सेरामाइड यूज करके आप अपनी स्किन को आराम पहुंचा सकते हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Read More From ब्यूटी
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
बर्फ या ठंडा पानी – सुबह चेहरे को किससे करना चाहिए साफ, जानें क्या है ज्यादा फायदेमंद
Megha Sharma