मैं बिल्कुल भी romantic नहीं हूं। लेकिन मैं हमेशा से चाहती थी कि मेरी एक romantic सी लव स्टोरी हो..लेकिन अपने पूरे ग्रुप में मैं अकेली ही सिंगल बची थी मेरी सारी friends के boyfriend थे। लेकिन ये भी बदला..हमारा कालेज का टूर गया था जहां मेरी नज़र उस पर पड़ी। वो और मैं एक साल से एक ही क्लास में पढ़ रहे थे लेकिन शायद अब तक मैंने ध्यान से उसे देखा ही नहीं था, लेकिन उस दिन वो मुझे attractive लगा। शायद उस खूबसूरत जगह का असर था। मेरी नजर उस पर से हट ही नहीं रही थी। मुझे ऐसा लगा कि मैं पहली बार उसे देख रही हूं। बाद में मैंने नोटिस किया कि वो भी मुझे देख रहा है। उस ट्रिप के बाद हमारे कालेज में कुछ हफ्तों की छुट्टियां पड़ गई। मैं उसके बारे में ही सोचती रहती थी। एक दिन अचानक मुझे उसका मैसेज मिला…मैं हैरान रह गई थी! हम दोनों ने बात करनी शुरू की..हम घंटों बात करने लगे। मैं young थी और प्यार में पड़ने के उस ख्याल से ही मुझे प्यार होने लगा था। मुझे उससे प्यार हो रहा था..मुझे ऐसा लगा कि मेरा प्यार का सपना सच हो गया है। कुछ दिनों बाद हमारी क्लास फिर से शुरू हुई और उसने मुझे पहली बार डेट पर जाने के लिए पूछा। वो मेरी पहली डेट थी, मैं खुशी भी थी और नर्वस भी। उस दिन मुझे यकीन हो गया कि मुझे उससे प्यार हो गया है। मैं सच में उस प्यार के अहसास को महसूस कर रही थी। वो मेरी दुनिया बन चुका था। धीरे धीरे हम दोनों एक दूसरे के बारे में सीरियस होने लगे। हम दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन हमारे परिवार इसके सख्त खिलाफ थे। हम दोनों अलग अलग caste के थे। हम दोनों की रिलेशनशिप को दो साल हो चुके थे और दो साल बाद हमारी रिलेशनशिप का बुरा वक्त भी शुरू हो गया। हम दोनों के लिए ही यह रिश्ता बहुत stressful हो रहा था।
Read More From Dating
रिलेशनशिप्स में प्रोबल्म बन रही है सिचुएशनशिप और गोस्टिंग, जानें इससे डील करने के तरीके
Megha Sharma