फैशन

Diwali Fashion: दिवाली लुक नहीं कर पाई हैं प्लान, तो मिक्स मैच करके रिक्रिएट करें अपना लुक

Garima Anurag  |  Nov 10, 2023
Diwali Fashion: दिवाली लुक नहीं कर पाई हैं प्लान, तो मिक्स मैच करके रिक्रिएट करें अपना लुक

अगर आप दिवाली के लिए अब तक अपना लुक नहीं कर पाई हैं प्लान तो अपसेट होने की जरूरत नहीं है। अपने वॉर्डरोब को ध्यान से देखें और जो भी फेस्टिव आउटफिट आपके पास हैं उन्हें ही फिर से मिक्स मैच करके स्टाइल करें। सच मानिए आउटफिट रिपीट करना जितना कूल है, मिक्स मैच करना उतना ही क्रिएटिव होता है। हमारे यहां बताए आइडियाज आपका काम कुछ आसान कर देंगे। 

1. ढूंढे चमक धमक

Image Download- Instagram

दिवाली का समय चमक धमक वाला होता है और इस समय शाइनी, ग्लिट्ज और शिमर से भरपूर आउटफिट्स खूब ट्रेंड में रहते हैं। तो दिवाली गेटटुगेदर में अगर आप सीक्विन, स्टोन या पर्ल एम्बेलिश्ड आउटफिट पहनने का मूड बना रही हैं तो बस दो बार सोचने की जरूरत नहीं है। वॉर्डरोब में मौजूद गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज, जो भी मेटैलिक लुक आपके पास है उसे करें शर्ट, स्कर्ट या ट्राउजर से साथ मिक्स मैच करके अपना लुक क्रिएट कर सकती हैं। दिवाली पार्टी में खूबसूरत कढ़ाई वाला गाउन या चमचमाती शर्ट और स्कर्ट का कॉम्बिनेशन पहनकर सबसे अलग दिख सकती हैं।

2. ट्राई करें सस्टेनेबल फैशन

Image Download- Instagram

दिवाली पर हर साल जिस तरह से प्रदूषण की समस्या आती है, इको फ्रेंडली दिवाली, सस्टेनेबिलिटी की अहमियत बढ़ी है। अगर आप वेस्टर्न स्टाइल में कपड़े पहन रहे हैं, तो हेम्प, बांस या ऑर्गेनिक कपास जैसे एनवायरमेंट फ्रेंडली कपड़े चुनें।

अगर आप कंगना रनौत की तरह साड़ी पहन रही हैं तो खादी की साड़ी पहन सकती हैं। इस तरह के कपड़े एनवायरमेंट के लिए तो अच्छे है ही, बल्कि इनसे बने ब्लाउज और स्कर्ट काफी एलीगेंट दिखते हैं।

3. प्लाजो पैंट्स विद एम्बेलिश्ड ट्यूनिक

प्लाजो पैंट पार्टी या फेस्टिव आउटफिट के लिए एक बढ़िया विकल्प है क्योंकि ये फैशनेबल और आरामदायक हैं। इन्हें ब्राइट कढ़ाईदार या एम्बेलिश्ड ट्यूनिक के साथ मैच करें।

4. स्टैंड आउट दिखने के लिए स्टाइल करें पैंटसूट 

अगर आप दिवाली पर एथनिक लुक से हटकर कुछ और पहनना चाहती हैं तो ब्राइट कलर्स में पैंटसूट स्टाइल कर सकती हैं। इन्हें आप किसी स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

5. वेलवेट, सैटिन को करें रिक्रिएट

क्योंकि इस समय मौसम में हल्की ठंडक होती है तो आप इस मौसम में वेलवेट कुर्ती, वेलवेट को-ऑर्ड, वेलवेट साड़ी या वेलवेट लहंगा आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। अगर आपके ड्रेस में हल्का काम हो तो आप इसे किसी स्टेटमेंट जूलरी के साथ भी स्टाइल कर सकते हैं।

6. मेटैलिक के साथ करें फन

अगर आपके पास ब्रोकेड में सिल्वर, गोल्डन या ब्रॉन्ज बालाउज हो तो इन्हें आप सॉलिड कलर की साड़ी या स्कर्ट के साथ मिक्स मैच कर सकती हैं। इसी तरह इन टोन्स में कुर्ती. ट्राउजर या सिंपल स्कर्ट भी इस सीजन रिक्रिएट किए  जा सकते हैं। 

Read More From फैशन