अगर आप भी अनन्या पांडे की फ्लॉलेस, नो मेकअप लुक को देखकर गश खाती हैं तो बता दें एक्ट्रेस के इस क्लीन गर्ल लुक के पीछे हैं ये बेसिक स्मार्ट मेकअप हैक्स। एक्ट्रेस की तरह नेचुरल और खूबसूरत दिखने के लिए इन 4 मेकअप हैक्स को आप भी ट्राई करके हमेशा फ्लॉलेस, ग्लोइंग और नेचुरल दिख सकती हैं।
1. अपनी वाटर लाइन को सफेद रंग दें
अनन्या ने अपनी वॉटर लाइन के अंदर व्हाइट या न्यूड आईलाइनर लगाना पसंद करती हैं ताकि उनकी आंखें बड़ी दिखे। यह मेकअप हैक आपको उन दिनों में इंस्टैंट अपलिफ्ट देगी जब आप थके हुए और नींद में होंगे।
2. कंसीलर का कमाल
अनन्या हमेशा फाउंडेशन यूज करने में बिलीव नहीं करती हैं। एक्ट्रेस सिर्फ अपनी आंखों और फेस के दूसरे दाग-धब्बों पर कंसीलर लगाती हैं और फिर पाउडर से इसे सेट करती हैं। इससे स्किन अधिक मेकअप किया हुआ या ज्यादा केकी नहीं दिखता है। ये स्किन पर सॉफ्ट फोकस देता है और चेहरा नो मेकअप मेकअप लुक में दिखता है। ये मेकअप हैक गर्मियों के लिए बहुत उपयोगी है।
3. हर जगह ब्लश
अनन्या को ब्लश बहुत पसंद है। वह इसे अपने चेहरे के हाई पॉइंट्स पर लगाती है जैसे गाल, ठुड्डी, नाक और माथा। ये ऐसे स्थान हैं जो लाइट को खूबसूरती से पकड़ते हैं, और चेहरे पर सनकिस्ड लुक दिखता है।
4. यूज करें स्पूली या मस्कारा वैंड
अनन्या को अपनी आईब्रो का ख्याल रखना पसंद है और तभी एक्ट्रेस के पास हमेशा एक स्पूली होती है जिससे वो अपने भौंहों को हर समय ब्रश करती रहती हैं। इससे भौहें मोटी और नैचुरल दिखती हैं| आपके पास स्पूली न हो तो आप किसी पुराने मस्कारा के ब्रश को साफ करके यूज करना शुरू करें।
सुहाना, जान्हवी, अनन्या जैसे सेलेब्स के ये लुक्स प्रूफ हैं कि ट्रेंड में है रेड मेकअप
मेट गाला 2023 में स्पॉट हुए ये 5 आई मेकअप ट्रेंड्स, पार्टी सीजन के लिए करें नोट
गर्मियों में पार्टी परफेक्ट हैं मलाइका अरोड़ा के ये 5 आई मेकअप लुक्स, आप भी कर सकती हैं ट्राई
Read More From ब्यूटी
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
बर्फ या ठंडा पानी – सुबह चेहरे को किससे करना चाहिए साफ, जानें क्या है ज्यादा फायदेमंद
Megha Sharma