बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ट्विटर पर होममेकर्स के लिए कही गई अपनी राय को लेकर काफी चर्चाओं में बने हुए हैं। दरअसल, उनकी बात पर ट्विटर पर लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग नसीरुद्दीन शाह की बात से पूरी तरह सहमत हैं तो वहीं कुछ अन्य उनकी इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं है। इस वजह से आप खुद पढ़िए और हमें बताइए कि इस पर आपका क्या कहना है।
तो बता दें कि नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में कहा, ”महिलाओं की जिंदगी, खासतौर पर जो महिलाएं होममेकर होती हैं उनकी जिंदगी काफी मुश्किल होती हैं और इस वजह जो फिल्में महिलाओं को पसंद होती हैं वो हमेशा सक्सेसफुल होती हैं और महिलाएं सेंसिटिव होती हैं। लेकिन आदमियों के पास एक लग्जरी होती है। वो घर आते हैं और कहते हैं मैं बहुत थका हुआ हूं… पानी लाओ। दिनभर काम किया है… अरे वो बिचारी क्या दिन भर सोती रही है… उसने भी काम किया है और तुमसे ज्यादा काम किया है। मैं उन लोगों को बहुत एडमायर करता हूं जो घर में मदद करते हैं, जो अपनी जिम्मेदारी समझते हैं… जो कहते हैं कि इस घर के लिए मुझे भी कुछ करना चाहिए क्योंकि मैं भी इस घर में रहता हूं… अरे मैं थक गया हूं। मर्द हो… थक क्यों गए।”
उनके इस वीडियो को ट्विटर पर अरनाज हाथीराम ने शेयर किया और लिखा, ”आज के वक्त में महिलाओं के पास 1-2 हाउजहेल्प होती है, किचन में सारे जरूरी अप्लाइंसेस होते हैं। यह पुराने वक्त जैसा नहीं है। उन आदमियों को डीमीन करना सुनने में अच्छा लगता है जो रोज 2 से 3 घंटे ट्रेवल कर के काम पर जाते हैं और अब्यूजिव बॉस को सहन करते हैं क्योंकि वो रिजाइन नहीं कर सकते हैं और उन्हें अपना घर चलाना है। एक होममेकर के एफर्ट को कोई डीवैल्यू नहीं कर रहा है लेकिन उन्हें शादी में पार्टनरिंग के लिए पेडेस्टल पर डालना फैशनेबल बन गया है। अगर दोनों बाहर काम करते हैं तो वो घर के काम भी साथ में कर सकते हैं। लेकिन अगर पति टेबल पर खाना ला रहा है तो होममेकर अगर उसे परोस रही है तो इसका मतलब ये नहीं है कि वह बहुत ज्यादा कर रही हैं।”
हाथीराम के इस कमेंट पर कई लोग रिएक्ट कर रहे हैं और कुछ नसीरुद्दीन शाह की बातों से सहमत हैं तो वहीं कुछ अन्य हाथीराम के कमेंट से भी सहमत हैं। यहां देखें ट्वीट्स –
आप भी इस बारे में अपनी राय हमें जरूर बताएं।
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma