सर्दियों का मौसम चल रहा है और अगर आप गर्मागर्म कॉफी और रोमांस के इस मौसम में फैशनेबल दिखना चाहती हैं, तो यह तैयारी करने का समय है। बहुत से लोगों को ये गलतफहमी है कि सर्दियों के मौसम में स्वेटर, मोजे और टोपी पहनकर लुक खराब हो जाता है। लेकिन सच्चाई तो ये है कि विंटर्स में और भी ज्यादा स्टाइलिश दिख सकती हैं। अगर आप इस सर्दी में फैशन के मामले में सभी को पछाड़ना चाहती हैं, तो आइए कुछ स्टाइलिंग टिप्स पर एक नज़र डालते हैं।
सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के फैशन टिप्स look smart and fashionable winter fashion tips in hindi
फर वाले वियर्स
गर्मी में फर के कपड़े पहनने की भी आप सोच नहीं सकते। लेकिन सर्दियों में आपको इन बेहद फैशनेबल कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करने का मौका मिल सकता है। आप फर वाला कोट और जैकेट चुन सकते हैं। यदि आप इन विकल्पों को नहीं चाहते हैं, तो आप अपने लिए सिंपल सा फर वाला स्कार्फ अपने गले में डाल कर स्टाइलिश लुक पा सकते हैं।
लॉन्ग कोट पहनें
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप सर्दियों में कौन सी आउटफिट कैरी कर रहे हैं, अगर आप उस पर एक एलिगेंट सा लॉन्ग कोट पहन रहे हैं तो यह ज्यादा ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखाई देगा। आप अपनी पर्सनैलिटी के हिसाब से सॉलिड कलर या फ्लोरल या लेपर्ड प्रिंट का लॉन्ग कोट चुन सकती हैं। यह स्टाइलिंग के लिए एक बढ़िया विकल्प है, और आपको सर्दी की ठंड से भी बचाएगा।
रेनबो स्वेटर का ऑप्शन जरूर रखें
मनचाहा और कैजुअल लुक पाने के लिए स्वेटर सबसे लोकप्रिय और स्टाइलिश विकल्प है। सर्दियों में सालसा स्वेटर पहनने से ऐसा महसूस होता है जैसे आप अपने चाहने वाले की बाहों में हैं। इसके लिए रेनबो कलर वाला स्वेटर जरूर अपने फैशन वॉर्डरोब में रखें। कहीं घूमने का प्लान हो या फिर कोई गेट-टू-गेदर आप डेनिम के साथ रेनबो स्वेटर कैरी कर सकते हैं।
फॉर्मल और फैब
काम के लिए बाहर जाना चाहते हैं या दोस्तों या परिवार के साथ घूमना चाहते हैं, टाइट कोट, स्वेटर, टॉप और ट्राउजर का ऑप्शन आपको कभी निराश नहीं करेगा। अगर आपको फॉर्मल कपड़े पसंद हैं तो इसे जरूर चुनें। लाल, गुलाबी या पीला जैसे गहरे रंग आपके व्यक्तित्व को निखार सकते हैं, लेकिन सादा सफेद या काले रंग का भी कॉम्बीनेशन अच्छा लगेगा।
लेदर जैकेट और डेनिम
लेदर जैकेट का ऑप्शन एवरग्रीन है। ये आपके लुक को और भी इलास्टिक बनाती हैं। चाहे आप किसी पार्टी में जा रहे हों या रोड ट्रिप, ग्लैमरस लुक के लिए लेदर जैकेट एक बेहतरीन विकल्प है। साथ ही डेनिम इस जैकेट पर अच्छा लगेगा। इतना ही नहीं, आप डबल डेनिम (जीन्स और जैकेट) के बारे में भी सोच सकते हैं।
बूट्स है विंटर्स की पहली पसंद
सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए बूट्स हमेशा से बेस्ट चॉइस होते हैं। आकर्षक जूते न केवल आपके कपड़ों को अलग दिखाते हैं, बल्कि आपको आत्मविश्वास भी देते हैं। इस सर्दी में घुटने की लंबाई के जूते पर विचार करें और उनके ऊपर लॉन्ग स्कर्ट पहनें। इसके अलावा ट्रैंडी विंटर बूट्स में आप लॉन्ग, मिनी, मिड लेंथ, फ्रिंज और लेदर वाले बूट्स भी ट्राई करें।
Read More From Winter
PICS: प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, इन 9 एक्ट्रेसेस से लें विंटर जैकेट इंस्पीरेशन
Megha Sharma
ये है दुनिया की सबसे Expensive Shawl लेकिन भारत में है बैन, जानिए क्या है इसकी कीमत
Archana Chaturvedi