Eye Make Up

कंफ्यूजन भगाएं जाने काजल, kohl, आईलाइनर में अंतर – Difference Between Kajal, Kohl and Eyeliner

POPxo Hindi  |  Jun 6, 2019
कंफ्यूजन भगाएं जाने काजल, kohl, आईलाइनर में अंतर – Difference Between Kajal, Kohl and Eyeliner

शायद आपको अपनी आंखों के मेकअप में experiment करना अच्छा लगता होगा या हो सकता है आप सिर्फ eyeliner लगाकर ही बाहर जाना पसंद करती हों लेकिन एक बात तो ज़रूर होगी कि आपने अब तक न जाने कितने काजल, kohl पेंसिल और eyeliner ट्राय किए होंगें। ये भी हो सकता है कि अब तक इन्हीं में से कोई आपका फेवरेट eye makeup product भी बन गया हो। इस वक्त आंखों के इतने मेकअप प्रोडक्ट बाजार में मौजूद हैं कि शायद अब तक आप ट्राय करने के phase से ही बाहर नहीं निकल पाईं होंगी। इसमें आपका भी कोई कसूर नहीं…काजल, kohl, eyeliner में इतनी सारी समानताएं हैं कि कभी-कभी हम confuse हो जाते हैं कि क्या लें और क्या न लें। इसलिए हम लाए हैं आपके लिए इसका solution…हम बताते हैं कि दरअसल काजल, eyeliner और kohl पेंसिल में क्या difference है (Difference Between Kajal and Eyeliner) और आपको कब क्या कैसे लगाना चाहिए।

जानिए काजल, कोल और आईलाइनर में अंतर – Difference Between Kajal, Kohl and Eyeliner

काजल- यह प्राकृतिक चीज़ों से बना ऐसा प्रोडक्ट है जो काजल और आईलाइनर, दोनों का काम भी कर सकता है। नेचुरल चीजों से बनने की वजह से ये आंखों के लिए अच्छा होता है और आंखों को मेकअप से होने वाले इन्फेक्शन से बचाता है। हालांकि काजल लगाना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि नेचुरल काजल आसानी से आंखों में फैल सकता है। कोल (kohl) पेंसिल- यह सिर्फ पाउडर, वैक्स और artificial रंग से बनी होती है। इनमें काजल जैसी खूबी होती है लेकिन लगाने में यह कम messy होती है और आसानी से लगाई जा सकती है। आईलाइनर- यह लिक्विड, gel और पेंसिल, हर form में बाजार में मिलते हैं। काजल के मुकाबले ये आंखों के लिए ज्यादा नुकसानदायक हो सकते हैं क्योंकि आमतौर पर आईलाइनर नेचुरल चीजों से नहीं बनते बल्कि इनमें केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। kohl और काजल की तरह इनका texture सॉफ्ट और सिल्की नहीं होता। आईलाइनर आमतौर पर एक खुरदुरापन लिए होते हैं।

क्या है बेहतर

आप सोच रही होंगी कि इस तरह तो काजल आंखों के मेकअप के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है लेकिन ऐसा भी नहीं है। काजल कईं घंटों तक या कुछ दिनों तक भी आंखों पर लगा रह सकता है लेकिन आसानी से फैल जाने के कारण इसे लगाना मुश्किल होता है। काजल आंखों में नीचे की ओर लगाया जाता है और फैलने पर इसे ठीक करने के लिए आपको अच्छा-खासा वक्त चाहिए। वहीं kohl पेंसिल से आंखों का मेकअप काफी आसान होता है क्योंकि ये बहुत smooth होती है और आसानी से आंखों पर लगाई जा सकती है। हालांकि लगाते हुए kohl पेंसिल के फैलने का भी थोडा खतरा होता है। आईलाइनर आंखों को cat eye लुक देने के लिए एकदम परफेक्ट होता है। आईलाइनर से आप easily अपनी आंखों को ड्रामेटिक लुक दे सकती हैं। इसलिए अगर आप जल्दी में हैं तो आईलाइनर आपके लिए बेहतर ऑप्शन है

रोज़ाना के लिए चुनें अपना आई मेकअप – Everyday Eye Makeup

रोज़ाना दिन के समय आपको आंखों पर ज्यादा मेकअप लगाने की जरुरत नहीं पड़ती। ऐसे में आप काजल का इस्तेमाल कर सकती हैं। आमतौर पर जब हम काजल की बात करते हैं तो वह कोल पेंसिल ही है जिसे हम आंखों के निचले हिस्से पर लगाते हैं। दरअसल दोनों में फ़र्क यही है कि काजल आसानी से फैल सकता है जबकि कोल पेंसिल लगाने में आसान होती है। हमारी राय – एक काली कोल पेंसिल Maybelline Colossal Kajal एक आसान मेकअप के लिए परफेक्ट है। अगर आपको अपनी आंखों का ऊपरी हिस्सा हाईलाइट करना पसंद है तो आप gel लाइनर ही choose करें जो ज्यादा thick ना हो। एक बार Maybelline Eye Studio Lasting Drama Gel Eyeliner – Black ट्राय करके देखें।

 

ये भी पढ़ें : जानें आई मेकअप से जुड़ी सभी जानकारियां

किसी खास आई लुक के लिए – Eye Makeup Ideas

अगर आप आंखों को फंकी और ड्रामेटिक लुक देना चाहती हैं तो liquid आईलाइनर आपके लिए बेस्ट है। हो सकता है आपको शुरू-शुरू में ये लगाना भी मुश्किल लगे लेकिन यकीन मानिए कुछ ही दिनों में आप इसमें भी परफेक्ट हो जाएंगी। अगर आपको लगता है कि आप बहुत परफेक्टली आईलाइनर नहीं लगा पाएंगी तो कोल पेंसिल आपके लिए ही बनी है। लेकिन याद रखना कि कोल पेंसिल आपको वो ड्रामेटिक लुक नहीं दे पाएगी जो आप चाहती हैं। हमारी राय – liquid eyeliner like NYX Studio Liquid Liner किसी रात की पार्टी में ट्राय कीजिए…लोगों की नज़रें आप से हट नहीं पाएगी।
 

उन खास स्मोकी आईज के लिए – Smokey Eye Makeup

अगर आपको अपनी आंखों को गहरा काला स्मोकी लुक देना है तो फिर आईलाइनर भूल जाइए। आपको चाहिए velvety kajal eyeliner या kohl pencil जिसे आप अपनी उंगलियों से आंखों पर उसी तरह फैलाकर लगा सकती हैं जैसा कि smoky eye लुक के लिए चाहिए होता है। 

 

हमारी राय – काजल आईलाइनर Colorbar Kajal या kohl pencil L’Oreal Paris Contour Kohl Pencil ट्राय कीजिए क्योंकि ये आपको देगी वहीं attractive eye लुक जिसे देखकर कोई भी आपसे बात किए बिना नहीं रह पाएगा।

 

 

Read More From Eye Make Up