Ayurveda

क्या होता है कुमकुमादि तैलम (Kumkumadi Tailam)? जानिए इसके ब्यूटी बेनिफिट्स

Archana Chaturvedi  |  Oct 5, 2020
क्या होता है कुमकुमादि तैलम (Kumkumadi Tailam)? जानिए इसके ब्यूटी बेनिफिट्स

आजकल की लाइफस्टाइल का असर हमारी स्किन पर भी साफ दिखाई देता है। समय से पहले एजिंग का दिखना, पॉल्युशन की वजह से चेहरे की रंगत का असामान होना व स्किन से जुड़ी ऐसी ही अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इनसे निजात पाने के लिए हम तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स व घरेलू उपाय आजमाते तो हैं लेकिन हमें मनचाहा नतीजा नहीं मिलता है। लेकिन चरक और सुश्रुत जैसे महान भारतीय वैद्यों ने त्वचा की देखभाल से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए कई आसान उपाय बताए हैं। उन्हीं में से एक है आयुर्वेद का नायाब तोहफा जिसे कुमकुमादि तैलम या कुंकंमादि तेल (Kumkumadi Face Oil Benefits) के रूप में जाना जाता है। भारत के केरल राज्य में पारंपरिक औषधियों में इस तेल का इस्तेमाल चेहरे की रंगत निखारने व त्वचा संबंधी अन्य समस्यों को खत्म करने के लिए किया जाता है। 

क्या है कुमकुमादि तैलम What Is Kumkumadi Tailam?

आयुर्वेद के कई ग्रंथों में कुमकुमादि तैमल (Kumkumadi Tailam) का वर्णन किया गया है। दरअसल, यह एक आयुर्वेदिक औषधि है जो त्वचा से जुड़ी तमाम समस्याओं जैसे मुंहासे, झाईं, दाग-धब्बे, ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स को दूर कर त्वचा को अंदर से निखारती है। कुमकुमादि यानि कि कुमकुम का अर्थ होता है केसर, जो कि इस तेल में इस्तेमाल होने वाली दिव्य औषिध है। केसर को मिलाकर 25 अनमोल जड़ी बूटियों से तैयार होता है कुमकुमादि तैलम। इस तेल का उपयोग हजारों साल से मसाज, पंचकर्म और नस्य में किया जाता रहा है। आजकल कई ब्यूटी ब्रांड्स इसे फेस ऑयल के तौर पर बना रहे हैं। 

https://hindi.popxo.com/article/face-oil-vs-cream-in-hindi

फेस ऑयल कुमकुमादि तैलम के फायदे Kumkumadi Face Oil Benefits in HIndi

कुमकुमादि तैलम (Kumkumadi Tailam) के उपयोग से चेहरे की चमक, रंगत बरकरार रहती है, यह तेल पूरी तरह से आयुर्वेदिक है। इसमें मिला हुई नारियल तेल और बकरी के दूध जैसी औषधियां स्किन को कई फायदे पहुंचाती हैं। तो आइए जानते हैं फेस ऑयल कुमकुमादि तैलम के फायदे (Kumkumadi Face Oil Benefits in HIndi) के बारे में – 

https://hindi.popxo.com/article/best-lipstick-shades-for-indian-skin-tone-in-hindi

Read More From Ayurveda