प्रियंका ने जो पहली तस्वीर शेयर की है उसमें वो रेड बिकिनी में स्विमिंग पूल के बाहर नजर आ रही है। उसके बाद उन्होंने अगली फोटो डाली है केक और उसमें रेड वाइन की बोतल भी नजर आ रही है, जोकि उनके निक जोनस ने उनके खास दिन को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए भेजी थी। वहीं उसको साथ में सफेद फूलों, मोमबत्तियों और छोटी टॉय वाइन बॉटल से सजाया गया है। इस फोटो के साथ प्रियंका ने लिखा- लव यू निक।
वैसे आपको बता दें कि ये कोई आम वाइन नहीं है जो निक ने प्रियंका के जन्मदिन पर भेजी थी। इस वाइन का नाम ‘चटू माउंटेन रोथ्सचाइल्ड 1982’ (1982 Chateau Mouton Rothschild) है। कहा जाता है कि यह वाइन बहुत मुश्किल से मिलती है और बहुत कम लोग ही इसे खरीद पाते हैं, क्योंकि ये बहुत ज्यादा एक्सपेंसिव है। हमें पता चला है कि इस वाइन की 750 एमएल बॉटल की कीमत करीब 1 लाख 31 हजार 375 रुपये है।
इन तस्वीरों के साथ प्रियंका चोपड़ा ने लिखा है कि, “इस जन्मदिन पर मुझे इतना सारा प्यार और स्नेह भेजने के लिए सभी लोगों का धन्यवाद। यह बहुत ही शांति से मनाया गया बर्थडे था, लेकिन अगले साल में कदम रखते ही जो सबक मैंने सीखा है, वह हर दिन एक खुशी है और मुझे हमेशा इसकी तलाश रहेगी। यहां न रहते हुए भी मेरे बर्थडे को खास बनाने के लिए निक जोनस आपका धन्यवाद. आप सभी की शुभकामनाओं और लगातार समर्थन के लिए शुक्रिया”
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब निक ने प्रियंका पर इस अंदाज से प्यार लुटाया हो। प्रियंका और निक की रोमांटिक केमिस्ट्री किसी से भी छुपी नहीं है। दोनों अपनी शादीशुदा ज़िंदगी को खूब एंजॉय कर रहे हैं। निकयांका अपने रिलेशनशिप में ताज़गी और रोमांच को बरकरार रखने के लिए एक-दूसरे को पूरा समय देते हैं।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma