रात के 10:30 बजे थे और मैं अपने boyfriend के साथ अपने PG के बाहर खड़ी थी। अगले दिन हमारा exam था तो वो मुझसे एक बुक borrow करने आया था। उसने जाने से पहले मुझे hug किया और goodbye कहा, जैसे हमेशा करते थे। मैंने पड़ोस के एक अंकल को हमारी तरफ उंगली करते और कुछ कहते हुए देखा। मैंने उन्हें family शब्द कहते हुए सुना तो मैं थोड़ा पास गई। उन्होंने मुझसे पूछा,”तुम दोनों मेरे घर के सामने क्या कर रहे हो?” मैंने कहा,”हम कुछ नहीं कर रहे थे।” उन्होंने बोलना शुरु कर दिया,”यहां पर families रहती हैं और तुम ये सब करते हो।” मेरे boyfriend ने सिर्फ मुझे hug किया था और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि ये उसका इतना बड़ा issue क्यों बना रहे थे। मुझे बहुत गुस्सा आ रहा था और मैंने उन्हें अपने काम से काम रखने को कहा। लोग इकठ्ठा होने लगे और हम दोनों को सुनाने लगे। मैं ऐसी लड़की नहीं हूं जो इस तरह का abusive behavior सहन कर लूं। मैंने सभी से argue करना शुरु कर दिया। जिन अंकल ने ये सब शुरु किया था उन्होंने मुझे अपने पापा को कॉल करने के लिए कहा ताकि वो उनसे बात कर सकें। मेरे परिवार वालों को हमारे बारे में पता है इसलिए मैंने बात करवा दी। पर अब भी वो सब ड्रामा खत्म नहीं हुआ। वो अंकल मेरे बहुत पास आ गए थे और मुझे थप्पड़ मारने की धमकी देने लगे। ये सुनते ही मैं बिल्कुल ही आपा खो दिया!! मैंने उनसे कहा,”हिम्मत है तो मारकर दिखाओ।” मेरा boyfriend बीच में आ गया मुझे protect करने के लिए। तभी उन अंकल की बेटी आकर बोली,”मेरे पापा से इस लहज़े में बात मत करो।” हमारे बीच में कहासुनी शुरु हो गई। जब मैंने उससे कहा कि मैं कैसे चुप रह सकती हूं जब उसके पापा मुझे थप्पड़ मारने की धमकी दे रहे हैं और वो भी पूरे मोहल्ले के सामने, और मैं उनसे उसी तरह बात कर रही थी जैसा कि वो deserve करते थे। अब तक और भी लोग इकठ्ठे हो चुके थे और पड़ोस कि सब आंटिया भी मिलकर सुनाने लगीं। मैं और नहीं सुन पा रही थी और मैंने रोना शुरु कर दिया। मैंने अपने एक अंकल को कॉल किया जो कि ACP हैं और पूरी बात उन्हें बताई। उन्होंने मुझे उन लोगों से बात करवाने को कहा पर कोई भी फोन लेने के लिए राज़ी नहीं था। वो सब डर गए थे ये जानकर कि वो एक पुलिस वाले हैं। एक आंटी ने फोन लिया पर कुछ बोली नहीं, बल्कि फोन काट दिया जब मेरे अंकल ने उन्हें ये सब खत्म करने को कहा। पर इसके बाद भी वो मुझे और मेरे परिवार को abuse करने लगीं। ये सब बहुत मुश्किल हो गया था तो मैंने अपने अंकल को फिर से कॉल किया, मैं उनसे बात करते हुए सुबक रही थी। वे बहुत गुस्से में आ गए और पुलिस की एक team भेजी। जब वो हमारे पास पहुंचे तो किसी के पास कुछ बोलने को नहीं था। उस आंटी ने तो माफी मांग ली पर वो अंकल कहीं दिखाए नहीं दे रहे थे। वो ज़रुर अपने घर में जाकर छुप गए थे जब उन्होंने पुलिस के आने के बारे में सुना। Finally, सब चले गए और मेरा boyfriend भी सब ठीक होने के बाद चला गया। इन लोगों ने एक hug के पीछे इतना हंगामा किया। मुझे तो ये भी याद नहीं कि इससे stupid मैंने कुछ देखा हो। लोग कब दूसरों कि ज़िंदगी में टांग अड़ाना छोड़ेंगे!! Image: Shutterstock ये भी पढ़ें: #MyStory: और हम Lovers से फिर अजनबी बन गए… ये भी पढ़ें: #MyStory: उसे खो कर मैंने खुद को वापस पाया…