एंटरटेनमेंट

‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता ने बिकिनी पहनकर मचाई इंटरनेट पर सनसनी, वायरल हुईं तस्वीरें

Supriya Srivastava  |  May 29, 2019
‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता ने बिकिनी पहनकर मचाई इंटरनेट पर सनसनी, वायरल हुईं तस्वीरें

जी टीवी पर आने वाला सीरियल “कुंडली भाग्य” अपने शुरुआती दिनों से ही टीआरपी चार्ट में टॉप 10 की लिस्ट में बना हुआ है। इस सीरियल का अहम किरदार है प्रीता, जिसे एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या निभाती हैं। अपने इस किरदार की बदौलत श्रद्धा घर- घर में काफी पसंद की जाती हैं। मगर हम आपको बता दें कि सीरियल में सूट और साड़ी पहन कर रहने वाली सीधी- साधी प्रीता असल ज़िंदगी में काफी हाॅट और सेक्सी हैं। हाल ही में श्रद्धा आर्या ने अपनी एक बिकिनी पिक्चर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है।

सी ब्लू बिकिनी में ढाया कहर

“कुंडली भाग्य” की प्रीता यानि श्रद्धा आर्या के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नज़र डालेंगे तो आपको उनकी कई हॉट पिक्चर्स देखने को मिल जाएंगी। दिन- रात सीरियल की शूटिंग में व्यस्त रहने वाली श्रद्धा आर्या को जब भी समय मिलता है, वे उसका सही इस्तेमाल करना बिलकुल नहीं भूलतीं। हाल ही में शूटिंग से छुट्टी वाले दिन समय निकालकर श्रद्धा आर्या ने सी ब्लू बिकिनी में अपनी एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर को शेयर करते हुए श्रद्धा ने लिखा, “ऑफ डे” यानि छुट्टी वाला दिन।

इससे कुछ दिन पहले भी श्रद्धा ग्रीन बिकिनी में अपनी एक तस्वीर शेयर कर चुकी हैं। इस तस्वीर में वे पूल के बाहर आती हुई नज़र आ रही हैं।

देखिए श्रद्धा आर्या की कुछ और बिकिनी तस्वीरें, जिनमें वे काफी हॉट एंड सेक्सी लग रही हैं…

वाॅटर बेबी हैं श्रद्धा आर्या

श्रद्धा आर्या की तस्वीरें और वीडियो देखकर इस बात का अंदाज़ा आसानी से लगाया जा सकता है कि वे एक वॉटर बेबी हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्हें अक्सर पूल या फिर बीच पर मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। कुछ दिनों पहले मालदीव्स पहुंची श्रद्धा ने ब्लैक स्विम सूट में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिन्हें उनके फैन्स ने काफी पसंद किया था।

अब तक कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं श्रद्धा

बात करें श्रद्धा आर्या के अब तक के करियर की तो उन्होंने ज़ी टीवी पर आने वाले रियलिटी शो “इंडियाज़ बेस्ट सुपरस्टार्स की खोज” से बतौर कंटेस्टेंट छोटे पर्दे पर अपनी शुरुआत की थी। उसके बाद वे “मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की”, “तुम्हारी पाखी”, “ड्रीम गर्ल” और “कसम तेरे प्यार की” जैसे सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं। इसके अलावा श्रद्धा कई हिन्दी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और पंजाबी फिल्मों में भी काम करती रहती हैं।   

 

इमेज सोर्सः Instagram

(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।)

… अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।

ये भी पढ़ें-   

Read More From एंटरटेनमेंट