बालों की देखभाल में shampoo की भूमिका अहम होती है! और सुंदर सॉफ्ट बाल पाने के लिए हम कितने ही shampoo try करते हैं। बाज़ार में भी इतने options available हैं कि समझ ही नहीं आता है कि क्या इस्तेमाल करें ☹ कई प्रोडक्टस बड़े-बड़े दावे करते हैं – जैसे shampoo नैचुरल है या organic है etc – लेकिन कई बार वो शैम्पू भी इतने असरदार नहीं होते हैं। तो अब आखिर करें तो क्या करें? आपकी इसी उलझन को दूर करने के लिए आज हम लेकर आये हैं कुछ बहुत ही असरदार नैचुरल शैम्पू, जिन्हें आप घर पर चुटकियों में बना सकती हैं! ये शैम्पू बालो को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे, बालों को पोषण देंगे, बालों के नैचुरल oil को बिना निकाले उन्हें साफ करेंगे और आपको मिलेंगे स्वस्थ, सॉफ्ट और चमकदार बाल ☺ देर किस बात की चलिये शुरू करते हैं….
1. छाछ का शैम्पू
ये shampoo क्लिंज़र की तरह काम करता है और scalp व बालों को एकदम साफ कर देता है, बिना उनका नैचुरल oil निकाले। इसे बनाना बहुत ही आसान है – छाछ में थोड़ा सा बेसन मिलायें और तैयार है आपका शैम्पू। इसे बालों व scalp पर मसाज करें, 3-5 मिनट रहने दें और फिर धो दें।
2. खीरे का शैम्पू
3. आँवला, अरीठा, शिकाकाई क्लिंज़र
दादी-नानी ने कितनी बार कहा होगा इसे इस्तेमाल करने हो, याद है आपको? सालों से हिंदुस्तान में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है क्योंकि ये बालों को साफ करने के साथ ही उन्हें पोषित करता है। बालों की समस्या – जैसे बालों का झड़ना, सफ़ेद होना, scalp infection etc – को भी दूर रखता है। इसे ऐसे बनाएं – मुट्ठी भर आँवला, अरीठा व शिकाकाई को 1 लीटर पानी में रातभर भिगो दें। सुबह इसका पेस्ट बना लें और फिर इसे धीमे आंच पर तब तक उबालें जब तक ये आधा ना रह जाये। फिर इसके ठंडा होने के बाद इसे छान लें। तैयार है आपका क्लिंज़र। इसे बालों व scalp पर लगा कर मसाज करें, 3-5 मिनट छोड़ दें और फिर धो लें। बचे हुए क्लिंज़र को फ्रिज में स्टोर कर के रखें।
4. बेकिंग सोडा क्लिंज़र
5. चाय की पत्ती का क्लिंज़र
ये बालों को साफ करने के साथ ही उन्हें सफ़ेद होने से भी बचाता है। इस्तेमाल की हुई चाय की पत्ती को 4-6 कप पानी में उबालें और छान लें व ठंडा होने दें। जब इससे बाल धो रही हों, उसी वक़्त इसमें एक नींबू का रस मिलायें और बाल धो लें।
6. गेंदे का क्लिंज़र
7. Avocado शैम्पू
ये शैम्पू बालों को पोषित करने के साथ उन्हें moisturize भी करता है। एक पकी हुई avocado को ब्लेन्ड करके उसका पेस्ट बना लें और उसमें 1 टेब्लस्पून बेकिंग सोडा और बहुत थोड़ा सा पानी मिला लें। इस मिक्स को शैम्पू की तरह इस्तेमाल करें और पाएँ सॉफ्ट, चमकदार बाल।
8. मुल्तानी मिट्टी का शैम्पू
9. बेसन क्लिंज़र
बालों को साफ कर ये cleanser उन्हें खिला-खिला कर देता है। 5 टीस्पून बेसन में 1 नींबू का रस, 5 टीस्पून दही व 2 कप पानी मिला कर अच्छे से मिक्स कर लें। इस मिक्स को बालों व scalp पर अच्छे से लगा कर मसाज करें व कुछ मिनट छोड़ दें। फिर पानी से धो लें। बेसन के पौष्टिक तत्व बालों को मुलायम और घने बनाने में मदद करता है।
10. Egg शैम्पू
Read More From ब्यूटी
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
बर्फ या ठंडा पानी – सुबह चेहरे को किससे करना चाहिए साफ, जानें क्या है ज्यादा फायदेमंद
Megha Sharma