एंटरटेनमेंट

माही विज अपनी 3 साल की बेटी का मेकअप करने पर हुईं ट्रोल, लोगों ने कहा – ”इतनी छोटी उम्र में लिपस्टिक…”

Megha SharmaMegha Sharma  |  Apr 4, 2023
माही विज अपनी 3 साल की बेटी का मेकअप करने पर हुईं ट्रोल, लोगों ने कहा – ”इतनी छोटी उम्र में लिपस्टिक…”

अपनी एक्टिंग स्किल्स से अलग टीवी एक्ट्रेस माही विज बेटी तारा की डोटिंग मॉम के रूप में भी जानी जाती हैं। दोनों के फैंस अक्सर ही उनके परिवार पर प्यार बरसाते रहते हैं लेकिन कहा जाता है न सोशल मीडिया पर जितना प्यार मिलता है उतनी ही ट्रोलिंग भी होती है। इस बार लगता है कि लाल इश्क एक्ट्रेस को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल, हाल ही में भारती सिेंह ने बेटे गोला के 1 साल के हो जाने के मौके पर ग्रैंड बर्थडे पार्टी का आयोजन किया था। कई अन्य टीवी स्टार्स के साथ-साथ माही और उनके बच्चे भी इस मौके पर पहुंचे थे। हालांकि, इस दौरान माही ने किस तरह से अपनी बेटी तारा को तैयार किया था इस पर लोग सवाल कर रहे हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का थोड़ा मेकअप किया था और इसी वजह से लोग माही को सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए दिखाई दिए।

इतना ही नहीं लोगों ने माही पर इस चीज को लेकर भी सवाल उठाया कि वह क्यों इस पार्टी में शामिल हुई क्योंकि कुछ वक्त पहले ही उन्हें कोविड-19 हुआ था। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि वह कुछ दिन पहले ही इसके लिए नेगेटिव आई हैं और अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

हालांकि, ट्रोलर्स क्यों न आप कमेंट करने से पहले अपनी रिसर्च कर लें? यह पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया हो। उन्होंने इससे पहले अपने फोस्टर किड्स खुशी और राजीव को निगलेक्ट करने के लिए भी ट्रोल किया गया था। यह अच्छा नहीं होगा अगर ये ट्रोलर्स अपनी जिंदगी पर ध्यान दें और सेलेब्स को सिखाना बंद कर दें कि उन्हें कैसे रहना चाहिए।

Read More From एंटरटेनमेंट