एंटरटेनमेंट

#वायरल वीडियोः धक-धक गर्ल माधुरी ने किया देसी बॉय जॉन अब्राहम के साथ रोमांटिक डांस

Richa Kulshrestha  |  Aug 22, 2018
#वायरल वीडियोः धक-धक गर्ल माधुरी ने किया देसी बॉय जॉन अब्राहम के साथ रोमांटिक डांस

बॉलीवुड में ‘धक-धक’ गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित की खूबसूरती और डांस के आज भी लाखों लोग दीवाने हैं। माधुरी दीक्षित की फिल्म बेटा के इस गीत की सफलता के बाद से ही उनका नाम ‘धक-धक गर्ल’ पड़ गया था। माधुरी फिलहाल टीवी के डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ में जज की भूमिका अदा कर रही हैं।

मस्त और रोमांटिक डांस

अभी पिछले दिनों बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम अपनी रिलीज़ हुई फिल्म सत्यमेव जयते के प्रमोशन के लिए रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ के सेट पर पहुंचे, जहां दर्शकों की मांग पर धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और देसी बॉय जॉन अब्राहम ने लोगों के लिए माधुरी की फिल्म बेटा का धक- धक करने लगा…. पर इतना मस्त और रोमांटिक डांस किया जो दर्शकों को बहुत पसंद आया और इस डांस पर खूब सीटियां बजीं। आप भी देखिये –

तेजी से हुआ वायरल

जॉन अब्राहम और माधुरी दीक्षित का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि टीवी के इस डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ को माधुरी के साथ शशांक खेतान और तुषार कालिया जज कर रहे हैं। दरअसल शो में बैठे फैंस ने बॉलीवुड के इन दोनों कलाकारों को एकसाथ रोमांस और डांस करने की मांग की थी जिसके बाद उन्‍होंने अपने डांस परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया।

धक-धक करने लगा..

यह गाना साल 1992 में रिलीज हुई फिल्‍म ‘बेटा’ का सबसे चर्चित गाना है. इस गाने में माधुरी के साथ हीरो के रूप में अनिल कपूर थे। उस वक्त यह गाना इतना पॉपुलर हुआ था कि माधुरी का नाम ही ‘धक धक गर्ल’ पड़ गया था। अब माधुरी और जॉन अब्राहम का यह धक-धक डांस देखकर फैंस उनके फिर से दीवाने हो गये हैं।

अक्षय कुमार के साथ भी किया था डांस

इससे कुछ ही दिनों पहले माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ भी बॉलीवुड के एक रोमांटिक गाने पर डांस किया था। अक्षय भी अपनी फिल्म गोल्ड के प्रमोशन के लिए डांस दीवाने के सेट पर पहुंचे थे।

इन्हें भी देखें –

प्यार की धुन : कपल डांस के लिए 10 नये रोमांटिक बॉलीवुड गीत

डांस बार में क्यों नाचना चाहती थी राखी सावंत, क्यों कराई उन्होंने सर्जरी

सोनम के टॉप 15 रोमांटिक बॉलीवुड गाने, जो उनकी शादी के संगीत के लिए रहेंगे हिट

श्रीदेवी के करियर की टॉप 10 हिंदी फिल्में जिन्होंने उन्हें सुपरस्टार बनाया

Read More From एंटरटेनमेंट