भारत देश में कई संस्कृतियों का समावेश है और उसका असर यहां के परिधानों में भी बखूबी नजर आती है। खासतौर पर भारतीय महिलाओं के सबसे पसंदीदा पहनावे साड़ी (Saree) पर। वैसे तो यहां तमाम तरह की साड़ियां हैं और सबसे पसंदीदा और महंगी साड़ियों में से एक भारतीय सिल्क साड़ियां हैं। ये साड़ियां खासतौर पर इंडियन ब्राइड्स के लिए पारंपरिक दुल्हन परिधान के रूप में जानी जाती हैं। शुद्ध रेशम से बनी शानदार और महंगी साड़ियों के बिना शादी की कई रस्में पूरी नहीं होती। आज साड़ी भारतीय ट्रेडिशन ही नहीं एक पहचान भी है।
भारत की सबसे महंगी साड़ियां कौन-कौन सी हैं? Most Expensive Saree in India
कांजीवरम से लेकर बनारसी, कसावु, पटोला साड़ियां खूबसूरत भी हैं और महंगी भी। इन साड़ियों की कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। लेकिन अगर आप वाकई ये असली साड़ियां चाहती हैं तो ये आपके बजट पर भारी पड़ सकती हैं। आज यहां हम भारत में मिलने वाली ऐसी ही 7 सबसे महंगी साड़ियों की वैराइटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए –
1. महाराष्ट्र की पैठणी साड़ी | Paithani Saree from Maharashtra
मराठी समुदाय में पैठणी साड़ी बेहद शुभ मानी जाती है। जिस तरह से साड़ियों की रानी मानी जाने वाली कांजीवरम साड़ी को पसंद किया जाता है, उसी तरह से पैठणी को दर्जा मिला है। इन रेशम साड़ियों को एलिगेंट और बेहद क्लासी माना जाता है क्योंकि यह शुद्ध रेशम से बनी होती है और इसमें मटैलिक डिज़ाइन (सोने के तार) शामिल होते हैं। इस साड़ी को मलबरी सिल्क का इस्तेमाल करके बनाया जाता है। पैठनी साड़ियों की सबसे खास बात उसकी ‘कडियाल’ बुनाई तकनीक है, जिसमें एक मजबूत और टिकाऊ फैब्रिक बनाने के लिए ताने और बाने के धागों को इंटरलॉक किया जाता है। इस पूरी साड़ी को हाथ से ही बुना जाता है। इसकी कीमत इतनी ज्यादा होती है कि इसे खरीदना सबसे बस की बात नहीं है। इस साड़ी की कीमत तकरीबन 8 से 11 लाख रुपये तक जा सकती है। क्योंकि इस एक साड़ी को बनने में तकरीबन 4 महीने का समय लगता है।
2. गुजरात की पाटन पटोला साड़ी | Patola silk Saree from Gujarat
पटोला साड़ियां चमकीले रंगों के कारण बहुत अलग और सुंदर लगती हैं। इन पर ज्योमैट्रिक डिजाइन बने होते हैं। ये गुजरात के पाटन में बनाई जाने वाली साड़ी को पटोला के नाम से जाना जाता है क्योंकि यह एक तरह का कपड़ा है। इस कपड़े को दोहरे इकत से बना जाता है। ये साड़ियां गुजराती ब्राइड की वॉडरोब को एक जरूरी हिस्सा होती हैं। पटोला साड़ियों की खास बात यह है कि ये साड़ियां कई सालों के बाद भी नई दिखती हैं। पटोला साड़ियों की कीमत 3,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक है। पाटन पटोला की एक साड़ी को बनाने में कई महीने लग जाते हैं, इसीलिए ये खास ऑर्डर पर भी बनाई जाती हैं। हाथ से बुनी रेशम साड़ी, पैठणी की उत्पत्ति औरंगाबाद से हुई है।
3. तमिलनाडु की कांजीवरम | Kanjeevaram From Tamil Nadu
तमिलनाडु की कांजीवरम को साड़ियों की रानी कहा जाता है। क्योंकि तमिलनाडु की पारंपरिक कांजीवरम साड़ियां पिछले 75 साल से अधिक समय से लोगों को आकर्षित करती आ रही हैं। कांजीवरम साड़ियां कांजीवरम क्षेत्र में पाए जाने वाले पारंपरिक रूप से बुने हुए रेशम से बनाई जाती हैं। ये भारत की सबसे महंगी साड़ियों में से एक हैं जो अपने चमकीले रंग और बनावट के कारण बेहद लोकप्रिय हैं। इनकी शाइन इन्हें नाइट पार्टीज़ में attractive और आपको elegant look देती है। इन साड़ियों की क़ीमत क़रीब 12000 रुपये से शुरू होकर 5-10 लाख रुपये तक होती है।
4. असम की मूंगा सिल्क साड़ी | Muga Silk Saree from Assam
मूंगा सिल्क साड़ियां असम में बनाई जाती हैं। ये साड़ियां हाई क्वालिटी वाले रेशम से बनी होती हैं। ये रेशम के कीड़े मुख्यतः दो विशेष पत्तों पर ही उगते हैं, जिसकी वजह से इसका रेशम कई सालों तक नया का नया रहता है। मूंगा सिल्क साड़ी की खासियत है कि ये जितनी पुरानी होती जाती है इसकी चमक उतनी ही बढ़ती जाती है। इन साड़ियों के सुनहरे धागे केवल असम में पाए जाते हैं।आपको बता दें कि असम की इस खास ट्रडिशनल साड़ी सिर्फ ही रंगों में आती है येलो और गोल्ड़न, इसकी कीमत 20,000 हजार से शुरू होती है ओर 2-3 लाख तक जाती है।
5. यू.पी की बनारसी साड़ी | Banarasi Sarees from Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के शहर बनारस की बनारसी साड़ियां भारत की सबसे अच्छी और बेहतरीन साड़ियों में से एक हैं, जो सोने और चांदी के ज़री के काम, जटिल डिजाइन के साथ कढ़ाई के लिए जानी जाती हैं। बनारसी साड़ियों की चार मुख्य किस्में शुद्ध रेशम, ऑर्गेना, जॉर्जेट और शत्तिर जैसी वैराइटी आती हैं। यहां की सिल्क साड़ी के बारे में तो सभी लोग जानते हैं लेकिन बनारस की कटवर्क साड़ी भी बहुत शानदार होती है। ये महंगी साड़ियों में शुमार है, जैसे-जैसे आप का काम हैवी होगा वैसे वैसे साड़ी का प्राइज बढ़ता जाएगा। एक शुद्ध बनारसी सिल्क साड़ी की क़ीमत 5000 रुपये से शुरू होकर 5-8 लाख रुपये तक आराम से जाती है।
6. केरल की कसावु साड़ी | Kasavu Saree from Kerala
गोल्डन बॉर्डर वाली ऑफ-व्हाइट कलर की सिंपल कॉटन साड़ियां, केरल की कसावु साड़ियां अपने आप में आइकॉनिक हैं। केरला में कुछ पारम्परिक पूजा और शादी विवाह तो इन साड़ियों के बिना हो नहीं सकते. विष्णु पूजा और ओणम ऐसे ही कुछ खास मौके हैं जिनमें इन साड़ियों को जरूर से पहना जाता है। साड़ी पर बुना हुआ सोने का काम इसे एक ही समय में एंटीक और एक्सपेंसिव बना देता है। इस साड़ी की कीमत 5,000 रुपये से शुरू होकर 5-6 लाख रुपये तक जाती है।
7. ओडिशा की संबलपुरी साड़ी | Sambalpuri Saree from Odisha
संबलपुरी साड़ियां काफी महंगी होती हैं। हालांकि, ये साड़ियां दिखने में काफी सिंपल होती हैं, लेकिन उन्हें बनाने में उतने ही मेहनत लगती है। ये पारंपारिक साड़ियां ओडिशा में हाथ से बुनी जाती है। इस साड़ी को बनाने के लिए कॉटन और सिल्क के कपड़े का इस्तेमालकिया जाता है। संबलपुरी साड़ियों सिर्फ एक परिधान नहीं है, बल्कि संस्कृति का भी एक प्रतीक है। इस साड़ी से कई तरह की कहानियां जुड़ी हुई हैं, जो एक स्थानीय लोककथाओं को बखूबी बयां करती हैं। इस साड़ी की कीमत 5,000 रुपये से शुरू होकर 9-10 लाख रुपये तक जाती है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Read More From फैशन
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
PICS: प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, इन 9 एक्ट्रेसेस से लें विंटर जैकेट इंस्पीरेशन
Megha Sharma
आलिया भट्ट के जंपसूट लुक्स हमेशा होते हैं Stylish और Sassy, देखें एक्ट्रेस के 7 Pics
Garima Anurag