बिग बॉस

Bigg Boss 17: शो से बाहर होंगे 5 सितारे, एक के बाद एक एलिमिनेशन से आने वाला है बड़ा ट्विस्ट

Archana ChaturvediArchana Chaturvedi  |  Nov 22, 2023
bigg boss 17 elimination

टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियालिटी शो बिग बॉस सीजन 17 इस बार खूब सुर्खियां बटोरता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि पिछले कुछ समय से लोगों को ये शो थोड़ा फीका पड़ता नजर आ रहा है। क्योंकि इस बार अब तक कोई एलिमिनेशन ही नहीं हुआ। इसके चलते मेकर्स ने शो को रोचक बनाने के लिए इस हफ्ते 1-2 नहीं बल्कि 5 कंटेस्टेंट को शो से बाहर करना का फैसला लिया है। हाल ही में नावेद सोले का शॉकिग एलिमिनेशन हो गया है लेकिन अब बचे 4 कंटेस्टेंट्स की बारी है। बाकि बचे इसी हफ्ते में घर में शॉकिंग एलिमिनेशन देखा जाने वाला है।

बिग बॉस से कटेगा इन कंटेस्टेंट्स का पत्ता

आपकी जानकारी के लिए बता दें, नील भट्ट, सना रईस, समर्थ जुरेल, अनुराग डोभाल और तहलका के बाहर होने की खबरें सामने आ रही है। हालांकि, इस बारे में मेकर्स ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है लेकिन शो के दौरान बिग बॉस बराबर हिंट दे रहे हैं। वहीं हाल ही में हुए नॉमिनेशन टास्क में जिग्ना वोरा, सना रईस, अंकिता, तहलका और अनुराग नॉमिनेट हो गये हैं। इसमें से तो 2 एविक्शन होगे ही साथ ही 2 और कंटेस्टेट को भी घर से बाहर कर दिया जायेगा। यही नहीं बताया जा रहा है कि इस हफ्ते एक या दो नहीं बल्कि पूरा 5 लोगों का ग्रुप एलिमिनेट हो सकता है।

नये लोगों को होगी अब एंट्री 

शो की टीआरपी पहले से काफी कम होने की वजह से मेकर्स नई हस्तियों को खोजने में जुटे हैं जिनकी शो में वाइल्डकार्ड एंट्री हो सकती है। ‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स के पास कई नाम हैं जिन्हें वह बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री भेज सकते हैं। पूनम पांडे, अध्यन सुमन, फ्लोरा सैनी, भाविन भानुशाली से लेकर बंग्लादेशी क्रिकेटर जाहनारा आलम को बुलाया जा सकता है। हालांकि मेकर्स की तरफ से इस पर अब तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन एत तरह से मेकर्स के लिए ये फैसला लेना एक बड़ी चुनौती हो सकती है।

इस हफ्ते आगे क्या होने वाला है ये देखने के लिए फैंस को इंतजार तो करना होगा। लेकिन इस बात में तो कोई शक नहीं है कि अब बिग बॉस में कई शॉकिंग ट्विस्ट आने वाले हैं जो बिग बॉस शो के कंटेस्टेंट्स के साथ दर्शकों को भी हैरान कर देंगे।

Read More From बिग बॉस