एंटरटेनमेंट
स्वतंत्रता दिवस स्पेशल: बॉलीवुड की बेस्ट देशभक्ति फिल्में – Independence Day Movie in Hind
कोरोना और लॉकडाउन में फंसे हम इंसानो को कुछ हद तक आजादी की कीमत समझ में आ गई है। 15 अगस्त 2021 को भारत अपनी आज़ादी के 74 साल पूरे कर रहा है। आजाद भारत के लिए 15 अगस्त सिर्फ एक तारीख ही नहीं, बल्कि उस आजादी के जश्न का दिन है, जिसके लिए न जाने कितने ही स्वतंत्रता सेनानियों और वीर जवानों ने अपनी जान तक देश के लिए कुर्बान कर दी थी। और आज भी और सीमा पर देश की रक्षा कर रहे सैनिक भी हर पल अपनी जान की बाजी लगाने के लिए तैयार रहते हैं। वैसे तो हर देशवासी को भारतीय होने पर गर्व होता है लेकिन जैसे-जैसे स्वतंत्रता दिवस करीब आता है लोगों को अंदर सोया हुआ भारतीय जाग उठता है। इस दौरान लोग स्वतंत्रता diwas ki hardik shubhkamnaye भेजना, स्वतंत्रता दिवस पर शायरी, देशभक्ति फिल्में और गाने सुनना पसंद करते हैं। अगर आपको भी देशभक्ति फिल्में (Patriotic Movies in Hindi) देखना पसंद है तो बॉलिवुड कई में देशभक्ति फिल्म ( desh bhakti movie list) बनी हैं। जिन्हें देखकर न सिर्फ आप आजादी के बारे में बहुत कुछ जानेंगे बल्कि भारतीय होने पर गर्व भी महसूस करेंगे।
Table of Contents
देशभक्ति पर बनीं फिल्में Patriotic Movies in Hindi
भारतीय सिनेमा में लगभग हर तरह की फिल्में बनी ही फिर बात चाहे मनोरंजन की हो, समाजिक कुरूथियों की या फिर देशभक्ति की। लेकिन देशभक्ति पर बनी फिल्में खास महत्व रखती हैं। आजादी के 74 सालों बाद आज भी फिल्मकारों और कहानीकारों के पास आजादी को लेकर बताने के लिए बहुत कुछ है। बॉलीवुड में आजादी को लेकर भी कई फिल्में बनी हैं जो आजादी की लड़ाई ( Independence Day Movie in Hindi)और संघर्ष को बखूबी बयां करती हैं। देशभक्ति की भवना से सराबोर ये देशभक्ति फिल्म देख आपका सानी भी गर्व से भर उठेगा।
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक जैसा कि नाम से ही पता चलता है इस फिल्म की कहानी सर्जिकल स्ट्राइक के ऊपर है। जो उरी में भारतीय सुरक्षाबलों बलों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने 2016 में लाइन ऑफ़ कंट्रोल के पार पाकिस्तानी आतंकवादियों के ऊपर की थी। यह फिल्म 2019 की सबसे सुपरहिट फिल्म रही थी। इस फिल्म में लीड रोल विकी कौशल निभाया था जिसमें वह एक इंडियन आर्मी के मेजर की भूमिका में नजर आए थे। और फिल्म का निर्देशन आदित्या धर ने किया था।
बॉर्डर
बार्डर साल 1997 में बनी एक मल्टीस्टारर फिल्म है। इस फिल्म की कहानी 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध पर आधारित है। देशभक्ति से लबरेज इस फिल्म के गाने उस दौर में काफी फेमस हुए थे। ‘संदेसे आते हैं, हमें तड़पाते हैं, जो चिट्ठी आती है, वो पूछे जाती है कि घर कब आओगे’ गाने को लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं।
द लीजेंड ऑफ भगत सिंह
भगत सिंह के जीवन पर आधारित यह फिल्म साल 2002 में आई थी। जिन्होंने देश की आजादी के अपनी जान तक न्यौछावर कर दी। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में भगसिंह का किरदार अजय देवगन ने निभाया था। आजादी की लड़ाई के लिए भगत सिंह का त्याग, बलिदान और बहादुरी आपके अंदर भी देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा जगा देगी।
राज़ी
मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘राज़ी’ हरिंदर सिक्का की किताब ‘कॉलिंग सेहमत’ पर आधारित है। देशभक्ति के रंग में रंगी इस फिल्म की कहानी आपके दिल को छू जाएगी। फिल्म एक भारतीय जासूस की असल जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में भारतीय जासूस का किरदार आलिया भट्ट ने निभाया। एक और जहां आलिया की दमदार एक्टिंग को खूब सराहना मिली वहीं एक आर्मी ऑफिसर के रूप में विकी कौशल ने भी इस फिल्म में शानदार अभिनय किया है। “ऐ वतन मेरे वतन आबाद रहे तू. मैं जहाँ रहूँ जहां में याद रहे तू” फिल्म के इस को सुनकर सुनकर एक बार आपका भी सीना गर्व से भर उठेगा।
रंग दे बसंती
26 जनवरी 2006 को रिलीज हुई रंग दे बसंती की कहानी 5 नौजवान दोस्तों पर आधारित है। जो क्रांतिकारी भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों पर बने एक नाटक में अभिनय करते हैं और तभी से उनके जीवन और धारणाएं बदल जाती हैं। फिल्म में आमिर खान , कुणाल कपूर, सिद्धार्थ, आर माधवन और सोहा अली खान लीड रोल में थे। यह फिल्म में भ्रष्टाचार जैसी बुराइयों से आजादी के खिलाफ क्रांतिकारी लड़ाई को दर्शाती है।
एलओसी: कारगिल
जेपी दत्त के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक मल्टिस्टारर फिल्म है, जिसमें संजय दत्त से लेकर सैफ अली खान तक कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेस शामिल थे। फिल्म की कहानी भारत पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्द पर आधारित है। जो देश के लिए सैनिकों के जज्बे को दर्शाती है। साथ ही बताती है कि किस तरह भारतीय सेना ने तोलोलिंग की वॉर लड़ी थी और पाकिस्तानी सेना को खदेड़ा दिया था। इस फिल्म के गानों को भी लोगों ने खूब पसंद किया था।
मंगल पांडे: द राइजिंग
मंगल पांडे देशभक्ति पर बनी एक बेहतरीन फिल्म है। जिसकी कहानी देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम के वीर सिपाही मंगल पांडे के जीवन और उनके संघर्षों पर आधारित है। अग्रेजों के खिलाफ क्रांति की शुरुआत करने वाले मंगल पांडे का दमदार किरदार आमिर खान ने बखूबी निभाया। बता दें कि इस फिल्म के लिए आमिर खान ने अपने बालों और मूंछों को फिल्म के किरदार के मुताबिक बढ़ाया था। जिसका असर उनकी दूसरी फिल्मों पर पड़ा और उन्हें उन फिल्मों की शूटिंग की तारीखें आगे बढ़ानी पड़ी थीं।
लक्ष्य
ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा, अमिताभ बच्चन, ओम पुरी और बोमन ईरानी स्टारर फिल्म लक्ष्य 2004 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म भारत-पाक के बीच हुए कारगिल युद्ध की ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है। यह फिल्म भी सेना की वीरता और साहस को दिखाती है।
द गाजी अटैक
संकल्प रेड्डी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द गाजी अटैक’ भारत और पाकिस्तान के एक ऐसे युद्ध पर आधारित है जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। यह युद्ध न तो जमीन पर लड़ा गया और न आसमान में, भारतीय नौ सेना ने यह युद्ध समुद्र के अंदर लड़ा था जो लगभग 18 दिनों तक चला। अतुल कुलकर्णी, के के मेनन और ओम पुरी जैसे मंझे हुए कलाकारों की जान परफॉरमेंस इस फिल्म को खास बनाती है। अगर आपने अब तक यह मूवी नहीं देखी है तो आज ही देख डालिए।
मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी
‘खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी’ 2019 में आई कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका रानी लक्ष्मी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है। खास बात यह है कि इस फिल्म का डायरेक्शन खुद कंगना रनौत ने ही किया है। यह फिल्म 1857 के भारतीय विद्रोह के दौरान ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ रानी लक्ष्मी लक्ष्मीबाई लड़ाई पर आधारित है।
गांधी
अब बात करते हैं उस फिल्म की जो भारत के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले बापू पर बनी है। लेकिन यह फिल्म बॉलीवुड नहीं बल्कि हॉलीवुड में बनी है। 1982 में आई गांधी फिल्म मोहनदास करमचंद गांधी के जीवन पर आधारित अब तक की सबसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन रिचर्ड एटनबरो ने किया है। और महात्मा गांधी का मुख्य किरदार बेन किंग्सले ने निभाया। उस समय इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma