अगर आपको लगता है कि आपके घर में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। परिवार में आए दिन झगड़े होते रहते हैं। आपको लग रहा है कि घर में निगेटिविटी कुछ ज्यादा ही फैली हुई है, तो आपको समय रहते ही कुछ चीजों को सही करने और बदलने की जरूरत है। दरअसल, कई बार हम जाने- अनजाने घर में कुछ ऐसी चीजें रख लेते हैं जो कि हमारे जीवन पर बुरा प्रभाव डालती हैं।
वास्तु के अनुसार जानिए घर में किन चीजों को नहीं रखना चाहिए | Never Keep These Things Your Home according to Vastu Tips in Hindi
माना जाता है कि घर में अगर निगेटिव एनर्जी वाली कोई ऐसी चीज होती है तो परिवार के सदस्यों को मानसिक, आर्थिक और शारीरिक तीनों ही तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वास्तु के अनुसार ऐसी चीजें को घर में रखने से दुर्भाग्य बढ़ता है। तो आइए जानते हैं कौन- सी हैं वो चीजें –
1 – टूटी-फूटी चीजें
अक्सर हम उन चीजों को भी संभाल कर कई साल तक रखे रहते हैं जो टूट गई हो, या फिर चटक गई हो। वो चाहे किचन के बर्तन हों या फिर फर्नीचर। दरअसल, ऐसे टूटे- फूटे सामान को घर में रखने से घर में निगेटिव एनर्जी आने लगती है जिससे बनते काम भी बिगड़ जाते हैं। इसीलिए अगर आपके घर में ऐसी टूटी- फूटी चीजें हैं तो उन्हें तुरंत घर से बाहर कर दें।
2 – बंद घड़ियां
घर में अगर कोई घड़ी खराब पड़ी है या सेल खत्म होने की वजह से रुकी हुई है तो उसे जल्दी से जल्दी चालू कर दें या फिर उसे घर से हटा दें। घड़ी की सुईयां रुकी हुई होती है तो ऐसा माना जाता है कि परिवार के सदस्यों का कोई भी काम सही समय पर पूरा नहीं होता है।
3 – फटे-पुराने कपड़े
कहते हैं कि बेजान चीजों में भी अपनी एक एनर्जी होती है। गलत या निगेटिव एनर्जी वाली चीजें घर में रखने से इंसान को दुर्भाग्य और गरीबी का सामना करना पड़ सकता है। अक्सर लोगों के घर में फटे-पुराने कपड़ों के ढेर लगे ही रहते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इनसे भी मन में बुरे विचार आते हैं। घर में पड़े फटे- पुराने कपड़ों को रखना नहीं चाहिए, किसी जरूरतमंद को दान कर देना चाहिए।
4 – कांटे वाले पौधे
वास्तु के अनुसार कांटे वाले पौधे ऐसे होते हैं जिन्हें घर में रखने से हमेशा बीमारियां और घर के सदस्यों की बदकिस्मती बनी ही रहती है। इसके अलावा जिन पौधों के पत्तों में से दूध निकलता हो, उन्हें भी घर में नहीं रखना चाहिए।
5 – नटराज की मूर्ति
नटराज की मूर्ति को भगवान शिव की ताडंव नृत्य कला का रूप कहा जाता है लेकिन ये नृत्य विनाश का प्रतीक होता है। इसीलिए कभी भी इसे घर में शो-पीस के तौर पर नहीं रखना चाहिए। इसे रखने से घर में हमेशा अशांति बनी रहती है।
6 – सोने वाली जगह पर जूते-चप्पल
आजकल मॉडर्न जमाने में बेडरूम में ही जूते- चप्पल रखने की जगह होती है लेकिन ये सही नहीं है। सोने वाले कमर में कभी भी बाहर पहनने वाली चप्पलें या जूते नहीं रखने चाहिए। इससे सेहत पर बुरा असर पड़ता है। इसीलिए कोशिश करें कि बेडरूम के बाहर ही जूते- चप्पल रखने की कोई अलग जगह बना दें।
7 – इस तरह की तस्वीरें
अक्सर लोग घर को सजाने के लिए पेंटिंग लगाना ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन आपको बता दें कि हर तस्वीर की अपनी अलग कहानी होती है और सभी खूबसूरत पेंटिंग अच्छी नहीं होतीं। इसलिए किसी भी पेंटिंग को घर में लाने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें कि इनमें किसी हिंसात्मक जानवर जैसे शेर, बाघ, चीता, किसी दुखद घटना या किसी की तकलीफ को दर्शाती हुई तस्वीरें न हों तो बेहतर। ऐसा करने से घर के सदस्यों के जीवन में निराशा घर कर सकती है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag