एंटरटेनमेंट

मलाइका अरोड़ा ने घर में ही रहकर कोरोना (COVID-19) को दी मात, शेयर किया अपना अनुभव

Archana Chaturvedi  |  Sep 21, 2020
मलाइका अरोड़ा ने घर में ही रहकर कोरोना (COVID-19) को दी मात, शेयर किया अपना अनुभव
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की कोविड-19 (COVID-19) रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्होंने ये खबर खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की थी। लेकिन अब मलाइका अरोड़ा कोरोनामुक्त हो चुकी हैं। मलाइका ने बताया कि कई दिनों के बाद कमरे से बाहर आने के बाद उन्हें कैसा लग रहा है और उन्होंने प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए फैंस को शुक्रिया कहा है।
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक फोटो भी पोस्ट की है। इस फोटो में वो फेस मास्क लगाए नजर आ रही हैं। मलाइका अपने पोस्ट में लिखती हैं, ”बाहर और उसके बारे में। मैं आखिरकार अपने कमरे से कई दिनों के बाद बाहर निकली हूं। यह अपने आप में एक आउटिंग की तरह लग रहा है। मैं खुद को बहुत ही खुशनसीब महसूस कर रही हूं कि इस वायरस से कम से कम दर्द और परेशानी से उबर चुकी हूं। डॉक्टर्स का बहुत-बहुत शुक्रिया, जो उन्होंने सही परामार्श दी।”

कोरोना मुक्त होने के बाद मलाइका अपना अनुभव शेयर करते हुए आगे लिखती हैं, ”मैं अपने डॉक्टर्स, बीएमसी, परिवार, सभी दोस्तों, पड़ोसियों और फैंस को उनकी शुभकामनाओं के लिए और मुझे जो आपके मैसेज और समर्थन से ताकत मिली उसके लिए बहुत धन्यवाद। इस मुश्किल समय में सभी ने मेरे लिए जो किया है, उसके लिए धन्यवाद काफी नहीं है। बस यही प्रार्थना है कि आप सभी सुरक्षित रहें और अपना ख्याल जरूर रखें।”

https://hindi.popxo.com/article/arjun-kapoor-and-malaika-arora-tested-positive-for-coronavirus-in-hindi-907541

कोरोना मुक्त होने के बाद मलाइका अपना अनुभव शेयर करते हुए आगे लिखती हैं, ”मैं अपने डॉक्टर्स, बीएमसी, परिवार, सभी दोस्तों, पड़ोसियों और फैंस को उनकी शुभकामनाओं के लिए और मुझे जो आपके मैसेज और समर्थन से ताकत मिली उसके लिए बहुत धन्यवाद। इस मुश्किल समय में सभी ने मेरे लिए जो किया है, उसके लिए धन्यवाद काफी नहीं है। बस यही प्रार्थना है कि आप सभी सुरक्षित रहें और अपना ख्याल जरूर रखें।”

बता दें, कुछ समय पहले ही मलाइका अरोड़ा COVID-19 से संक्रमित पाई गई थीं। दो हफ्तों तक मलाइका घर में ही क्वारंटाइन रही और अपनी अच्छे देखभाल की। क्वारंटाइन होने की वजह से वह अपने बेटे अरहान से भी नहीं मिल पा रही थीं। उन्होंने अरहान और उनके डॉग की एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। अपने जज्बात बयां करते हुए उन्होंने लिखा था, ”प्यार की कोई सीमा नहीं होती है। सोशल डिस्टेंसिंग और सेल्फ क्वारंटाइन के दौरान भी हमने एक दूसरे को देखने के लिए नया तरीका ढूंढ लिया है। यहां से हम एक दूसरे को देख सकते हैं और बात भी कर सकते हैं। हालांकि, मेरे दोनों बच्चों को कुछ और दिन तक गले न लगा पानें की बात मेरा दिल तोड़ देती है लेकिन इनके मासूम चेहरे देखकर ही मुझे हिम्मत भी मिल रही है।”

वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों एक डांस रियालिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ की शूटिंग कर रहीं थीं। हालांकि कोरोना पॉजिटिव आने से वो घर पर ही हैं और अभी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी कुछ दिनों घर पर ही रहेंगी।

https://hindi.popxo.com/article/malaika-arora-not-able-to-hug-son-arhaan-due-to-covid-19-shares-pic-in-hindi

Read More From एंटरटेनमेंट