हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस दिन सभी लोग देवो के देव महादेव से अपने लिए प्रार्थना करते है, और अपनी श्रद्धानुसार भगवान पर फल फूल और बेलपत्र चढ़ाते है। कहते हैं जो भी व्यक्ति महाशिवरात्रि के दिन सच्चे मन और पूरी श्रद्धा से भोलेनाथ की पूजा अर्चना करता है उसे मनचाहा फल मिलता है। इस मौके को आप भी अपने हाथ से जाने न दें, भोले भंडारी को अलग अपने अंदाज़ में खुश करें, और दें शायराना अंदाज़ (Mahashivratri Shayari in Hindi 2022) में महाशिवरात्रि की बधाई। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाओं और शायरी से करें दिन की शुरुआत।
- शिव की भक्ति से, शिव की शक्ति से खुशियों की बहार मिले भोले की कृपा से आप सब यारों को जिंदगी में प्यार मिले
पी के भांग ज़मा लो रंग जिन्दगी बीते खुशियों के संग लेकर नाम शिव भोले का दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग।आपके सभी परिजनों को शुभ महाशिवरात्रि। - भोले आयें आपके द्वार भर दें जीवन में खुशियों की बहार। ना रहे जीवन में कोई भी दुःख हर ओर फ़ैल जाये सुख ही सुख। Mahashivratri ki Hardik Shubhkamnaye!
- हर जगह शिव है,है वर्तमान शिव, और भविष्य भी शिव हैं ! आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
- सारा जहाँ है जिसकी शरण में,नमन है उस शिव जी के चरण में, बने उस शिवजी के चरणों की धूल।आओ मिल कर चढ़ाये हम भोले को फूल।
- शिव के चरणों में माथा झुकाने दो, भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो।
- शिव की भक्ति से नूर मिलता है सबके दिलों को सुकून मिलता है। जो भी लेता है दिल से भोले का नाम उसे कुछ कुछ जरूर मिलता है……Happy Mahashivratri
- शिव की लीला का गुणगान करें, आओ शिव की रात्रि में शिव का बखान करें तो बोलो हर हर महादेव।
- मेरे महादेव तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ, तुम्हारे बिना मैं शायद कुछ भी नहीं। हमेशा मेरा साथ निभाना सदैव मुझे राह दिखाना। महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई !
- शिव कैलाशों के वासी,धौली धारों के राजा, शंकर तुम हो संकट हरना। हर हर महादेव !
- सबसे बड़ा दरबारी, संकट हरना, सृष्टि का दीनदयाल वो है मेरा भोला भंडारी।
- दुखहर्ता सुखकर्ता सृष्टि रचयिता भगवान शंकर को बारंबार नमन सबका। हैप्पी महाशिवरात्रि !!
- चल रहा हूँ धूप में तो महादेव तेरी छाया है,शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है। Happy Mahashivratri
- गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा, हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महादेव का नारा…..!!
- आपके द्वार आये खुशियां हज़ार ये महशिवरात्रि आपके जीवन में लाये खुशियां अपार। आपके सभी परिजनों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!
- मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं,लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं, पर असल में तो भोले मेरा सारा काम बनाता है। जय भोलेनाथ!!
- मस्तक सोहे चन्द्रमा, गंग जटा के बीच,श्रद्धा से शिवलिंग को, निर्मल जल मन से सीच। तो बोलो हर हर महादेव !!
- नीला जिनका कंठ,मधुर वाणी बोले जिनके होने से हर काज पूरन होये ऐसे है मेरे भोले। महादेव की जय !!
- भोले ही है सबके भाग्य का विधाता, जब सब हाथ छोड़ जाते है तब भोले ही है साथ निभाता। हर हर महादेव !!
- शव हूँ मैं भी शिव बिना,शव में शिव का वास, शिव मेरे आराध्य हैं, मैं हूँ शिव का दास। महादेव महादेव!!
- हाथों की लखीरों से ज्यादा महदेव के फैसले पर यकीन है, वो जब जो करेंगे बहुत अच्छा करेंगे। हर हर महादेव!!
महाशिवरात्रि का पर्व हिन्दू धर्म में बहुत महत्व रखता है, इस दिन पूरे विधि विधान से शिवायलयों पर भगवान भोलेशंकर का रूद्राभिषेक कर भांग,बेल,धतूरा और पुष्प अर्पित किये जाते है। इस पर्व को आप भी अपने परिवार और जानने वालों के साथ ख़ुशी से मनाएं और सबके साथ महाशिवरात्रि शायरी 2022 (Mahashivratri Shayari in Hindi) शेयर करें। उम्मीद है इस पोस्ट में दी गयी महाशिवरात्रि शायरियां आपको पसंद आयी होगी।
ये भी पढ़ें :
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
Ram Navami Wishes in Hindi
महाशिवरात्रि पर परिजनों भेजें महाकाल स्टेटस और महाकाल शायरी – Mahakal Status in Hindi
क्या आप जानते हैं भगवान शिव से जुड़ी ये 10 गुप्त बातें
महाशिवरात्रीच्या शुभेच्छा मराठी
भगवान शिव के इन मंत्रों से इस महाशिवरात्रि में लें शिव का आशीर्वाद
Mahashivratri in Hindi – महाशिवरात्रि का महत्व, रुद्राभिषेक और पूजा विधि की जानकारी
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag