एंटरटेनमेंट

पलक तिवारी ने सेट किया क्रिसमस मूड, भाई रेयांश और मॉम श्वेता के साथ दिखी एक्ट्रेस

Garima Anurag  |  Dec 22, 2022
Palak Tiwari Christmas Pic

ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि साल के इन दिनों में माहौल में क्रिसमस और नए साल के आने का उत्साह हवाओं में घुला होता है। ऐसे में टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी और एक्ट्रेस पलक तिवारी का अपने इंस्टाग्राम पर क्रिसमस सेलिब्रेट करते हुए फोटो शेयर करना हैप्पी वाइब्स देने वाला है। एक्ट्रेस ने अपने छोटे भाई रेयांश और मॉम श्वेता के साथ घर में सजे क्रिसमस ट्री के आगे कई तस्वीरें क्लिक कर फैन्स के साथ शेयर की हैं और इन तस्वीरों को देखकर  क्रिसमस मनाने का मूड बिलकुल परफेक्ट तरीके से सेट होता है।

साभार- इंस्टाग्राम

घर में क्रिसमस डेकोर करने के बाद ली गई इन तस्वीरों में श्वेता जहां ब्लू डेनिम ड्रेस में दिख रही हैं, वहीं पलक ने रेड नाइट सूट पहना है और रेयांश ने भी ब्लू और यलो प्रिंट वाला ड्रेस पहना है। पलक ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, क्रिसमस मूड (तीन हार्ट इमोजी)।

पलक तिवारीअपने गुड लुक्स और फैशनेबल आउटफिट से हमेशा सुर्खियां बटोरती हैं। नेटीजन भी उनकी तस्वीरों पर हमेशा खूब लाइक और कमेंट बरसाते दिखते हैं। कोई उनकी खूबसूरती की तारीफ करता है तो कोई उनके लुक्स की तुलना उनका मॉम से करता रहता है। हालांकि एक्ट्रेस को ट्रोल करने वालों की कमी भी नहीं है और कई लोग उनके साथ-साथ उनके कपड़ों के लिए श्वेता को भी ट्रोल कर देते हैं।

पलक बॉलीवुड में जल्दी ही डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। दर्शक उन्हें विवेक ओबरॉय के साथ फिल्म रोजी-द सैफरन चैप्टर नामक हॉरर फिल्म में देखेंगे।

Read More From एंटरटेनमेंट