एंटरटेनमेंट

रियल लाइफ में बेहद हॉट हैं टीवी सीरियल ‘मोलक्की’ की पूर्वी, देखिए तस्वीरें

Archana ChaturvediArchana Chaturvedi  |  Mar 24, 2021
मोलक्की, प्रियल महाजन, molkki tv actress priyal mahajan real life pics
कलर्स के नये धारावाहिक मोलक्की को दर्शक बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस धारावाहिक में मोल की दुल्हन का लीड रोल निभा रही हैं एक्ट्रेस को भी फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। लेकिन क्या आपने जानते हैं कि मोलक्की में पूर्वी का किरदार निभाने वाले 20 साल की एक्ट्रेस आखिर है कौन? तो आपको बता दें कि उनका असल में नाम प्रियल महाजन (priyal mahajan) है और रियल लाइफ में इन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल है। क्योंकि ये सीरियल के किरदार से काफी अलग अंदाज में नजर आती हैं। 
दरअसल, मोलक्की में प्रियल एक संस्कारी बहू, मां और वाइफ के रूप से सभी का दिल जीत रही हैं। लेकिन रियल लाइफ में प्रियल काफी बोल्ड, फैशनेबल और बिंदास हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इस बात का सबूत है। तो आइए तस्वीरों के जरिए जानते हैं प्रियल की रियल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें –

मुंबई अपने सपनों को पूरा करने आईं प्रियल महाजन ने यूं तो कई विज्ञापन में मॉडल के तौर पर काम किया। लेकिन उन्हें दर्शकों के बीच एक खास पहचान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने दिलाई। देखते ही देखते उनकी फोटोज और कई वीडियो वायरल होने लगे। 

प्रियल महाजन को आपने शायद पहल टिक टॉक पर देखा होगा। ये उस समय सोशल मीडिया की स्टार थी। उनकी वीडियोज बहुत पसंद की जाती थी। इसी दौरान उन्हें कसौटी जिंदगी में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर एक रोल भी मिल गया।

https://hindi.popxo.com/article/outfit-colours-that-look-amazing-on-darker-skin-tones-hindi

जहां लॉकडाउन के दौरान बहुत से लोगों का काम ठप्प पड़ गया, उसी दौरान प्रियल महाजन ने मोलक्की सीरियल के लिए ऑडिशन दिया। उनकी एक्टिंग सभी को इतनी पसंद आई कि उन्हें एक ही बार में पूर्वी के किरदार के लिए फाइनल कर लिया गया। 

एक इंटरव्यू के दौरान प्रियल महाजन ने बताया था कि उन्हें इस सीरियल से पहले इस प्रथा के बारे में कुछ भी नहीं ता था। लेकिन जब उन्हें पता चला तो वो इस रोल को लेकर काफी एक्साडेट थी क्योंकि उन्हें बालाजी प्रॉडक्शन्स और कलर्स टीवी के साथ काम करने का मौका मिला जोकि एक फैमिली की तरह है।

वह इस टीवी सीरियल पहले भी प्रियल कई हिंदी और तेलगू टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं और अपनी क्यूट सी स्माइल और डिंपल फेस से भी जानी जाती हैं। 

प्रियल महाजन जितनी अपने प्रोफेशनल लाइफ में एक्टिव हैं, उतनी ही ज्यादा वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं और समय-समय पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिससे उनके और उनके फैंस के बीच अच्छा तालमेल बना रहे।

https://hindi.popxo.com/article/arshi-khan-swayamvar-tv-show-aayenge-tere-sajna-in-hindi-946361

POPxo की सलाह: आज ही MyGlamm की इस ग्लो स्किनकेयर किट को अपने वैनिटी बैग में करें एड।

Read More From एंटरटेनमेंट