Dating

#MyStory: उसकी मम्मी ने उसके बारे में जो बताया वो Shocking था

Anonymous  |  May 5, 2016

मैं बिल्कुल भी romantic नहीं हूं। लेकिन मैं हमेशा से चाहती थी कि मेरी एक romantic सी लव स्टोरी हो..लेकिन अपने पूरे ग्रुप में मैं अकेली ही सिंगल बची थी मेरी सारी friends के boyfriend थे। लेकिन ये भी बदला..हमारा कालेज का टूर गया था जहां मेरी नज़र उस पर पड़ी। वो और मैं एक साल से एक ही क्लास में पढ़ रहे थे लेकिन शायद अब तक मैंने ध्यान से उसे देखा ही नहीं था, लेकिन उस दिन वो मुझे attractive लगा। शायद उस खूबसूरत जगह का असर था। मेरी नजर उस पर से हट ही नहीं रही थी। मुझे ऐसा लगा कि मैं पहली बार उसे देख रही हूं। बाद में मैंने नोटिस किया कि वो भी मुझे देख रहा है। उस ट्रिप के बाद हमारे कालेज में कुछ हफ्तों की छुट्टियां पड़ गई। मैं उसके बारे में ही सोचती रहती थी। एक दिन अचानक मुझे उसका मैसेज मिला…मैं हैरान रह गई थी! हम दोनों ने बात करनी शुरू की..हम घंटों बात करने लगे। मैं young थी और प्यार में पड़ने के उस ख्याल से ही मुझे प्यार होने लगा था। मुझे उससे प्यार हो रहा था..मुझे ऐसा लगा कि मेरा प्यार का सपना सच हो गया है। कुछ दिनों बाद हमारी क्लास फिर से शुरू हुई और उसने मुझे पहली बार डेट पर जाने के लिए पूछा। वो मेरी पहली डेट थी, मैं खुशी भी थी और नर्वस भी। उस दिन मुझे यकीन हो गया कि मुझे उससे प्यार हो गया है। मैं सच में उस प्यार के अहसास को महसूस कर रही थी। वो मेरी दुनिया बन चुका था। धीरे धीरे हम दोनों एक दूसरे के बारे में सीरियस होने लगे। हम दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन हमारे परिवार इसके सख्त खिलाफ थे। हम दोनों अलग अलग caste के थे। हम दोनों की रिलेशनशिप को दो साल हो चुके थे और दो साल बाद हमारी रिलेशनशिप का बुरा वक्त भी शुरू हो गया। हम दोनों के लिए ही यह रिश्ता बहुत stressful हो रहा था। कुछ महीने ऐसे ही बीत गए। एक दिन मेरे पास अचानक एक फोन आया जिसने मेरी ज़िंदगी बदल दी। वो फोन उसकी मम्मी का था। उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया था। जब मैं उनके घर पहुंची तो वहां मेरे boyfriend की एक दोस्त पहले से ही मौजूद थी, मुझे उसकी ये दोस्त बिल्कुल पसंद नहीं थी। उस वक्त उसका वहां होना मुझे बड़ा अजीब लगा। लेकिन वहां पहुंचते ही मुझे लगा कि कुछ सही नहीं है और मेरा शक एकदम सही निकला। उसकी मम्मी ने मुझे बताया कि इस लड़की से उनके बेटे यानि मेरे boyfriend का कुछ समय से अफेयर चल रहा है। यह सुनकर मेरे पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक गई…मैं रोने लगी। उसकी मम्मी ने मुझे चुप कराने की कोशिश की। उसके बाद उसकी मम्मी ने उसे कमरे में बुलाया। मैंने उसे confront किया..वो मेरी आंखों में आंखें डालकर देख भी नहीं पा रहा था। मेरे बहुत पूछने पर वो बस इतना ही कह पाया, “मुझे बस इससे प्यार हो गया….”। उसके इन शब्दों ने मुझे झकझोर दिया। उसके बाद मैंने उससे बस एक ही सवाल पूछा, अगर तुम्हें चुनना पड़े तो तुम किसे चुनोगे। मुझे उस वक्त वही जानना था, हालांकि उसके जवाब से कुछ भी बदलने नहीं वाला था। बहुत देर सोचने के बाद उसने कहा, “तुम्हें”! लेकिन उसके जवाब ने मुझे किसी तरह का सुकून नहीं दिया, मैं पूरी तरह numb हो चुकी थी। हम दो साल से साथ थे और शादी की प्लानिंग भी करने लगे थे, लेकिन जब मुश्किलें आई तो वो किसी और लड़की के पास चला गया। अगले कुछ दिनों तक वो मुझसे माफी मांगता रहा और कहता रहा कि मैं उसे अपनी ज़िंदगी में वापस ले लूं। वो बार-बार कहता रहा कि वो दूसरी लड़की उसके लिए कोई मायने नहीं रखती लेकिन मैं किसी हाल में नहीं भूल सकती कि उसने मेरे साथ क्या किया…मैं उसको इसके लिए कभी माफ नहीं कर सकती। Images: shutterstock यह भी पढ़ें: #MyStory: वो मुझे Sex के लिए ब्लैकमेल कर रहा था यह भी पढ़ें: #MyStory: मेरा वो One Night Stand कुछ इस तरह था…

Read More From Dating