एंटरटेनमेंट

नीतू कपूर ने बताया क्यों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को वो कहते थे ‘वेल्ले लोग’

Megha Sharma  |  Jun 23, 2022
नीतू कपूर ने बताया क्यों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को वो कहते थे ‘वेल्ले लोग’

नीतू कपूर ने हाल ही में ऋषि कपूर को याद करते बताया कि वह बेटे रणबीर कपूर और उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट को वेल्ले लोग कहा करते थे, क्योंकि दोनों पूरा समय उनके साथ हॉस्पिटल में ही बैठे रहते थे। रणबीर और आलिया जो अब शादीशुदा हैं, दोनों ही ऋषि कपूर के इलाज के दौरान उनसे मिलने जाया करते थे और उन्हीं पास बैठे रहते थे।

जब ऋषि कपूर अस्पताल में थे, उस वक्त को याद करते हुए नीतू ने कहा कि वह रणबीर और आलिया को वेल्ले लोग कहते थे क्योंकि वो दोनों पूरा दिन आईसीयू में बैठे रहते थे। दिए गए इंटरव्यू में नीतू कपूर ने अपनी बहू आलिया की तारीफ करते हुए उन्हें बहुत ही शानदार बताया।

नीतू ने कहा कि ऋषि भी आलिया को अपनी ब्लेसिंग दे रहे हैं और उनका हाथ, आलिया के सिर पर है। उन्होंने कहा, ”वह हमेशा दोनों के साथ रहेंगे। आज मुझे लोगों से और सबसे जो भी प्यार मिल रहा है, इसका कारण वह ही हैं क्योंकि वह चाहते थे कि मैं हमेशा खुश रहूं और इसी वजह से मुझे इतनी खूबसूरत बहू रानी मिली है। मुझे आलिया से बेहतर कोई ओर नहीं मिल सकता था। वह बहुत ही प्यारी हैं और ऋषि की ब्लेसिंग उनके साथ है। वह जब हॉस्पिटल में थे तब भी चाहते थे कि दोनों की शादी हो जाए। वह कहते थे कि अब कर लो यार शादी।”

बता दें कि नीतू कपूर जल्द ही फिल्म जुग जुग जियो में नजर आएंगी, जो पिछले 9 सालों में उनका पहला फुल फ्लेज रोल है। वह आखिरी बार बेशर्म में बड़े पर्दे पर नजर आईं थीं, इस फिल्म में नीतू कपूर और ऋषि कपूर और रणबीर कपूर साथ में दिखाई दिए थे।

राज मेहता द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म जुग जुग जियो में अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, वरुण धवन और मनीष पॉल भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। साथ ही यह फिल्म यूट्यूबर प्राजक्ता कोली की डेब्यू फिल्म है। फिल्म 24 जून को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है और फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी दोनों पिता और बेटे पर आधारित है, जो अपने पार्टनर को तलाक देने की प्लानिंग कर रहे हैं।

Read More From एंटरटेनमेंट