एंटरटेनमेंट

गोद भराई में पत्नी अदिति पर प्यार लुटाते दिखे एक्टर मोहित मलिक, शेयर किया वीडियो

Supriya Srivastava  |  Feb 26, 2021
Mohit Malik, Aditi Malik, Baby Shower, Godh bharai
स्टार प्लस के सीरियल ‘कुल्फी कुमार बजेवाला’ और ‘लॉक डाउन की लव स्टोरी’ में नज़र आ चुके टीवी एक्टर मोहित मलिक (Mohit Malik) जल्द ही पापा बनने वाले हैं। उनकी पत्नी अदिति मलिक (Addite Malik) प्रेगनेंट हैं। जल्द ही दोनों के घर नन्हा मेहमान आने वाला है। पिछले साल दिसंबर महीने में इस कपल ने अपने माता-पिता बनने की जानकारी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की थी। इतना ही नहीं अदिति अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए भी सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। अब मोहित मलिक (Mohit Malik) की पत्नी और एक्ट्रेस अदिति मलिक (Addite Malik) की गोद भराई (Baby Shower) हुई है। इसका वीडियो खुद मोहित मलिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
https://hindi.popxo.com/article/rubina-dilaik-reveals-why-she-and-abhinav-shukla-wanted-divorce-in-hindi-943737
यह साल सेलेब्स के लिए खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है। करीना कपूर, अनीता हसनंदानी के बाद अब एक्टर मोहित मलिक (Mohit Malik) के घर भी जल्द ही बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं। टीवी का यह कपल इस बात को लेकर काफी खुश है। इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों अपनी इस खुशी को जाहिर करने का कोई मौका जाने नहीं देते। हाल ही में इनके घर एक्ट्रेस अदिति मलिक (Addite Malik) की गोद भराई (Baby Shower) की रस्म संपन्न हुई। आपको बता दें यह गोद भराई (Baby Shower) महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज़ों के साथ की गई। एक्टर मोहित मलिक ने इस गोद भराई (Baby Shower) की तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किये हैं।
 
इस वीडियो में मोहित मलिक (Mohit Malik) और उनकी पत्नी अदिति मलिक (Addite Malik) एक दूसरे के कान में अपनी-अपनी विश बताते हुए नज़र आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए मोहित मलिक ने लिखा, “और मैंने भी अपनी विश कान में बता दी।” इसके अलावा उन्होंने इस गोद भराई (Baby Shower) रस्म की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। जिनमें वो अपनी पत्नी पर प्यार लुटाते हुए नज़र आ रहे हैं।

बता दें, मोहित और अदिति का रिलेशनशिप काफी सालों पुराना है। एक दूसरे को लगभग 4 साल तक डेट करने के बाद साल 2010 में दोनों ने शादी कर ली थी। अब शादी के 10 साल बाद दोनों पेरेंट्स बनने जा रहे हैं। बात करें वर्क फ्रंट की तो मोहित मलिक स्टार प्लस के सीरियल ‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ और ‘कुल्फी कुमार बाजेवाले’ में मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आ चुके हैं। इससे पहले वे ज़ी टीवी के सीरियल ‘डोली अरमानों की’ में ग्रे कैरेक्टर निभाकर पॉपुलैरिटी बटोर चुके हैं। हमारी तरफ से इस कपल को माता-पिता बनने की ढेरों शुभकामनाएं।
 

POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From एंटरटेनमेंट