आपका 20s और कुछ गलतियां साथ-साथ चलती हैं। इनसे भागने की बजाय इनका सामना करें और मज़ा लें। ये गलतियां ही हैं, जो आपकी जिंदगी को यादगार और मजेदार बनाती हैं। तो जानना नहीं चाहेंगी आप कौन-सी हैं वो गलतियां जो आप और हम सब 20s में करते हैं-
1. सपनों से भरे नैना
2. सोशल मीडिया की लत
दिन-रात नहीं, हर पल, हर घड़ी सोशल मीडिया पर Update रहना इस उम्र का सबसे पसंदीदा काम है। किसने कौन सी फोटो अपडेट की, किसने किसकी Post Like की,जब तक इन बातों पर चर्चा न हो, तब तक दिन नहीं गुजरता। अब इस गलती पर क्या पछताना, आज की दुनिया में अपडेट रहना भी तो ज़रूरी है।
3. बार-बार बाल धोना
4. सारे पैसे रेस्तरां में
इस उम्र में घर का खाना कम पसंद आता है। हमेशा मन करता है कि रेस्तरां में जाएं या बाहर से ही कुछ Order कर लें। ऐसा करते-करते ज्यादातर पैसे रेस्तरां में ही चले जाते हैं। अब इस पर पछतावा ये कि काश पैसे बचा लिए होते! तो डियर डार्लिंग, जरा उन Moments को तो याद करिए तो रेस्तरां में आपने अपने close friends के साथ उन डिनर और लंच के बहाने बिताए थे, सारा पैसा वसूल हो जाएगा।
5. तू ही मेरा सब कुछ
6. वही चाहिए
इस उम्र में भी कई बार हम Crush या Infatuation को प्यार समझकर उसके पीछे भागने लगते हैं। कई बार ये भी नहीं सोचते कि सामने वाला हमें लेकर interested है भी या नहीं। बस भागते रहते हैं। कोशिशें करते रहते हैं और आखिर में अक्सर हमारे हाथ खाली रह जाते हैं। लेकिन इस सबके चक्कर में जो बेवकूफियां और मासूम कोशिशें की जाती हैं, वो उम्र भर के लिए बहुत कुछ सीखा जाती हैं, इसलिए इस गलती पर पछताना भी not allowed :p
7. घूमना-घूमाना
8. डाइटिंग-डाइटिंग
20s में सेहत को लेकर हमें कोई चिंता नहीं रहती, लेकिन अपनी फिगर को लेकर हम कुछ ज्यादा ही Sensitive हो जाते हैं। इसी चक्कर में शुरू होती है डाइटिंग। ये नहीं खाना। वो नहीं खाना। इसमें फैट, इसमें ऑइल। अब लगता है कि इस सबसे कोई फायदा नहीं हुआ, मगर खुश होने को गालिब यही ख्याल अच्छा है कि आपने कोशिश तो की।
9. करियर Risk!
10. मुझे जल्दी है
Maturity इतनी आसानी से नहीं आती। जब आती है, तो सारे काम सोच-समझकर होते हैं। मगर 20s में हर काम जल्दी करने की होड़ रहती है। यहां उससे पहले पहुंचना, ये उससे पहले करना है। इस सबमें अक्सर हमें खुद क्या करना था, ये हम भूल ही जाते हैं। मगर इसमें भी फिक्र किस बात की समझदार होने के लिए तो पूरी उम्र पड़ी है, कहानियां तो बेवकूफियों से ही बनती हैं तो Make Your own stories.
Gifs:Tumblr.com
यह भी पढ़ें: Sequins Carry करते वक्त कभी न भूलें ये Rules
यह भी पढ़ें: ये 12 बातें आप समझेंगी अगर आपके Group में लड़के हैं ज्यादा
Read More From एजुकेशन
Inspiring! इस चाइल्ड एक्ट्रेस ने ग्लैमर की जगह चुनी देश सेवा, कई कोशिशों के बाद बनी IAS ऑफिसर
Garima Anurag
इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब – Interview Questions and Answers in Hindi
Supriya Srivastava