बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ अक्सर किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। कभी बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली से हुए ब्रेकअप को लेकर तो कभी अपनी मस्ती-भरी वीडियोज़ को लेकर। नेहा सुर्खियों में बने रहने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देतीं। फैंस भी उनकी हर छोटी से छोटी बात को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। इस बार नेहा कक्कड़ लेजेंड्री सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण के साथ अपनी शादी की खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर पर छाई हुई हैं।
इस वीकेंड ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर करीब दो दशकों से अपनी आवाज़ का जादू बिखेरने वाले सिंगर उदित नारायण और अलका याग्निक पहुंचेंगे। इसी मंच पर उदित नारायण कुछ ऐसा कहेंगे, जो सबके लिए चौंकाने वाला होगा। दरअसल, ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर सबके सामने उदित नारायण अपने बेटे आदित्य नारायण के लिए नेहा कक्कड़ का हाथ मांगते हुए नज़र आएंगे। उदित पूरी तैयारी के साथ पत्नी संग नेहा कक्कड़ के लिए रिश्ता लेकर पहुंचे दिखाई देंगे।
उदित नारायण ने शो के दौरान नेहा कक्कड़ को आदित्य के नाम से खूब टीज़ भी किया। ‘इंडियन आइडल’ शो की तारीफ करने के बाद उन्होंने कहा, “मैं नेहा कक्कड़ को अपने घर की बहू बनाना चाहता हूं।” इसके बाद शो के मंच पर उदित और नेहा के अलावा आदित्य नारायण और उनकी मां भी साथ आए। सभी ने साथ में तस्वीरें भी खिंचवाईं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में नेहा कक्कड़ के साथ नारायण परिवार एक कंप्लीट फैमिली लग रहा है।
इतना ही नहीं, आदित्य नारायण के अलावा नेहा कक्कड़ के माता-पिता भी मंच पर आ गए। रिपोर्ट्स की मानें तो नेहा के माता-पिता भी इस शादी के लिए राज़ी हो गए। इस दौरान आदित्य नारायण बेहद खुश नज़र आए। वहीं उदित नारायण के बहू बनाने वाले प्रपोज़ल के जवाब में नेहा ने कहा, “अगर मैं शादी के लिए जल्दी मान जाऊंगी तो मजा नहीं आएगा…”
आपको बता दें कि ‘इंडियन आइडल’ शो के होस्ट के तौर पर दिखाई दे रहे आदित्य अक्सर ही शो की जज नेहा कक्कड़ से फ्लर्ट करते दिख जाते हैं। ऐसे में इस बात का अंदाज़ा लगाना मुश्किल है कि ये सब सिर्फ शो का हिस्सा है या फिर सच में शादी की शहनाई की ओर इशारा। इस बात की पुष्टि तो अब शो के ऑन एयर होने के बाद ही की जा सकती है।
Read More From एंटरटेनमेंट
एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
एंटरटेनमेंट
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
बिग बॉस
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
एंटरटेनमेंट
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma