दुनिया में अजब-गजब कारनामे होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोगों का हतप्रभ रह जाना लाज़िमी है। कभी हम इंद्रधनुष के रंगों में खो जाते हैं तो कभी सूरज की लालिमा और चांद की चांदनी हमारा दिल जीत लेती है। हाल ही में सूर्य ग्रहण के दर्शन करने के बाद अब बारी है कुदरत के एक और करिश्मे की! इस करिश्मे की खासियत है कि बिल्कुल वैसा ही नज़ारा एक टीवी सीरियल में भी नज़र आने वाला है।
जादुई होगा समां
तमाम कुदरती चमत्कारों के बीच दुनिया अब एक और अद्भुत नज़ारे की गवाह बन अभिभूत होने वाली है। अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय विभाग (International Meteor Organization) की मानें तो दुनिया के कई हिस्सों में तारों की बारिश होने के आसार बन रहे हैं। टूटते तारों के बारे में तो आपने सुना ही होगा। कई लोग तो टूटते तारों से विशेज़ भी मांगते हैं। अब दुनिया के कई हिस्सों में इन्हीं टूटते तारों की बारिश (Quadrantid meteor showers) होने वाली है।
यह बारिश 4 जनवरी, 2020 को दोपहर 1.30 बजे होगी। अगर आप सोच रहे हैं कि आप भी इस अनोखी बारिश के नज़ारे के गवाह बन सकते हैं तो ऐसा संभव नहीं हो सकेगा। भारत के मौसम को देखते हुए यहां इसे नहीं देखा जा सकेगा, मगर आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। इस बारिश का संयोग कुछ ऐसा बन पड़ा है कि हम इसे छोटे पर्दे पर देख सकेंगे!
ये जादू है जिन्न का
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल ‘ये जादू है जिन्न का’ (Yehh Jadu Hai Jinn Ka) में हर हफ्ते एक नया जादुई कारनामा दिखाया जाता है। कभी उसमें लाल चांद धरती पर उग आता है तो कभी कारें हवा में उड़ने लगती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, सीरियल का लीड एक्टर (जो कि आधा जिन्न भी है) अपने जादू से घर में ही बादल और बारिश ले आने में भी सक्षम है।
फिलहाल, सीरियल के ट्रैक में है तारों की बारिश। जी हां, सीरियल के लिए शूट की गई तारों की बारिश का संयोग कुछ ऐसा बन पड़ा है कि उसी दिन दुनिया में हकीकत में भी तारों की बारिश का नज़ारा साफ तौर पर नज़र आएगा। सीरियल की प्रोड्यूसर गुल खान इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं। अब आप इस चकित कर देने वाले कारनामे को अपने घर पर ही टीवी के जरिये देख सकते हैं।
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma