स्टार प्लस के हिट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक की भूमिका निभाने वाले मोहसिन खान इन दिनों काफी स्ट्रेस में हैं। वे इतने परेशान हैं कि उनके दिमाग में आत्महत्या करने तक का ख्याल आ सकता है! अगर आप सोच रहे हैं कि वे रियल लाइफ में ऐसा कोई कदम उठाने के बारे में सोच रहे हैं तो ज़रा ठहर जाइए।
शो में आएगा ज़बर्दस्त ट्विस्ट
टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा (हिना खान) और नैतिक सिंघानिया (करण मेहरा) की प्यार भरी कहानी दिखाने के बाद दो साल से ट्रैक का पूरा फोकस उनके बच्चों पर है। इस चर्चित शो में अब नायरा (शिवांगी जोशी) और कार्तिक गोयनका (मोहसिन खान) की ज़िंदगी में चल रहे उतार-चढ़ाव दिखाए जा रहे हैं। फिलहाल शो की कहानी को 2 साल आगे बढ़ा दिया गया है और नायरा व कार्तिक मुंबई में एक ही अपार्टमेंट में रहते हुए भी अलग-अलग रह रहे हैं। मगर अब इस ट्रैक में एक ज़बर्दस्त ट्विस्ट आने वाला है।
कार्तिक का सुसाइड अटेंप्ट
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक की भूमिका निभाने वाले मोहसिन खान अपनी बीवी नायरा (शिवांगी जोशी) के पैर में लगी चोट देखकर परेशान हैं। भले ही दोनों अलग रह रहे हैं पर अब भी उनके दिलों में एक-दूसरे के लिए प्यार बहुत है। ऐसे में जब कार्तिक को पता चलता है कि नायरा के पैर में कोई गंभीर चोट लगी थी तो वह उसके बारे में जानने के लिए परेशान हो उठता है। शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कार्तिक को नायरा के एक्सीडेंट के बारे में पता चल जाता है, जिससे दुखी होकर वह सुसाइड अटेंप्ट करेगा।
फिर आ सकते हैं दोनों करीब
कार्तिक (मोहसिन खान) और नायरा (शिवांगी जोशी) के परिजन इन दोनों को करीब लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। वे किसी न किसी बहाने से इन्हें साथ में वक्त बिताने के मौके दे रहे हैं। नायरा का एक्सीडेंट कार्तिक के परिवार के कारण हुआ था, यह जानकर कार्तिक का दुखी होना लाज़िमी है। हो सकता है कि उसको इस डिप्रेशन से निकालने में नायरा ही उसकी मदद करे और ऐसे में दोनों फिर से एक-दूसरे के करीब आ जाएं। फिलहाल दोनों मुंबई के इंपीरियल कॉलेज में हैं और पति-पत्नी न होकर टीचर और स्टूडेंट की भूमिका निभा रहे हैं।
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की ऐसी ही चटपट और झटपट खबरें जानने के लिए बने रहिएगा हमारे साथ।
ये भी पढ़ें :
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की नायरा बनीं बसंती! देखें वायरल वीडियो
बोल्ड फोटोशूट में बदले टीवी स्टार हिना खान के तेवर
कविश मेहरा भी हैं स्टार किड तैमूर की तरह हिट
टीवी शो के ये सेलिब्रिटी कपल असल में भी कर रहे हैं एक-दूसरे को डेट!
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma